TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ गाडरवारा // अरुण श्रीवास्तव : 91316 56179
गाडरवारा। आज अध्यापक ट्रान्सफ़र द्वारा सम्पूर्ण प्रदेश के मंत्रियो, सांसदो, विधायको को ज्ञापन दिये जाने के परिपेक्ष्य में गाडरवारा में क्षेत्रीय विधायक गोविंद सिंह पटैल को उनके स्थानीय आवास पर पहुँचकर अध्यापको ने प्रदेश सरकार द्वारा पिछले वर्ष 10 जुलाई को जारी की गई ऑनलाइन अन्तर्निकाय संविलियन नीति की प्रक्रिया को जल्द पूर्ण कर ट्राइबल कार्यमुक्ति पर लगी रोक जल्द हटाने एवं प्राथमिक, माध्यमिक स्कूलों में कार्यरत अध्यापको के ट्रान्सफ़र आदेश जल्द जारी किए जाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम ज्ञापन सौंपा।
इस अवसर पर अध्यापको ने विधायक पटैल को अवगत कराया कि सरकार ने अध्यापको के हित मे उनके ट्रान्सफ़र के लिए अन्तर्निकाय संविलियन नीति जारी की थी। लेकिन विभाग द्वारा अभी तक सिर्फ हाई एवं हायर सेकंडरी स्कुलो में कार्यरत अध्यापक संवर्ग के स्थान्तरण किये गए एवं ट्राइबल विभाग द्वारा जबरन कार्यमुक्ति पर रोक लगाए जाने से अनेक स्थान्तरण वाले अध्यापक उनके गृह जिंलो में नही जा सके है।
प्राथमिक एवं माध्यमिक स्कूलों के अध्यापक संवर्ग के स्थानांतरण की प्रावधिक सूची भी अभी तक नही आई जिसके कारण आदेश भी नही जारी हो पा रहे है। ऐसी विषम स्तिथि में यदि विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लगने के पूर्व अध्यापको के स्थान्तरण नही हो पाए तो प्रक्रिया अटक जाएगी।
अध्यापको की बात सुनकर विधायक पटैल ने अध्यापको को आश्वस्त किया कि वह जल्द मुख्यमंत्री से इस विषय पर चर्चा कर ट्रान्सफ़र प्रक्रिया को जल्द पूर्ण करवाने की पहल करेंगे। इस अवसर पर ज्ञापन सौंपने वालो में राधेश्याम कौरव, मधुसूदन पटैल, नमोकार जैन, प्रमोद तिवारी, रामदास सेन, नारायण पटैल, विनय शंकर दुबे, दीपक कौरव आदि शामिल थे।
No comments:
Post a Comment