एक तरफा प्यार के चलते 16 वर्षिय किशोरी की हत्या आरोपी युवक गिरफ्तार |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ जबलपुर // प्रशांत वैश्य : 7999057770
जबलपुर। दिनांक 01.08.18 को रात लगभग 21-58 बजे 100 डायल में ग्राम तिलगवां थाना पनागर निवासी कु. रानी यादव के द्वारा सूचना दी गई कि कोई लडका मुहं में कपडा बाधकर हाथ मे बका लेकर घर के दरवाजे मे धक्का मारकर अंदर घुस कर बका से मारपीट किया और उसकी छोटी बहन रेणु यादव को जबरदस्ती पकडकर मारते पीटते खेत की तरफ ले गया है । सूचना से थाना प्रभारी पनागर को अवगत कराया गया।
सूचना पर थाना प्रभारी पनागर उनि आर.आर. दुबे द्वारा हमराह स्टाफ के ग्राम तिलगवॅा पहॅुचकर पीडित पक्ष का पता किया गया एवं ग्राम सरपंच संजय राय के साथ उनके घऱ पहुचा पतासाजी पर ज्ञात हुआ कि दिनांक 01.08.18 को ग्राम तिलगवॉ निवासी श्रीमति मीना बाई पति छोटे लाल यादव गॉव से बाहर अपने खेत मे बने मकान की परछी मे सो रही थी उसकी तीनो बेटियॉ कु रानी, कु. रजनी, कु रेणु घर के अंदर कमरे मे सोई थी लडकियो का पिता छोटेलाल यादव ग्राम सुंदरपुर गया हुआ था
रात्रि मे लगभग 09.00 बजे अमित निवासी सुंदरपुर का हाथ मे लोहे का बका लेकर मीना बाई यादव के घर पहुचा एवं दरवाजे मे धक्का मारकर घर के अंदर घुसकर बका से रजनी यादव के सिर पर जान से खत्म करने की नीयत से प्राणघातक चोट पहुचाया, कु रेणु और कु रानी कमरे से भागकर जान बचाने का प्रयास की अमित बर्मन भी उनके पीछे बका लेकर दौडा तथा रेणु यादव को पकडकर उसके पेट व जांघ मे बका से चोट पहुचाकर घायल कर दिया तथा नाबालिक रेणु यादव उम्र 16 वर्ष की हत्या करने की गरज से जबरदस्ती पकडकर खेत तरफ ले गया है।
पहुची पुलिस के द्वारा अपहृता रेणु यादव की तलाश की गयी तो खेत मे बने मकान से लगभग 500 मीटर की दूरी पर रेणु यादव मृत हालत में मिली, पेट व जांघ मे धारदार हथियार की चोट थी तथा गले पर गला घोटने जैसे निशान थे।
घटित हुई घटना से वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराते हुये सूचना पर पहुची एफएसएल टीम की उपस्थिति मे ं पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये बहन कु रजनी यादव उम्र 18 वर्ष की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 589/18 धारा 458,307,363,364,302 भादवि एवं 3, 4 पाक्सो एक्ट को अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री अमित सिंह (भा.पु.से.) द्वारा घटना को गंभीरता से लेते हुए आरोपी की अविलंब गिरफ्तारी हेतु आदेशित किए जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर नार्थ श्री राजेश तिवारी एवं नगर पुलिस अधीक्षक अधारताल श्री कौशल सिंह के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी पनागर उ.नि. आर.आर. दुबे द्वारा हमराह स्टाफ के सरगर्मी से तलाश करते हुये आरोपी अमित बर्मन पिता रामकृपाल उम्र 22 वर्ष निवासी सुंदरपुर को अभिरक्षा मे ंलेते हुये पूछताछ कर घटना में प्रयुक्त बका बरामद किया गया।
उक्त घटनाक्रम की जांच पर पाया गया कि आरोपी अमित बर्मन, की मृतिका रेणु से करीब 08 माह पूर्व से मोबाइल पर बातचीत करता था जो मृतिका के परिजनों के द्वारा समझाने पर मृतिका रेणु यादव ने अमित बर्मन से बात करना बंद कर दी थी जिससे क्षुब्द होकर आरोपी अमित वर्मन के द्वारा उक्त घटना को अंजाम दिया गया है ।
घटित हुई घटना की जानकारी लगते ही थाना प्रभारी पनागर उप निरी0 आर. आर. दुबे हमराह स्टाफ सउनि व्ही. डी. द्विवेदी पी.एस.आई. मनोज राय, रोहित द्विवेदी, शशिकला उइके आरक्षक अरविंद सनोडिया, पुष्पेन्द्र व विनोद को लेकर पहुचे, एवं त्वरित कार्यवाही करते हुये आरोपी अमित बर्मन को तलाश कर पकडा गया। पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री अमित सिंह (भा.पु.से.) द्वारा टीम को नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत करने की घोषणा की है।
No comments:
Post a Comment