TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ गाडरवारा // अरुण श्रीवास्तव : 91316 56179
गाडरवारा। इस समय क्षेत्र में बड़ती वाहन दुर्घटनाओं को रोकने हेतु पुलिस मूख्यालय के निर्देष पर विषेष अभियान चलाया जा रहा है। जिला पुलिस अधिक्षक धर्मेन्द्र सिंह भदौरिया के निर्देष पर एसडीओपी सुमित केरकिट्टा के मार्ग दर्षन में थाना प्रभारी गाडरवारा संजय दुबे के द्वारा यह अभियान चलाया जा रहा है।
जिसके अन्तर्गत षराब पीकर वाहन चलाने वाले ओवर लोडिंग ऑटो चालको एवं थर्ड वीमा वाहनो के विरूध्द कार्यवाही की जा रही है। जिसमें इनके ड्रायविंग लायसेंन्स तक निरस्त किये जा सकते है। पुलिस अधिक्षक के द्वारा एसे प्रकरणो जिन दुर्घटना में मृत्यु हुई है। इन प्रकरणो में भी ड्रायविंग लायसेंन्स निरस्त किये जाने हेतु किया गया है। इस अभियान की अनुभाग स्थल पर एसडीओपी के द्वारा इसकी माँनिटेरिंग की जा रही है।
मैहर में माता को चुनरी भेंट कर
सिहोरा लौटा जत्था सिहोरा/बोहानी। ग्राम सिहोरा से मैहर के लिए श्रद्धालुओं का एक जत्था चुनरी लेकर रवाना हुआ था जो गत दिवस मैहर वाली माता के लिये चुनरी भेंट कर वापिस लौट आया। मैहर से लौटे बड़ी संख्या मे भक्त परिवार सहित चुनरी लेकर धूम धाम से शोभायात्रा निकालते हुए, स्थानीय खेरापति माता मंदिर पहुँचे जहाँ पर माता को वहाँ से लाई चुनरी भेंट कर पूजन किया। ग्रामवासियों ने हर्ष व्यक्त किया।
No comments:
Post a Comment