गाडरवारा : प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से बनी सड़क बदहाल, जबाबदार सो रहे |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ गाडरवारा // अरुण श्रीवास्तव : 91316 56179
गाडरवारा। जिले भर में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सालो पहले वनाई गई सड़के इस समय काफी जर्जर अवस्था में है। जिसका उदाहरण गाडरवारा से बम्होरी कला मार्ग जो कि आज वदहाल स्थिति में है। 1 कि0मी0 का हिस्सा जो बी एल ए पावर प्लांट तक का है।जिसमें निर्माण के समय से लेकर आज तक ना उसमें गिट्टी डाली गई ना मुरम ना डामली करण किया गया है।
जब इस संबंध में प्रधानमंत्री सड़क योजना से वात की तो उन्होने वताया कि इसका निर्माण बी एल ए पावर प्लांट के द्वारा किया जावेगा।जब बी एल ए पावर प्लांट से संपर्क किया तो बी एल ए पावर प्लांट के अधिकारी कोई जबाव देने को तैयार नही है। जबकि सबसे ज्यादा इस मार्ग का उपयोग इी एल ए पावर प्लांट द्वारा किया जा रहा है। क्यूकि प्लांट के कई टन कोयला लेकर लोडिंग ट्रक दिन रात आ जा रहे है। प्लांट एवं प्रषासन को कोई फर्क नही पड़ रहा है।
क्योकि उन्हे तो लगजरी गाड़ियो में आना जाना है। परेषानी तो क्षेत्र की जनता को उठाना पड़ रही है। जबकि इस मार्ग से कम से कम 20 से 25 ग्रामों के लोगो का आना जाना है। इस मार्ग कि हालात के बारे मे कई वार समाचार पत्रो के माध्यम से शासन प्रषासन एवं प्रधानमंत्री सड़क योजना विभाग को अवगत कराया गया है। लेकिन आज तक किसी ने भी इस और ध्यान नही दिया।
No comments:
Post a Comment