TOC NEWS
मध्य रेल मुम्बई के जी एम डी के शर्मा नागपुर मंडल में इन्फेक्शन के लिए उनके शेडूएल के अनुसार आये जिसमे सबसे पहले उन्होंने आमला जंक्शन पहुचे तो आमला पर उनका सुवागत किया गया फिर वह स्टेशन परिसर का निरीक्षण करते हुए रेलवे स्टेशन के बाहर आये और नए बने टिकट का उद्घाटन किया ।
उद्घाटन के बाद आमला संघर्ष समिति के बैनर तले कई सामाजिक संघटनो ने एक हो कर आमला की एकता का सबूत दिया संघर्ष समिति आमला ने 7 सुतारी मांगों के साथ जी एम को आमला से चांदूर बाजार नई रेलवे लाईन के विषय मे एक फाइल बना कर बताया कि यह लाईन आमला से की जाए तो रेलवे को करोड़ो रूपय का लाभ है
संघर्ष समिति के द्वारा बनाई गई फाइल को देख जी एम डी के शर्मा ने संघर्ष समिति की फ़ाइल को देख उसमे कई बारीकियों को समझा और फ़ाइल में लगे मैप की सहायता से संघर्ष समिति के गोल्डी भाटिया ने जी एम से अनुरोध किया कि वो इसे प्रोजेक्ट में कुछ करे तो जी एम डी के शर्मा ने संघर्ष समिति द्वारा बनाई फाइल को रेलवे बोर्ड को तक फ़ाइल भेजने की बात कही उनका वही समिति नेें सुवर्ण जयंती, ट्रैन के स्टॉपेज और सेवाग्राम एक्स्प्रेस, नरखेड़- भुसावल पैसेंजर, अमरावती- मुम्बई, को आमला तक बढ़ाने की मांग की ,और आमला में रेलवे की सेकड़ो एकड़ जमीन पर उधोग लगाने की भी मांग की ।
इसे भी पढ़ें :- हाफिज सईद ने पाकिस्तान सरकार को दिया खुला चैलेंज, कहा-हिम्मत है तो गिरफ्तार करके दिखाओ
इसे भी पढ़ें :- ललितपुर में प्रधान ने आवास के नाम पर हड़पे रुपये, पीड़ित परिवार बैठा धरने पर
जाते - जाते जी एम देवेंद्र शर्मा ने सुवर्ण जयंती ट्रैन की स्टॉपेज को एक महीने के अंदर करने का आसवासन दिया वही रेलवे की जमीन पर जल्द ही रेलवे का कोई प्रोजेक्ट लगाने की बात कही
शहर में पहली बार यह देखने को मिला कि आमला के सभी संघठन आमला संघर्ष समिति के बैनर तले खड़े नजर आए और सभी समिति एवं राजनीतिक दल साथ आये और एक सुवर में आमला के विकास की मांग की
No comments:
Post a Comment