TOC NEWS
जमशेदपुर । अमूमन एक साधारण परिवार का बिजली बिल कुछ सौ रुपये या कुछ हजार तक आता है। बात उद्योगों की करें तो यह बिल हजारों और लाखों का हो जाता है, लेकिन क्या आपने सुना है कि किसी व्यक्ति का बिजली का बिल 38 अरब रुपये आया है।
सुनकर ही खबर पर सवाल उठाने लगे ना....लेकिन ये बात हम यूं ही नहीं कह रहे, असल में झारखंड के जमशेदपुर में एक व्यक्ति के घर पिछले दिनों 38 अरब रुपये का बिजली का बिल आया । बिल बीआर गुहा नामक व्यक्ति के नाम पर है, जब 38 अरब रुपये बिजली का बिल आने पर गुहा इस बिल संबंधी जानकारी के लिए बिजली घर पहुंचे तो किसी ने उनकी मदद नहीं कि बल्कि बिल ना भरने के कारण उनके घर का कनेक्शन भी काट दिया।
सोशल मीडिया में बीआर गुहा के घर का बिजली बिल काफी वायरल हो रहा है। खुद गुहा कहते हैं कि ऐसा कैसे संभव है कि किसी के घर का बिल अरबों में आए, वो भी तब तब उनका मात्र 3 कमरों वाला एक घर हैं, जिसमें 3 पंखे 3 ट्यूबलाइट एक टीवी, फ्रीज और कुछ छोटा सामान ही बिजली से चलता हो। अब इन सब चीजों ने ऐसी कितनी यूनिट की खपत की है, जो बिल 38 अरब रुपये आया है।
इसे भी पढ़ें :- गूगल ने भारत में लांच किया ‘सर्च’ एप का नवीनतम अपडेट
इस पूरे मामले में गुहा का कहना है कि वह खुद एक मरीज है और ऐसी किसी स्थिति से निपटने के लिए सक्षम नहीं है, पत्नी का तो यह बिल देखकर ही बीपी शुगर बढ़ गया है। हालांकि गुहा के पड़ोसियों ने जब इस मामले में बिजली विभाग में जाकर शिकायत दी तब जाकर बिजली बिभाग ने उनकी शिकायत दर्ज की है, लेकिन इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी कि आखिर कैसे 38 अरब रुपये बिजली का बिल आ सकता है।
No comments:
Post a Comment