दूसरी पारी में अश्विन पहला विकेट लेते ही बन गए रिकॉर्ड के बादशाह |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए पहले टेस्ट मैच में रविचन्द्र अश्विन ने पहली पारी में 4 महत्वपूर्ण विकेट लिया.इसके बावजूद भी रिकॉर्ड बनाने से चुक गया लेकिन दुसरे इनिंग में सिर्फ एक विकेट लेते ही कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.
रविचन्द्र अश्विन ने एलिस्टर कूक को दोनों पारियों में बोल्ड कर दिया.जिसके बाद अश्विन दुनिया के ऐसे दुसरे खिलाड़ी बन गए है जो एलिस्टर कूक को सबसे अधिक बार आउट किया है.इन्होने 12 मैच के 21 इनिंग में एलिस्टर कूक को 9 बार आउट किया है.एलिस्टर को सबसे अधिक बार आउट करने वाला खिलाड़ी मोरनी मोर्कल है.जिन्होंने कुल 12 बार आउट किया है.
यह दूसरी बार है, जब रविचन्द्र अश्विन किसी खिलाड़ी को 9 बार आउट किया है.इससे पहले डेविड वार्नर को 9 बार आउट कर चुके है.
रविचन्द्र अश्विन इंग्लैंड के खिलाफ सिर्फ 12 मैच के 21 इनिंग में अपना 50 विकेट पूरा कर लिया.इसके साथ ही इंग्लैंड के खिलाफ 50 विकेट लेने वाले छठे खिलाड़ी बन गया.
रविचन्द्र अश्विन एलिस्टर को दोनों पारियों में बोल्ड करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए.हालाकि इससे पहले कई गेंदबाज है जिन्होंने दोनों पारी में आउट किया है पर बोल्ड कर के आउट नहीं किया है.
No comments:
Post a Comment