जिला मुख्यालय पर 24 से 26 अगस्त तक पुस्तक प्रदर्शनी का आयोजन
TOC NEWS // छिंदवाड़ा ( शहर ) : रिपोर्टर // प्रशांत सुब्बा
Mob. No. : 8720031368
छिन्दवाड़ा | 15 अगस्त-2017. कलेक्टर श्री जे.के.जैन के मार्गनिर्देशन में मिल बाँचे मध्यप्रदेश कार्यक्रम के अंतर्गत जिले की शत-प्रतिशत शालाओं में लगभग 11 हजार वालिन्टियर्स का पंजीयन कराया गया है तथा इस कार्यक्रम में छिन्दवाडा जिला प्रदेश में प्रथम स्थान पर है। यह कार्यक्रम आगामी 26 अगस्त को जिले की सभी शासकीय प्राथमिक और माध्यमिक शालाओं में आयोजित किया गया है जिससे प्राथमिक और माध्यमिक स्तर के विद्यार्थियों में भाषा के ज्ञान और उपयोग की सुदृढ़ता रहे एवं वे आगे की कक्षा में बेहतर प्रदर्शन कर सके। इसी संदर्भ में राष्ट्रीय पुस्तक न्यास के तत्वाधान में आगामी 24 से 26 अगस्त तक शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छिन्दवाडा के हाल में पुस्तक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है।
इस पुस्तक प्रदर्शनी में बच्चों एवं शिक्षकों के ज्ञानवर्धन के लिये अच्छी-अच्छी पुस्तके जैसे दिवा स्वप्न, स्वामी विवेकानंद, स्वामी दयानंद एवं अन्य उपयोगी पुस्तकें उपलब्ध रहेगी। जिले में “मिल बाँचे मध्यप्रदेश” कार्यक्रम के अंतर्गत पंजीकृत वालिन्टियर्स इन पुस्तकों को शालाओं में उपहार स्वरूप भेंट कर सकते है। इसी कड़ी में इस कार्यक्रम के प्रेरणा स्रोत कलेक्टर श्री जैन द्वारा एक हजार रूपये की ज्ञानवर्धक पुस्तकें शासकीय माध्यमिक शाला कुकड़ाजगत को उपहार स्वरूप दी गई है।
जिला शिक्षा केन्द्र के जिला परियोजना समन्वयक श्री साहू ने जिले के सभी वालिन्टियर्स और आम नागरिकों से बच्चों के ज्ञानवर्धन यज्ञ में अपनी आहुति देने की अपील की है। उन्होंने जिले के सभी शासकीय प्राथमिक/माध्यमिक शालाओं के एस.एम.सी. एवं प्रधानाध्यापकों से भी अनुरोध किया है कि बच्चों के लिये ज्ञानवर्धक पुस्तकें स्थानीय निधि से क्रय कर पुस्तकालय शाला में स्थापित करें। उन्होंने सभी विकासखंड स्रोत समन्वयकों को भी निर्देशित किया है कि वे शालाओं में बच्चों के ज्ञानवर्धन के लिये पुस्तकें क्रय कर पुस्तकालय स्थापित कराना सुनिश्चित करें।
No comments:
Post a Comment