Photo - intex.in
TOC NEWS // 8 Aug. 2017
जीओ के लगभग नि: शुल्क 4 जी VoLTE फोन के बाद, इंटेक्स रिलायंस जियो के साथ दौड़ में शामिल हो गया है। हाल ही में इंटेक्स ने अपने नवरत्न श्रृंखला के तहत इंटेक्स टर्बो + 4 जी नामक पहला 4 जी वोल्ट फोन लॉन्च किया। इस श्रृंखला में 4 जी VoLTE मॉडल और आठ 2 जी मॉडल शामिल हैं, जिनकी कीमत 700 रुपये से 1500 रुपये है।
इंटेक्स टर्बो + 4 जी की स्पेसिफिकेशन्स की बात करे तो, इसमें 2.4 इंच का QVGA डिस्प्ले है। इस फ़ोन मे एक ड्यूल कोर प्रोसेसर डाला गया है। डिवाइस में 512 MB रैम और इंटर्नल मेमोरी 4 जीबी उपलब्ध हैं। इसके अलावा, आप एक microSD कार्ड के माध्यम से स्टोरेज 32 जीबी तक बढ़ा सकते हैं। इंटेक्स डिवाइस कैओस ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है, और यह वही सिस्टम है जो कि जियो फोन मे उपयोग किया गया है। कैमरे के बारे मे देखे तो, इंटेक्स टर्बो + 4 जी में डिवाइस के पीछे के पैनल पर एक 2 एमपी कैमरा दिया गया है और सामने की तरफ से सेल्फी लेने के लिए वीजीए कैमरा दिया गया है। इसमें 2000 एमएएच की बैटरी है जोकि इस फ़ोन के लिए बहुत है।
तो अब बताइये क्या अब भी आप जिओ का Rs 1500 वाला ही फ़ोन लगे या फिरर ये इंटेक्स का टर्बो + 4G। आपको बता दे की इंटेक्स और जिओ के इन फ़ोन मे सभी चीज़े एक जैसी ही है। पर जिओ फ़ोन जिसकी कीमत Rs1500 है एक तरह से फ्री हो जायेगा 3 साल बाद पर ऐसा इंटेक्स एक Rs 700 वाले फ़ोन के साथ नहीं होगा। लेकिन आप जिओ फ़ोन में सिर्फ जिओ 4G की ही सिम उबयोग कर सकते है और इंटेक्स मे किसी की सिम उपयोग कर सकते है।
No comments:
Post a Comment