TOC NEWS @ www.tocnews.org
नयी दिल्ली. सूचना के अधिकार यानी आरटीआई से एक दिलचस्प ख़ुलासा हुआ है कि नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में जिन चार गाँवों को प्रधानमंत्री ने गोद लिया था, उनमें से किसी भी गाँव में मोदी की सांसद निधि से एक पैसे का काम नहीं हुआ है।
इस आरटीआई को कन्नौज ज़िले के छिबरामऊ कस्बे के मोहल्ला कटरा निवासी दिनेश चन्द्र वर्मा ने जिला ग्राम्य विकास अभिकरण, वाराणसी (DRDA) से हासिल की है। वर्मा ने जानना चाहा था कि प्रधानमंत्री ने अपने संसदीय क्षेत्र में किन-किन गाँवों को कब-कब गोद लिया और वहाँ के विकास के लिए सांसद निधि से कितनी-कितनी रकम खर्च की गयी।
जबाब में DRDA ने बताया कि मोदी ने जयापुर गाँव को 7 नवम्बर 2014 को, नागेपुर गाँव को 16 फरवरी 2016 को, ककरहिया गाँव को 23 अक्टूबर 2017 को और डोमरी गाँव को 6 अप्रैल 2018 को गोद लिया था। लेकिन इन चारों चुने गये गाँवों में 30 जून 2018 तक सांसद निधि से एक दमड़ी तक नहीं खर्च की गयी।
No comments:
Post a Comment