TOC NEWS
भोपाल । भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की भोपाल में मौजूदगी के बीच नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने शनिवार को करीब चार किलोमीटर लंबा पैदल मार्च किया। इसमें कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव, नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह सहित कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए। गौरतलब है कि शाह 20 अगस्त तक के लिए भोपाल में ही रुकेंगे। नेता प्रतिपक्ष ने इस दौरान उनसे मिलने के लिए समय मांगा था, लेकिन शाह ने मिलने से इंकार कर दिया।
अजय सिंह ने अपने निवास स्थान से पैदल मार्च शुरू किया। इस दौरान पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष अरुण यादव समेत पार्टी के बहुत से पदाधिकारी मौजूद थे। तकरीबन चार किलोमीटर की दूरी शांतिपूर्ण तरीके से लगभग डेढ़ घंटे में पूरी करते हुए मार्च रोशनपुरा पर जाकर समाप्त हुआ।
कांग्रेस ने आरोप लगाया कि प्रदेश हर दिन घोटाले सामने आ रह हैं। उधर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के यहां आने पर जश्न मनाया जा रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री और उनके मंत्रियों पर भी निशाना साधा।
नेता प्रतिपक्ष सिंह ने अपने इस मार्च के साथ प्रदेश के मंत्रियों और भाजपा संगठन के आला नेताओं के परिजन के खिलाफ एक आरोपपत्र भी जारी किया। सिंह ने कहा कि वे सिर्फ इसलिए प्रदेश सरकार और उनके दूतों के कारनामे शाह को बताना चाहते हैं, ताकि उनके इस दावे (भ्रष्टाचार न करेंगे और न करने देंगे) की असलियत सबके सामने आ सके।
No comments:
Post a Comment