TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ गाडरवारा // अरुण श्रीवास्तव : 91316 56179
सालीचौका। व्यवस्था है पुलिस कर्मियो की कमी के चलते अपराधो पर अंकुष नहीं लग पा रहा है। वहीं अमूमन प्रत्येक गाँव से रोजाना छोटे-बड़े अपराधो की षिकायते पहुंचती है। समस्या उस समय खड़ी हो जाती है। जब जांच करने के लिए जाने वाले पुलिस कर्मी दूसरे विभागीय कामों में लगे रहते है ऐसे में जांच कार्यवाही पेंडिंग में पड़ी रहती है। वर्तमान में एस. आई. सहित एक प्रधान आरक्षक व तीन आरक्षको की पद स्थापना है।
पूर्व में यहा पर भरपूर पुलिस कर्मियो की तैनाती थी लेकिन अब मात्र कुछ पुलिस कर्मियो के भरोसे ही उपथाने के अंतर्गत आने वाले 33 गांवओ की कानून व्यवस्था रामभरोसे चल रही है। जबकि नगर में ही इतने पुलिस कर्मियो की तैनाती आवष्यक है क्योकि नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में अपराधिक घटनाओ में तेजी से इजाफा हो रहा है एक ही प्रधान आरक्षक है वह भी विवेचनाओे एवं लिखा पढ़ी मे लगे रहते है। वही पुलिस महकमे को यहा पर एक ए एस आई और प्रधान आरक्षक व आरक्षको की तैनाती षीघ्र की जाना सालीचौका- स्थानीय पुलिस उपथाना में पर्याप्त पुलिस बल नहीं है।
वही मात्र तीन आरक्षको के भरोसे नगर सहित 33 गाँव की सुरक्षा चाहिए जिससे तत्वरित कार्यवाही एवं अपराधिक वारदातो पर लगाम लगाई जा सके। विगत छः महिनो से सालीचौका उपथाने में पुलिस कर्मियो की कमी चल रही है। कुछ पुलिस कर्मी दिन और रात गांवओ की चौकसी करने में लगे रहते है। और एक पुलिस कर्मी रोजाना कोर्ट डियूट्ी में चले जाते है। फिर सिर्फ उपथाने में एस आई एवं प्रधान आरक्षक ही उपस्थित रहते है।
जिले में नवगत पुलिस कप्तान डी एस भदौऱया पदभार संभालते ही यह कयास लगने लगे थे कि स्थानीय उपथाने में पुलिस बढ़ोत्ती के साथ अपराधिक घटनाओ पर रोक लगेगी। और उपथाने मे व्यवस्थाये बढ़ेगी लेकिन ऐसा प्रयास देखने को नहीं मिल रहा है। इतना बड़ा येरिया होने के बावजूद भी अभी तक उपथाने को थाने के रूप में नहीं बदला जा रहा है। जिससे उपथाना आज भी कम्प्यूटर कृत नही हो सका जल्द ही पुलिस कर्मियो की तैनाती की जाए। ताकि क्षेत्र में बढ़ रही चोरी की घटनाए एवं अपराधिक बारदाताओ पर प्रतिबंध लगाया जा सके।
No comments:
Post a Comment