Wednesday, October 31, 2018

महात्मा गांधी की बड़ी प्रतिमा क्यों नहीं बनाई : कांग्रेस के नेता शशि थरूर

महात्मा गांधी की बड़ी प्रतिमा क्यों नहीं बनाई : कांग्रेस के नेता शशि थरूर के लिए इमेज परिणाम
महात्मा गांधी की बड़ी प्रतिमा क्यों नहीं बनाई :  कांग्रेस के नेता शशि थरूर
TOC NEWS @ http://tocnews.org/
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को सरदार बल्लभभाई पटेल की 182 फीट उंची प्रतिमा का अनावरण किया। कांग्रेस के नेता शशि थरूर ने बीजेपी पर प्रतिमा अनावरण को लेकर हमला बोला। शशि थरूर ने बुधवार को कहा कि बीजेपी ने महात्मा गांधी की कोई बड़ी प्रतिमा क्यों नहीं बनाई जबकि उन्होंने उनके शिष्य सरदार वल्लभ भाई पटेल की 182 मीटर ऊंची प्रतिमा का निर्माण किया। थरूर ने कहा,पटेल, एक बहुत सरल व्यक्ति थे, जो गांधी जी के शिष्य के रूप में जाने जाते थे।
तिरुवनंतपुरम में कांग्रेस समिति कार्यालय में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि देश में महात्मा गांधी की इस तरह की कोई विशाल प्रतिमा नहीं है। उन्होंने पूछा, कि, गांधी की सबसे बड़ी प्रतिमा संसद भवन है, लेकिन उनके शिष्य के लिए 182 मीटर ऊंची प्रतिमा है। देश में गांधी जी के शिष्य के लिए इतनी बड़ी प्रतिमा क्यों है जहां महात्मा के लिए उस आकार की कोई प्रतिमा नहीं है?
उन्होंने कहा कि मैं एक सवाल पूछ रहा हूं, क्या सादगी पसंद और एक सच्चे गांधीवादी व्यक्ति की इस तरह की भव्य प्रतिमा बनाया जाना ठीक है। जिन्होंने जिंदगीभर गरीब किसानों के लिए लड़ाई रही। थरूर ने कहा कि भाजपा के पास इस सवाल का जवाब नहीं है कि उन्होंने महात्मा गांधी की बड़ी प्रतिमा का निर्माण क्यों नहीं किया।
शशि थरूर ने आरोप लगाया कि भाजपा स्वतंत्रता सेनानियों और पटेल जैसे राष्ट्रीय नायकों की विरासत को हाइजैक करने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि पटेल एक कांग्रेस नेता थे और भाजपा को उन्हें अपनाने की अनुमति नहीं दी जायेगी। उन्होंने आरोप लगाया कि यही कारण है कि वे (भाजपा) महात्मा गांधी के अहिंसा के सिद्धांतों में विश्वास नहीं करते।

भाजपा नेता बाहर खड़े रहे, कांग्रेस नेताओं ने पहले कर दिया पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण

TOC NEWS @ http://tocnews.org/
भोपाल। मंत्रालय के सामने स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल उद्यान में बुधवार को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाई गई। भाजपा नेता बाहर खड़े रहे और कांग्रेस नेता सबसे पहले पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके चले गए।
मुख्य सचिव बसंत प्रताप सिंह के उद्यान से जाते ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान वहां पहुंचे और उन्होंने कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई। इसके पहले मुख्य सचिव ने भी कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई थी। सरदार पटेल की जयंती को हर साल राष्ट्रीय एकता दिवस के तौर पर मनाया जाता है।
इस मौके पर अधिकारियों-कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई जाती है। विधानसभा चुनाव की आचार संहिता प्रभावी होने के मद्देनजर सादे समारोह में मुख्य सचिव बसंत प्रताप सिंह ने इस बार शपथ दिलाई। इस दौरान अपर मुख्य सचिव प्रभांशु कमल और प्रमुख सचिव गृह मलय श्रीवास्तव मौजूद थे। वहीं, इसके पहले जिला कांग्रेस अध्यक्ष कैलाश मिश्रा सहित अन्य नेता उद्यान में पहुंचे और नारेबाजी करते हुए पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
जब यह घटनाक्रम चल रहा था, तब भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा और सुरेंद्र नाथ सिंह, महापौर आलोक शर्मा बाहर गेट पर मौजूद थे। प्रशासन ने कांग्रेस नेताओं को जल्दी-जल्दी में मौके से रवाना करवाया और फिर कुछ देर बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आ गए। उन्हें देख कर्मचारी भी उद्यान में पहुंच गए। मुख्यमंत्री ने सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और फिर कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ भी दिलाई।

