TOC NEWS @ www.tocnews.org
नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में बोलते हुए रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण पर राफेल डील को लेकर झूठ बोलने का आरोप लगाया. राहुल गांधी ने कहा कि रक्षा मंत्री ने कहा था कि राफेल डील को लेकर फ्रांस सरकार के साथ एक गोपनीयता का समझौता है. उन्होंने कहा, 'जब मैं व्यक्तिगत रूप से फ्रांस के राष्ट्रपति से मिला और उनसे इस बारे में पूछा कि क्या ऐसा कोई समझौता हुआ है तो उन्होंने कहा कि ऐसा कोई समझौता नहीं हुआ है.'
राहुल गांधी ने कहा, 'यूपीए सरकार ने राफेल समझौता 500 करोड़ रुपये प्रति इकाई की दर से किया था... लेकिन प्रधानमंत्री फ्रांस गए, और राफेक की कीमत बढ़कर 1600 करोड़ रुपये हो गई.' उन्होंने कहा कि इसके बाद जब रक्षा मंत्री से इसके बारे में पूछा गया तो उन्होंने सौदे के लिए कितना रुपया दिया जा रहा है इसे बताने से इनकार कर दिया. राहुल गांधी ने कहा कि रक्षा मंत्री ने फ्रांस के साथ 'गोपनीय समझौते' की बात कहकर सच छुपा लिया, जबकि सच ये है कि ऐसा कोई समझौता हुआ ही नहीं. राहुल गांधी ने कहा, 'फ्रांस के राष्ट्रपति ने खुद उनके कहा कि चाहें वो ये बात पूरे देश को बता सकते हैं.'
राहुल के भाषण के दौरान सदन में जोरदार हंगामा हुआ और रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने ऐतराज जताया कि उनका नाम लेकर आरोप लगाया जा रहा है. इस पर लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने कहा कि राहुल गांधी के भाषण के बाद उन्हें अपना पक्ष रखने का मौका मिलेगा. हालांकि हंगामा बढ़ने के बाद सदन की कार्रवाई को पांच मिनट के लिए रोक दिया गया.
No comments:
Post a Comment