TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ गाडरवारा, जिला नरसिंहपुर // अरुण श्रीवास्तव : 91316 56179
गाडरवारा. गाडरवारा तहसील में 1 गांव ऐसा भी है जहां मुफ्त में मिलता है दूध चौंकिए नहीं यह सच है जहां दूध बेचा नहीं जाता बल्कि मुफ्त में दिया जाता है वह गांव गाडरवारा से 7 किलोमीटर दूर ग्राम भमका है जहां पर आज भी दूध नहीं बेचा जाता इस गांव में बड़ी मात्रा में दूध होता है लेकिन बेचने के लिए नहीं सिर्फ उपयोग करने के लिए यदि किसी को आयोजन के लिए दूध चाहिए तो मुफ्त में उसे दे दिया जाता है
जब इस संबंध में इसके पीछे छिपे कारण जानने पर गए तो आस्था मैच की मान्यता है काहे या अंधविश्वास यह कह पाना मुश्किल है लेकिन गांव के बुजुर्ग इसे होलरा ग्वाल दादा का आशीर्वाद कहते हैं और बताते हैं कि हमारे बुजुर्ग भी दूध नहीं बेचते थे इसलिए हम भी नहीं भेजते गांव में जो देवी देवता पूजे जाते हैं
उन के प्रकोप से बचने के लिए दूध नहीं बेचा जाता क्योंकि यदि दूध बेचा गया तो उनके जानवर या फिर बीमार पड़ जाएंगे और यह बात सच है जिसने भी चोरी-छिपे दूध बेचा उस पर आफत टूट पड़ी कहीं गाय भैंस बीमार हो गई तो कहीं मर तक गई हैं यह बात सभी गांव वालों ने कहीं भी और इसे आशीर्वाद मानकर अनुसरण भी कर रहे हैं
इसका एक पहलू यह भी है की मान्यताओं के साथ चलने में यदि कोई जानवर बीमार पड़ता है तो सिर्फ एक नारियल उनके देवताओं को देना होता है और बीमारी ठीक हो जाती है गांव के युवा हल्ला की बढ़ती जरूरतों के चलते दूध बेचकर पैसे जरूर कमाने की बात करते हैं पर मान्यता के चलते नहीं कर पा रहे हैं देश के महानगरों में जहां दूध की कीमतों को लेकर सरकार से लेकर न्यायालय तक को आगे आना पड़ा हो ऐसे में मुफ्त दूध मिलना आश्चर्य से कम नहीं है ग्राम के दो प्रमुख लोगों ने यह बात ए एन आई न्यूज़ इंडिया के प्रतिनिधि को बताई
No comments:
Post a Comment