मालेगांव ब्लास्ट मामले में कर्नल पुरोहित, साध्वी प्रज्ञा ठाकुर समेत सात लोगों के खिलाफ आतंकी षड्यंत्र के आरोप तय

मालेगांव ब्लास्ट मामले में कर्नल पुरोहित के लिए इमेज परिणाम
TOC NEWS @ http://tocnews.org/
मुंबई: सितंबर 2008 के मालेगांव बम विस्फोट मामले में एक विशेष अदालत ने मंगलवार को लेफ्टिनेंट कर्नल प्रसाद, श्रीकांत पुरोहित, साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर और पांच अन्य के खिलाफ गैरकानूनी गतिविधि निरोधक अधिनियम (यूएपीए) और आईपीसी की धाराओं के तहत आरोप तय किए.
एनआईए अदालत ने कर्नल पुरोहित की याचिका खारिज करते हुए सात लोगों के खिलाफ आतंकी षड्यंत्र, हत्या और आपराधिक साजिश के आरोप तय किए.राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) अदालत के जज विनोद पढ़ालकर ने आरोपियों के खिलाफ आरोप तय कर दिए हैं. गैरकानूनी गतिविधि निरोधक अधिनियम के तहत आरोपियों पर आतंकवादी कृत्य का हिस्सा रहने और भारतीय दंड संहिता के तहत आपराधिक साजिश और हत्या के आरोप तय किए गए.
आरोप तय करना एक प्रक्रिया होती है जिसके बाद आपराधिक मामले में मुकदमा शुरू होता है.पुरोहित और साध्वी के अलावा मामले में दूसरे आरोपी मेजर (सेवानिवृत्त) रमेश उपाध्याय, अजय रहिरकर, सुधाकर द्विवेदी, सुधाकर चतुर्वेदी और समीर कुलकर्णी हैं. जज ने जब आरोपियों के खिलाफ आरोप पढ़े तो उस वक्त सभी आरोपी अदालत में मौजूद थे.
इससे पहले मामले में आरोपी कर्नल पुरोहित ने याचिका दायर कर आरोप तय नहीं करने की मांग की थी. पुरोहित के वकील ने एनआईए कोर्ट से कहा कि वो बॉम्बे हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट में अपील करने वाले हैं इसलिए अभी आरोप न तय किए जाएं. हालांकि कोर्ट ने इस दलील को खारिज कर दिया और सात लोगों के खिलाफ आरोप तय किया.
कर्नल पुरोहित ने बॉम्बे हाईकोर्ट में भी याचिका दायर कर आरोप तय करने से रोकने की मांग की थी. हालांकि हाईकोर्ट ने भी इसे खारिज कर दिया था.
वहीं मामले में आरोपी साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर का कहना है कि वो निर्दोष हैं और जल्द ही सच सामने आ जाएगा. उन्होंने कहा, ‘इससे पहले एनआईए ने मुझे क्लीन चिट दी थी. अब मेरे खिलाफ आरोप तय किए गए हैं. ये कांग्रेस के द्वारा एक षड्यंत्र था लेकिन एक दिन मैं निर्दोष साबित होउंगी क्योंकि हमेशा सत्य की जीत होती है.’
मालेगांव में 29 सितंबर 2008 को एक मस्जिद के पास मोटरसाइकिल में लगाए गए बम में विस्फोट किया गया जिसमें छह लोगों की मौत हो गई जबकि 100 से ज्यादा लोग घायल हुए थे. बम धमाके को 10 साल हो गए लेकिन अब तक आरोप तय नही हो पाया था. इस मामले में एटीएस ने 21 जनवरी 2009 को पहला आरोप पत्र दायर किया. इसमें 11 आरोपी गिरफ्तार किए गए और 3 आरोपी फरार दिखाए गए. गिरफ्तार आरोपियों में साध्वी प्रज्ञा ठाकुर और लेफ्टिनेंट कर्नल प्रसाद पुरोहित भी शामिल थे. बाद में इस मामले की जांच एनआईए को सौंपी गई.NIA ने 31 मई 2016 को नई चार्जशीट फाइल की थी.

