गाडरवारा : बम्होरी कलां में सामुदायिक भवन का विधायक ने किया लोकार्पण |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ गाडरवारा // अरूण श्रीवास्तव : 8120754889
गाडऱवारा। सांईखेड़ा विकासखंड के ग्रामपंचायत बम्होरीकलां, गरधा, एवं मंडगुला में विभिन्न निर्माण कार्यो का लोकार्पण क्षैत्रीय विधायक गोविन्द सिंह पटैल के मुख्य आतिथ्य एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता राजकुमार पालीवाल, नपा उपाध्यक्ष कमल खटीक, पं. गौरीशंकर खेमरिया दीनदयाल अन्तोदय समिति अध्यक्ष, वंसन्त तिवारी पूर्व सरपंच, बीरेन्द्र राजपूत मंडल अध्यक्ष, अनिल कौरव पूर्व सरपंच की उपस्थिति में किया गया।
सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की पूजन अर्चना की गई। उपस्थित अतिथियों का स्वागत ग्राम बम्होरी कलां की ओर भाजपा नेता बंसत तिवारी द्वारा किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुये क्षैत्रीय विधायक गोविन्द सिंह पटैल ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से गरीबों के उत्थान एवं विकास के कार्य किये जा रहे है।
असंगठित क्षेत्र के गरीब मजदूर वर्ग के लिये श्रमिक कार्ड, आवास योजना के तहत पक्के घर जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं से हितग्राहियों को लाभांवित किया जा रहा है। सरल बिजली योजना से गरीबों के बिजली बिल म.प्र. सरकार द्वारा मांफ किये जा रहे है ग्राम बम्होरी में ही आज 17 लाख रूपये के बिजली माफ किये जा रहे है और गरीबों को मात्र 200 रूपये माह बिजली का बिल लगेगा। इस मौके पर धियक पटैल द्वारा 10वी एवं 12वी में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने बाले प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया। कार्यक्रम को पं. गौरीशंकर खेमरिया, बीरेन्द्र राजपूत, कमल खटीक ने भी संबोधित किया।
इस मौके पर ग्राम पंचायत बम्होरी कलां में 10 लाख रूपये की लागत से निर्मित सामुदायिक भवन, 96 आवासीय पटटे,़ 17 लाख के बिजली बिल माफ, मंडगुला में पंचायत भवन 14.85 लाख, ग्राम गरधा में प्राथ. शाला वाउण्ड्री बाल 6 लाख, सीमेन्ट सडक़ 2 लाख, शाङ्क्षतधाम राशि 1.85 लाख रूपये आदि कार्यो का लोकापर्ण किया गया।
कार्यक्रम का संचालन मनोज दुबे और शिक्षक नगेन्द्र त्रिपाठी द्वारा किया गया। कार्यक्रम अरूण कौरव गरधा, राजकुमार गुर्जर, जनपद सदस्य मुनिसिंह राजपूत, निरंजन राठौर, महेश दीक्षित, देवी मिर्धा, भानु प्रताप कुशवाही, राजेन्द्र तिवारी, गंगा प्रसाद तिवार, विष्णु गुर्जर, बिजय टिल्हा, मोहन तिवारी, सुलतान कौरव, राजेश कौरव, आनंद कौरवलालचंद गुर्जर, पहलवान गुर्जर, प्रभुदयाल रजक सहित वडी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment