TOC NEWS // 22 Aug. 2017
नमस्कार दोस्तों में हू जर्नालिस्ट रूपक शर्मा। हमारें द्वारा दी गई जानकारी आपकों धर्म,देशभक्ति और संस्कार के साथ मानवीय मूल्यों से आपकों जोडे रखती है। हमारा प्रयास है कि हमारी पोस्ट को पढ़कर आप ज्यादा से ज्यादा जानकारी हासिल करें और लाभान्वित हो।
दोस्तों मोबाईल चलता रहे इसके लिए अब ना तो पॉवर बैंक्स की जरूरत है ना ही अपने साथ बैटरी चार्जर्स साथ लेकर घूमना पडेगा। साथ ही इलेक्ट्रिक कनेक्शन से आजदी मिलेगी। बैटरी चार्जिंग की समस्या और तनाव से मुक्ति मिलेगी। फोन महिलाओं की सुरक्षा में अधिक कारगर रहेगा क्यूंकि कभी डिस्चार्ज नहीं होगा। अब तक वैज्ञानिक चार्जिंग का समय कम करने वाले इंस्टेंट चार्जर्स बना रहे थे। बैटरी पर शोध चल रहा था। कुछ वैज्ञानिक बैटरी के बिना चलने वाले यंत्रों पर काम कर रहे थे जिसके तहत माइक्रोवॉट पॉवर पर चलने वाले मोबाइल फोन की डिस्कवरी हुई और अब ये फोन अगले वर्ष मार्केट में पहुंच जाएंगे। अमेरिका के चार छात्रों ने अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ वॉशिंगटन में अपनी लैब में एक ऐसा फ ोन बनाया है जिसमें बैटरी ही नहीं है क्योंकि ये फोन बिना बैटरी के चलता है।
ऐसे करेगा काम
बैटरी की बजाय ये फोन आसपास के रेडियो सिगनल से एनर्जी लेता है या सोलर एनर्जी से चलता है। ये रेडियो सिग्नल के जरिए बहुत ही कम पॉवर से चल जाता है जिसे रेडियो फ्रीक्वेंसी या आरएफ वेव्स कहते हैं। टीवी स्टेशन और सेलफोन टॉवर भी रेडियो तरंगे छोड़ते हैं। ये फोन उन्ही तरंगो से माइक्रोवॉट एनर्जी लेकर प्रिंटेड सर्किट्स को चला लेता है।
दोस्तों में समझता हू कि हमारें द्वारा दी गई जानकारी आपका मनोबल बढ़ाएगी। राष्ट्रीय एकता के साथ नैतिक कत्र्वय भी आपके साथ चलेगें एक नई ऊर्जा का संचार करना ही हमारा उद्देश्य है। यदि हमारी पोस्ट आपको अच्छी और पेरणादायक लगें तो कृपया करके इसे और लोगों तक पहुँचानें का प्रयास करें। आप हमें सुझाव भी दे सकते है,हम आपके सुझावों का स्वागत करते हुए अपनी त्रुटियों को सुधारने का प्रयास करेगें धन्यवाद
No comments:
Post a Comment