TOC NEWS
लम्बी /मलोट (जटाना) : सत्ता पर काबिज कांग्रेस के नेता और वर्करों की धक्केशाही के चर्चे अभी से शिखर पर हैं। बेशक शाही हलका लंबी हो या कोई अौर, कांग्रेसियों का दबदबा इस कद्र कायम होना शुरू हो गया है कि यह दिन-दिहाड़े धक्केशाही करते नजर आ रहे हैं।
गांव रानीवाला के सरपंच मेजर सिंह व नबंरदार जसवीर सिंह ने बताया कि गांव असपालां का एक कांग्रेसी कस्सी में पाइप लगाकर पहले पानी चोरी करता था, जिस कारण उनके गांव के किसानों को कम पानी मिलता था और यह किसान अक्सर पानी की कमी के कारण परेशान थे।
मंगलवार रात गांव के कुछ किसानों ने कांग्रेस नेता की चोरी पकड़ ली जब ये बुधवार सुबह करीब 5 बजे अपनी पाइपें उतार रहा था। जिसके बाद उक्त नेता किसानों को पिस्तौल से डराने की कोशिश की। इस बीच गांव रानीवाला के किसानों और कथित व्यक्ति के बीच हाथापाई हो गई। इस दौरा गुस्साए लोगों ने इस व्यक्ति को नंगा करके पीटा और पुलिस हवाले कर दिया। पुलिस ने आरोपी को केस दर्ज कर लिया।
दोनों पक्षों पर मुकदमा दर्ज
पन्नीवाला पुलिस चौंकी इंचार्ज ए.एस.आई. गुरमीत सिंह ने बताया कि सबसे पहले गुरदित्त सिंह निवासी राणीवाला की शिकायत पर पुलिस ने अनार सिंह पुत्र गुज्जर सिंह निवासी असपालें और उसके हिस्सेदार पर नहरी पानी चोरी के दोषों के अंतर्गत धारा 430 अधीन मामला दर्ज कर लिया है और कथित दोषी को पुलिस ने काबू कर लिया है।
दूसरी तरफ पुलिस ने अनार सिंह पुत्र गुज्जर सिंह निवासी असपालों के बयानों अनुसार भेजा सिंह, प्रभ सिंह, गोरा सिंह, मिता, जगह, बख्शीश समेत 7-8 अज्ञात व्यक्तियों खिलाफ अगवा करने और मारपीट के अंतर्गत धारा 365,323,148,149, 506 अधीन मामला दर्ज कर लिया है।
No comments:
Post a Comment