दैनिक स्वदेश के पत्रकार पर जानलेवा हमला, आरोपियों को संरक्षण, राजनैतिक दबाव में कमजोर धारा में बना दिया काउंटर केस |
TOC NEWS @ www.tocnews.com
- कोतवाली के एस आई राजपूत को बचाने मे लगे अधिकारी
- आरोपियों के साथ सांठगांठ कर केस को कमजोर और काउंटर केस में तब्दील करने में माहिर SI की वायरल वीडियो भी उपलब्ध है
- आरोपियों को मिल रहा पुलिस का संरक्षण
बैतूल। कम्पनी गार्डन निवासी स्वदेश अखबार के जिला प्रतिनिधि शेख शब्बीर पर धारदार हथियार से रविवार सुबह जानलेवा हमला किया गया। इस हमले में शब्बीर के सिर पर एक दर्जन टांके आए है। इस मामले में बैतूल कोतवाली पुलिस ने आरोपी पक्ष को फायदा पहुचने की नीयत से 307 की जगह 323, 294,506 जैसी साधारण धारा ने मामला दर्ज किया और काउंटर केस भी बना दिया।
बताया गया कि आरोपियों की राजनैतिक पकड़ और एक दलाल की वजह से पुलिस यह रवैया अपना रही है। पत्रकार हुए इस हमले से बैतूल के पत्रकारों में गुस्सा देखा जा रहा। बताया गया कि आरोपी ईदुशाह का परिवार पत्रकार शब्बीर के घर के पास ही रहता है। आरोपी परिवार ने जमीन पर अतिक्रमण कर रखा था इस मामले को शब्बीर ने उठाया और अतिक्रमण हटवा दिया। जब से यह अतिक्रमण हटवाया तब से ईदुशाह और उसका परिवार शब्बीर से रंजिश रखने लगा।
इसके अलावा ईदुशाह पुलिस लाइन की मजार का खादिम बता कर झाड़ फूक जैसा अंधविश्वास करता है इसका भी विरोध शब्बीर द्वारा किए जाने से ईदुशाह खासा कुपित चल रहा था। इन बातों को लेकर उसके पूरे परिवार ने एक राय होकर शब्बीर हमला कर दिया। बीच बचाव कर रहे शब्बीर की माँ और भाई से भी मारपीट की। जब मामले की रिपोर्ट करने गए तो कोतवाली पुलिस ने काउंटर केस दर्ज कर लिया। सिर में एक दर्जन से ज्यादा टांके आने के बाद भी 307 की जगह साधारण धारा में मामला दर्ज किया गया।
बताया गया कि एक जनप्रतिनिधि के दबाव में कोतवाली पुलिस एस आई राजपूत ने यह सब किया। वही यह भी सामने आया कि कोतवाली का एक स्थाई दलाल भी वहाँ सक्रिय था। इससे साबित होता है कि बैतूल में कानून व्यवस्था की हालत कितनी खराब है। विधायक बैतूल भी पुलिस के सामने लाचार नजर आते है इसलिए बैतूल में हर तरह का अपराध चरम पर है।इस संबंध में पुलिस अधीक्षक डीआर तेनिवार ने कहा कि मामले की जांच करेंगे ।
No comments:
Post a Comment