TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ गाडरवारा // अरुण श्रीवास्तव : 91316 56179
गाडरवारा. जिले एवं तहसील उमस भरी गर्मी के चलते डायरिया सहित मलेरिया का प्रकोप बढ़ने लगा है स्वास्थ्य विभाग मलेरिया की रोकथाम के कोई उपाय नहीं कर रहा है एक और नगरी निकाय के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में डायरिया एवं मलेरिया के मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है वहीं दूसरी ओर जिले एवं तहसील गाडरवारा के ग्रामीण क्षेत्रों में मलेरिया की बीमारी बढ़ने लगी है जिला अस्पताल एवं सिविल अस्पताल गाडरवाड़ा शासकीय अस्पताल साईं खेड़ा चीचली में मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है इसका मुख्य कारण मौसम में उमस भरी गर्मी के चलते संक्रमण से अनेक बीमारियों के पैर पसारने का खतरा बढ़ गया है जिला मुख्यालय सहित जिले के गांव शहरों की गलियों में गंदगी फैली हुई है शहर के विभिन्न वाद कचरे से अटे पड़े हैं तो वहीं गलियों में बहने वाली नालियां जाम है तहसील गाडरवारा के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में गंदगी का आलम है तहसील गाडरवारा में मलेरिया बुखार जैसी बीमारियां बढ़ने लगी हैं लेकिन स्वास्थ्य विभाग द्वारा मच्छरों की रोकथाम के लिए डीडीटी व अन्य दवाईयों का छिड़काव नहीं किया जा रहा है इसके कारण मलेरिया बुखार के पीड़ित मरीजों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ने लगी है
अस्पतालों में बढ़ रही मलेरिया के मरीज
सिविल अस्पताल गाडरवारा में इन दिनों मलेरिया बुखार सहित विभिन्न बीमारियों से पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है इसके साथ ही साईं खेड़ा चीचली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में भी रोजाना बड़ी संख्या में मरीज इलाज कराने आ रहे हैं इसके कारण स्वास्थ्य केंद्रों में जगह कम पड़ने लगी है साईं खेड़ा चीचली दोनों जगह ग्रामीण क्षेत्र आते हैं जहां साईं खेड़ा में एक ही डॉक्टर पदस्थ है जबकि स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत साईं खेड़ा क्षेत्र के करीब 7:00 65 ग्राम आते हैं बारिश के मौसम में मच्छरों का बढ़ा प्रकोप के कारण मलेरिया बुखार फिर रहा है स्वास्थ्य विभाग एवं प्रशासन को इस मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए डोर टू डोर सर्वे कर दवाइयों का वितरण किया जाए वही डायरिया मलेरिया जैसी बीमारियों की रोकथाम के लिए कैंप का आयोजन कर दवाओं का वितरण किया जाए प्रशासन को चाहिए कि स्वास्थ्य विभाग के कार्यकर्ताओं की समय-समय पर बैठक लेकर ग्रामीण क्षेत्रों की जानकारी ली जावे जब इस संबंध में जिला स्वास्थ्य अधिकारी से संपर्क करना चाहा लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका
No comments:
Post a Comment