TOC NEWS @ www.tocnews.com
नई दिल्ली। भारतीय खिलाड़ी इन दिनों 18 अगस्त से इंडोनेशिया में शुरू होने वाले एशियाई खेलों के लिए जमकर पसीना बहा रहे हैं। इस बेहद अहम मुकाबले में भारत के इन खिलाड़ियों की नजर देश का मान बढ़ाने के साथ-साथ पदक पर भी है,
लेकिन इसी बीच विनेश फोगाट ने कहा कि भारत अपने पहलवानों से ओलंपिक पदक की उम्मीद करता है लेकिन इस तरह के चैंपियन तैयार करने के लिए उन्हें उस तरह की सुविधाएं नहीं देता है बता दें कि हरियाणा की इस 23 वर्षीय पहलवान ने राष्ट्रमंडल खेल और स्पेन में ग्रां प्री में स्वर्ण पदक जीते थे।
बता दें कि विनेश लखनऊ में राष्ट्रीय शिविर का हिस्सा थीं लेकिन उन्होंने खुलासा किया कि वो कुछ सत्रों में नहीं गईं क्योंकि अभ्यास हॉल में काफी गर्मी थी और कड़े अभ्यास से उन्हें चोट लग सकती थी। विनेश ने कहा, 'हमें अब एशियाई खेलों में खेलना है और उसके बाद विश्व चैंपियनशिप होने वाली है लेकिन चीजें अब भी जहां की तहां हैं।
(अभ्यास स्थलों पर) भोजन में सुधार हुआ है लेकिन कई चीजों में बदलाव की जरूरत है। उन्होंने कहा, 'अगर आपको ओलंपिक पदक चाहिए तो आपको उस तरह की सुविधाएं भी प्रदान करनी होंगी। विनेश ने कहा, 'हमें बहुत पसीना आता था और इससे आपकी फिटनेस प्रभावित होती है। फोगट ने कहा कि कई बार वहां बिजली नहीं होती थी। मैंने कुछ अवसरों पर अभ्यास नहीं किया।
No comments:
Post a Comment