पाकिस्तान के इतिहास में सोमवार को एक और नया अध्याय जुड़ गया है. पाकिस्तान की किसी भी अदालत में पहली बार महिला चीफ जस्टिस की नियुक्ति हुई है. जस्टिस ताहिरा सफदर को यह उपलब्धि हासिल हुई है. उन्हें बलूचिस्तान प्रांत के हाईकोर्ट (बीएचसी) का चीफ जस्टिस मनोनीत किया गया है.
पाकिस्तान के अख़बार द एक्सप्रेस ट्रिब्यून के हवाले से समाचार एजेंसी पीटीआई ने ये ख़बर है. इसके मुताबिक पाकिस्तान के मुख्य न्यायाधीश (सीजेपी) साक़िब निसार ने सोमवार काे एक किताब के लोकार्पण समारोह के दौरान लाहौर में यह ख़ुलासा किया. उन्होंने बताया कि ताहिरा बीएचसी में जस्टिस मोहम्मद नूर मेस्कानज़ई की जगह लेंगी. जस्टिस मेस्कानज़ई 31 अगस्त को सेवानिवृत्त हो रहे हैं.
बीएचसी की चीफ जस्टिस के तौर पर ताहिरा का कार्यकाल अगले साल पांच अक्टूबर तक होगा. वे तभी सेवानिवृत्त होंगी. जस्टिस ताहिरा के बारे में ख़ास बात ये है कि वे अब तक जिस किसी भी पद पर रही हैं सभी पर नियुक्त होने वाली पहली महिला भी बनी हैं. क्वेटा में पांच अक्टूबर 1957 को जन्मी ताहिरा, सैयद इम्तियाज़ बाक़री हनाफी की बेटी हैं. हनाफी पाकिस्तान के जाने-माने वकील रहे हैं.
No comments:
Post a Comment