JIO // Google Images |
TOC NEWS // 14 Aug. 2017
रिलायंस जियो का 4जी फीचर फोन 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कुछ लोगों को दिया जाएगा। जियो 4जी फीचर फोन की बीटा टेस्टिंग होनी है। इसी वजह से कंपनी ये फोन कुछ लोगों को देगी। ये लोग फोन का इस्तेमाल करेंगे और इनसे मिले सुझावों के मुताबिक कंपनी फोन में जरूरत पड़ने पर फेरबदल करेगी।
जियो के मुफ्त 4जी फोन का खास नंबर हर मुश्किल में देगा साथ, जानिए नई खूबियां
जियो फोन की प्री बुकिंग 24 अगस्त से शुरू होगी। हालांकि रिलायंस जियो की वेबसाइट पर आप खुद को रजिस्टर कर सकते हैं। इसके बाद 24 अगस्त को प्री बुकिंग शुरू होते ही आपको ईमेल पर इसका नोटिफिकेशन मिल जाएगा।
वहीं, कंपनी जिन लोगों को 15 अगस्त को फोन देगी, वह उसके ही कर्मचारी होंगे। कंपनी अपने कर्मचारियों के बीच ही यह फोन बांटेगी। इससे फोन से जुड़ी बातें बाहर नहीं जाएंगी और जरूरी बदलाव भी आसानी से किए जा सकेंगे।
जियो के फ्री 4जी फ़ोन के लिए प्री-बुकिंग स्टार्ट, कैसे करें रजिस्टर जानिये यहाँ
4जी फोन और इसकी खूबियां
अनेकता में एक की सोच के अनुरूप इसमें देशभर की 22 भाषाएं सपोर्ट करेगी।
यह फोन वॉयस कमांड पर भी चलेगा।
रिलायंस जियो ने दो करोड़ 4जी फीचर फोन का ऑर्डर दिया है।
इस फोन की पहली डिलिवरी इसी महीने मिलने की उम्मीद है।
कंपनी यह फोन उन यूजर्स तक पहुंचाना चाहती है, जो 2जी हैंडसेट का इस्तेमाल कर रहे हैं।
24 अगस्त से इस फोन की बुकिंग शुरू होगी।
वहीं, सितंबर से 4जी फीचर फोन की सेल शुरू हो सकती है।
फोन में 2.4 इंच की स्क्रीन होगी।
24 अगस्त नहीं, जियो 4जी फोन की बुकिंग आज से शुरू, जानिए पूरा सच
कयास ये भी
4जी फीचर फोन में 512 एमबी रैम और 4 जीबी इंटरनल मेमोरी भी हो सकती है।
माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से फोन की मेमोरी को बढ़ा भी सकेंगे।
2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और फ्रंट कैमरा वीजीए हो सकता है।
ब्लूटूथ, वाईफाई, एनएफसी और जीपीएस को सपोर्ट करेगा।
मायजियो, जियो टीवी, जियो सिनेमा और जियो म्यूजिक को भी सपोर्ट कर सकता है।
कंपनी का दावा
जियो ने 3 साल में देश का सबसे बड़ा 4जी नेटवर्क खड़ा कर दिया। अगले एक साल में 10 हजार जियो ऑफिस हम देशभर में बना देंगे। जियो अगले 12 महीने में 99% आबादी तक पहुंच जाएगा।
No comments:
Post a Comment