TOC NEWS @ www.tocnews.org
इन्दौर. आवेदक रामदास शर्मा निवासी-नंदबाग कालोनी इन्दौर मोबा. 8120991058 द्वारा शिकायत की गई हैं, कि उनके वाहन नम्बर MP-09/QN-1879 जो कि लाल कलर की सीडी डिलक्स मोटर साइकल है और वह छोटेलाल विश्वकर्मा पिता सुन्दर लाल विश्वकर्मा निवासी 25/2 देवी इंद्रा आर्दश नगर इन्दौर के नाम पर पंजीकृत हैं।
आरएलवीडी सिस्टम द्वारा रेड लाईट में स्टॉप लाईन का उल्लंघन करने पर उक्त वाहन के खिलाफ कुल 6 ई-नोटिस जारी किये गये हैं, जिसमें से ई-नोटिस क्रं 732937 में लाल रंग की एवेंजर मोटर साइकल जिस पर वाहन क्रमांक MP-09/QN-1879 ही लिखा हैं, के द्वारा यातायात नियम का उल्लंघन करने पर जारी किया गया हैं, जो कि वाहन मेरा नहीं है और न ही इसे मेरे द्वारा चलाया गया है।
उक्त शिकायत के संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात डॉ. प्रशान्त चौबे के निर्देशन में कार्यवाही करते हुए, टीम द्वारा उक्त वाहन का आरएलवीडी सिस्टम से लॉग निकाला जाने पर संदिग्ध वाहन (एवेंजर मोटरसाईकल) का महेशगार्ड चौराहे से लगातार निकलना पाया गया। उक्त जानकारी के आधार पर टीम के उनि (रेडियो) सुनील पाटीदार, आर. सरबजीत सिंह, आर. अनिल मकवाना, आर. दीपक द्विवेदी द्वारा आज दिनांक 11.07.18 को उक्त वाहन का पीछा करते हुए डीआरपी चौराहे पर समय 12.15 बजे उक्त वाहन एवेंजर मोटर साईकल वाईन रेड रंग जिस पर आवेदक का वाहन नम्बर MP-09/QN-1879 लेख हैं, को पकडा गया।
जिस पर वाहन चालक आशीष जावरे पिता प्रकाश जावरे निवासी 758 अशोक नगर इन्दौर मोबा. 9111255258 को वाहन चला रहा था। उक्त मोटर सायकल के पेपर चैंक करने पर पाया गया कि, वाहन आधिपत्य स्वामी ओमप्रकाश महंत पिता किशनलाल महंत निवासी 91/1 मालवा मिल गोमा कि फेल तिवारी चौक इन्दौर मोबा. 8120649934 है। उक्त वाहन पर MP-09/QN-1879 लिखवा रखा था जब कि गाड़ी का सही नम्बर MP-09/QM-1879है।
संदिग्ध आशीष जावरें द्वारा चालानी प्रक्रिया से बचने के लिये अपने वाहन के नम्बरों में फेरबदल किया गया था। पुलिस द्वारा अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु संदिग्ध आशीष जावरे को पुलिस थाना एमजी रोड के सुपूर्द किया गया है।
No comments:
Post a Comment