TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ मनासा // मिश्रीलाल पाटीदार : 96306 24851
मनासा. बीती रात रामपुरा से दो किमी दूर ग्राम दुधलाई में शोभाराम धनगर के कुएं में तेंदुआ जा गिरा तेंदुए के गिरने की खबरे जैसे गांव में पहुंची देखने वालों की भीड़ जमा हो गई मामले में वन विभाग के कर्मचारीयों के साथ रेंजर सुरेश चौधरी व रामपुरा तहसीलदार हुकुम सिंह निंगवाल मौके पर पहुंचे और प्रशासन ने ग्रामीणों के सहयोग से तेंदुए को सुरक्षित बाहर निकाल कर पिंजरे में बन्द किया बताया जारहा है की कुएं के पास ही गाय के पैरों के निशान भी पाए गए हो सकता है की तेंदुआ गाय का शिकार करते हुए बेलेंस बिगड़ने से कुएं में जा गिरा हो।
वीडियो देखें......
पूर्व में रामपुरा क्षेत्र में हो चुका है तेंदुए का शिकार
दुधलाई के जिस कुएं में तेंदुआ गिरा है वो क्षेत्र गांधीसागर अभ्यारण के निकट है ऐसे में वन्य प्राणी तेंदुए के कुएं में गिरने की घटना वन्य प्राणियों की सुरक्षा पर कई सवाल खड़े कर देती है क्षेत्र वासियो की माने तो कभी भी क्षेत्र में तेंदुए को नही देखा गया है जिसके चलते वन्य प्राणियों के शिकार की संभावनाएं बढ़ जाती है पूर्व में तेंदुए की खाल की तस्करी का मामला भी सामने आया था करीब दो साल पहले मनासा के तत्कालीन टीआई एसके यादव ने मनासा थाना क्षेत्र से तेंदुए की खाल जप्त की थी बाद में मामले में खुलासा हुआ था कि तेंदुए का शिकार रामपुरा के पास के एक गांव के जंगलों में किया गया था
No comments:
Post a Comment