TOC NEWS
नईगढ़ी से कुमुद वर्मा // रिपोर्टर
रीवा. जिला के नईगढ़ी जनपद पंचायत में सीमा से अधिक चरम गति से भ्रष्टाचार बढ़ गया है कि यहां पर गरीबो की, हितग्राहियों की प्रोत्साहसन राशि शौचालय की राशि सरपंच व सचिव की सहमति से आहरित कर लिया गया है। ग्राम पंचायत पुरबा, नरैनी , ग्राम पंचायत सेनुया, ग्राम पंचायत पुरैनी ऐसी ही पंचायते बिल्कुल उदाहरण स्वरूप प्रस्तुत है।
कैसे एक गरीब को उसको सरकार के द्वारा दिया जाने बाला हितग्राहीमूलक योजनायों का लाभ कैसे मिल पायेगा? इस जनपद पंचायत में पदस्थ सीईओ संजय सिंह ग्राम पंचायत पुरबा के सरपंच श्रीमती सविता चतुर्वेदी व सचिव संगीता उरमलिया द्वारा समस्त पुरबा पंचायत की शौचालय की प्रोत्शाहन राशि डकार गए हितग्राहियो के मनरेगा राशि (मजदूरी की गई राशि) भी सरपंच व सचिव हड़प लिए इस पंचायत के अंतर्गत इतना अधिक हो रहा है कि जो आदमी मजदूरी करने योग्य नही है
उसका भी मॉस्टर रोल जो कि अत्यधिक बुजुर्ग है उम्र है लगभग 80 बर्ष उसका भी 100 दिवस से का मॉस्टर रोल तैयार किया गया और एक ही हितग्राही का नाम से मॉस्टर रोल जारी किया गया जो कि पंचायत में कोई भी कार्य मजदूरों के द्वारा नही किया गया समस्त कार्य मसिनो के द्वारा किया गया
इसके पूर्व में भी टाइम्स ऑफ क्राइम के रिपोर्टर ने आपने समाचार पत्र के माध्यम से शासन व प्रसासन को आगाह किया था लेकिन इन भष्ट्राचार के खबरों की खबर लेने वाला कोई न तो नेता, न बिधायक माननीय श्री गिरीस गौतम, न प्रदेश के मुखिया माननीय शिवराज सिंह चौहान, क्षेत्रीय सासंद जनार्दन मिश्रा जी और न ही राष्ट्र नायक माननीय नरेंद्र मोदी जी भी खबर नही ले सके।
जबकि शासन के मानसा के अनुरूप मौखिक मोबाइल नम्बरो पर सूचित किया गया फिर भी किसी ने गरीबो का उचित हक दिलाने का भरोसा नही दिला पाये।
No comments:
Post a Comment