TOC NEWS
अहमदाबाद : देश के प्रमुख राजनीतिक दल भाजपा और कांग्रेस के लिए नाक का प्रश्न बन चुके गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे आने में अब केवल 48 घंटे ही शेष रह गये हैं. इस बीच राजनीतिक दलों के बीच आपसी आरोप-प्रत्यारोप का भी दौर शुरू हो गया है.
खासकर गुजरात चुनाव को लेकर राजनीतिक आरोपों का बाजार कुछ ज्यादा ही गर्म नजर आ रहा है. गुजरात चुनाव के नतीजों को लेकर कांग्रेस के घटक दल पाटीदार आंदोलन समिति के नेता हार्दिक पटेल ने भाजपा पर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में गड़बड़ी करने का आरोप लगाया है.
पाटीदार आरक्षण आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए ट्वीट किया है कि भाजपा चुनाव हार रही है, लेकिन वह शनिवार और रविवार की रात ईवीएम में बड़ी गड़बड़ी भी करने जा रही है. उन्होंने आगे लिखा है कि अगर भाजपा ईवीएम में गड़बड़ी नहीं करती है, तो वह 82 से अधिक सीट नहीं जीत पायेगी.
अपने दूसरे ट्वीट में हार्दिक ने यह भी लिखा है कि गुजरात में भाजपा की हार का मतलब पार्टी का पतन है, लेकिन ईवीएम में गड़बड़ी करके भाजपा गुजरात में चुनाव जीतेगी और हिमाचल प्रदेश का चुनाव हार जायेगी, ताकि कोई ईवीएम पर प्रश्न ना उठाये. हार्दिक ने कहा कि मुझे लगता है कि एग्जिट पोल गलत होंगे. अगर ईवीएम के साथ छेड़छाड़ नहीं होगी, तो भाजपा हार जायेगी. मुझे ईवीएम पर 100 फीसदी शक है.
हार्दिक ने सवाल उठाया कि वीवीपैट का इस्तेमाल क्यों किया जाता है? इसका इस्तेमाल जहां भी दिक्कत हो, वहां वोटों की गिनती आराम से हो, इसलिए किया जाता है. उन्होंने कहा कि मैं इस मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट का पक्ष नहीं समझ पा रहा हूं. हार्दिक ने राहुल के अध्यक्ष चुने जाने पर उनको बधाई दी है. हार्दिक ने कहा है कि आदरणीय राहुल जी को कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की ताजपोशी के लिए हार्दिक शुभकामनाएं, आप मजबूत विपक्ष बनकर जनता के मुद्दे उठाते रहें.
No comments:
Post a Comment