TOC NEWS @ www.tocnews.org
रामपुर बघेलान. जिले के रामपुर बाघेलान में व्याप्त जनसमस्याओं को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर के नाम द्वारा एसडीएम रामपुर बाघेलान को ज्ञापन पत्र सौंपकर 7 दिनों का अल्टीमेटम दिया और अगर क्षेत्र में व्याप्त जन समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो आगामी 18 जूलाई को मुख्यमंत्री की जनआशीर्वाद यात्रा को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जाएगा जिसकी सारी जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी ज्ञापन में लिखा गया है कि रामपुर बाघेलान विधानसभा क्षेत्र में विकास के नाम पर 15 वर्षों से सौतेलापन किया जा रहा है
वहीं दूसरी ओर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा जन आशीर्वाद यात्रा निकालकर जनता का मजाक उड़ाया जा रहा है मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 12 वर्ष पहले रामपुर बाघेलान में स्थित चंद्रकांत स्टेडियम में सपत्नी सहित आकर आईटीआई कॉलेज खोलने की घोषणा की थी वहीं उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा था कि रामपुर बाघेलान में आईटीआई कॉलेज का संचालन इसी सत्र में जुलाई से किया जाएगा लेकिन आज तक आईटीआई नहीं खुल पाया जिस कारण युवाओं को शिक्षा के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है
वही विगत 7 वर्षों से रामपुर बाघेलान में संचालित महाविद्यालय में केवल बीए संकाय का संचालन किया जा रहा है जबकि अन्य विषयों के लिए युवाओं को पढ़ने के लिए रीवा सतना जाना पड़ रहा है साथ ही कोरिगवा गांव का एक गरीब जो देश की सेवा करते हुए अपने प्राणों की आहुति दे दी और मरणोपरांत परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया था और शहीद सुनील शुक्ला के नाम नेशनल हाईवे 75 मोड में शहीद स्मारक बनाया गया था
जिसे विगत वर्ष दिलीप बिल्डकॉन द्वारा सड़क निर्माण के नाम पर दिया गया द्वारा बनाए जाने को लेकर रामपुर बघेलान के युवा संगठन द्वारा कई बार शासन प्रशासन को ज्ञापन पत्र सौंपा जा चुका है लेकिन आज तक गेट के निर्माण संबंधी कोई भी कार्य नहीं किया गया वहीं शासन प्रशासन इस गेट के निर्माण से अपना मुंह मोड़कर क्षेत्र के शहीद का खुलेआम अपमान कर रही है जो कतई बर्दास्त नही किया जाएगा
साथ ही 2014 से जितने भी गरीबों को गरीबी रेखा में चयनित किया गया है उन उपभोक्ताओं को आज तक खाद्यान पात्रता पर्ची नहीं दी गई जिस कारण उन्हें खाद्यान्न का लाभ नहीं मिल पा रहा ऐसे में शिवराज सिंह चौहान को गरीबों से माफी मांगनी चाहिए क्योंकि सरकार द्वारा गरीबों का मजाक उड़ाया गया है इस दौरान ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रुप से सतीश शुक्ला राकेश सिंह तिवारी अंजनी प्रसाद शुक्ला धनंजय द्विवेदी सत्यजीत सिंह रोहित पांडे सूरज पांडे कृष्ण चंद्र पांडे बुद्धसेन तिवारी ललित सिंह स्वामीदीन सिंह सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे
No comments:
Post a Comment