शासकीय उचित मूल्य की दुकान पहरूआ में सर्वर के कारण हो रही है जनता परेशान |
TOC NEWS @ http://tocnews.org/
ब्यूरो चीफ ढीमरखेड़ा जिला कटनी // रमेश कुमार पांडे : 95895 76205
कटनी-ढीमरखेड़ा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत पहरूआ में शासकीय उचित मूल्य की दुकान में आनज लेने मेर एवं पहरूआ दो ग्राम की जनता आती है परन्तु लगभग पांच दिनों से हो रही जनता परेशान अनाज नहीं मिल पाताहै।
जनता की परेशानीयो का कौन है दोषी
ग्राम की जनता का कहना है कि जब से मशीनों द्वारा बंटवारा किया जाता है तो समस्त ग्रामीणों को समय समय पर आनज नहीं मिलता क्योंकि अनाज लेने दुकान पहुंचते हैं तो डीलर द्वारा बताया जाता है कि सर्वर प्राब्लम है एवं ग्रामीण सुबह से शाम तक शासकीय दुकान में डीलर के साथ में खड़े रहते हैं और पुनः घर वापस लौट जाते हैं यह है स्थति कि ग्रामीण अंचलों में शासन ने तो बहुत बढ़िया किया की एक रूपये अनाज गरीबों को मिलता है परंतु जब से मशीनों का उपयोग किया गया है तो गरीब जनता अनाज के लिए एक दिन से चार दिनों तक समय खराब करना पड़ता है इन परिस्थितियों को देखते हुए शासन आंकड़ा लगाये की एक गरीब को कितने रूपये अनाज पड़ा। यह स्थितियां समस्त ग्रामीण क्षेत्रों में है ।
कुछ ग्रामीण जनता परेशान होकर वापस उपस्थित ग्रामीण जनता जो कि शासकीय उचित मूल्य की दुकान में सर्वर के इंतजार में अजय कुमार राम शहाये हुजीलाल विसरता चंद्रभान फूलचंद रजनीश कुमार साहू राजाराम नन्हेलाल राठौर नरेश महोबिया बृजलाल गोकुल सुनवा मौजीलाल राजेंद्र श्याम भाई तुलसी भाई राजकुमार मिट्ठू कोल जगेश्वर महोबिया अन्य मौजूद थे हैरान परेशान होकर खड़े हुए परंतु शाम 5: 00 बजे तक कोई भी सर्वर क्लियर नहीं हुआ।
शासन को इस ओर विशेष ध्यान देना चाहिए जिससे समस्त ग्रामीण जनता को इस समस्या से छुटकारा मिल सके एवं सही समय पर ग्रामीणों को अनाज मिल सके।
सेल्समैन का कहना
मेरे द्वारा शासन के निर्देशानुसार दुकान खोलकर सही टाइम पर बंटवारा किया जाता है। लेकिन लिंक व सर्वर डाउन होने के कारण सही समय पर बंटवारा नहीं हो पाया है।
No comments:
Post a Comment