बिना लाईसेंस व बीमा के वाहन चलाने वाले चालक व वाहन स्वामी पर 1500रू. जुर्माना

संबंधित इमेज

TOC NEWS @ http://tocnews.org/

नीमच। श्री मनोज कुमार राठी, न्यायिक दण्डाधिकारी प्रथम श्रेणी, नीमच द्वारा लापरवाहीपूर्वक मोटरसाइकिल से टक्कर मारने वालें दों आरोपियों को कुल 1500रू. जुर्माने से दण्डित किया। जिला लोक अभियोजन अधिकारी श्री आर. आर. चौधरी द्वारा घटना की जानकारी देते हुए बताया कि घटना लगभग 5 वर्ष पुरानी होकर दिनांक 07.02.2013 की हैं। 

फरियादी खुमानसिंह अपनी बहन कंकुबाई को पिछे बैठाकर ग्राम-ठिकरीयॉ से ग्राम-बिसलवास जा रहा था कि, ग्राम सिरखेड़ा के पास सामने से आरोपी चरणसिंह मोटरसाइकिल को तेजगति से लापरवाहीपूर्वक चलाकर लाया और फरियादी की मोटरसाईकल को टक्कर मार दी। जिससे खुमानसिंह तथा उसकी बहन कंकुबाई दोनों गिरकर घायल हो गये। एम्बुलेंस से उन्हे जिला चिकित्सालय इलाज के लिए पहुॅचाया गया। 

थाना नीमच केंट में आरोपी चालक चरणसिंह व वाहन स्वामी भेरूलाल के विरूद्व अपराध पंजीबद्व किया गया। पुलिस नीमच केंट द्वारा विवेचना उपरांत चालान न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। न्यायालय में अभियोजन पक्ष द्वारा आहतगण एवं चश्मदीद साक्षीयों सहित सभी आवश्यक गवाहों के बयान न्यायालय में कराये गये। 

श्री मनोज कुमार राठी, न्यायिक दण्डाधिकारी प्रथम श्रेणी, नीमच द्वारा आरोपी मोटरसाईकल चालक चरणसिंह पिता देवीलाल बावरी, उम्र-26 वर्ष, निवासी-किशनगढ़,़ थाना-नारायणगढ़, जिला-मंदसौर को धारा 3/181 (बिना लाईसेंस के गाड़ी चलाना) एम. व्ही. एक्ट व 146/196 (बिना बीमें के गाड़ी चलाना) एम. व्ही. एक्ट में 1000रू जुर्माने तथा आरोपी वाहनस्वामी भेरूलाल पिता बंशीलाल नाथबाबा, निवासी-मीना मोहल्ला, नीमच सिटी को धारा 5/180 (बिना लाईसेंस वाले व्यक्ति को वाहन चलाने के लिए देना) एम. व्ही. एक्ट में 500रू. जुर्माने से दण्डित किया। इस प्रकार दोनो आरोपीयों को कुल 1500रू जुर्माने से दण्डित किया गया। अभियोजन संचालन श्री विवेक सोमानी, एडीपीओ द्वारा किया गया।

रोजगार सहायक व सरपंच ने सचिव के फर्जी हस्ताक्षर कर राशि 448600 की ईपीओ करा लिया




TOC NEWS @ http://tocnews.org/

कटनी - स्लीमनाबाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में सुविधाएं मुहैया कराने के लिए भारी-भरकम प्रयास किए जा रहे हैं आवास योजना से लेकर लाडली लक्ष्मी योजना व इसी प्रकार से गरीबों को लाभ दिलाने मैं कोई कसर नहीं छोड़ रहे है नतीजा यह है
गांव की  जिम्मेदारों द्वारा सारी सुख कि सुविधाएं कागजों में खानापूर्ति कर दी गई हितग्राहियों को लाभ तो दूर की बात है लेकिन जिम्मेदार अपना ही कोटा पूरा करने में लगा है इस भ्रष्टाचार और कमीशन खोरी से अपना ही पेट भर रहे हैं।
आपको बता दें कि कटनी जिले के नवागत तहसील स्लीमनाबाद समीप ग्राम पंचायत सिहुडी(छपरा) मैं सरपंच अनिल दुबे और रोजगार सहायक अभिषेक दुबे द्वारा सचिव के फर्जी हस्ताक्षर कर राशि एपीओ कराली सचिव रामसहाय चक्रवर्ती ने थाना प्रभारी स्लीमनाबाद को में लिखित शिकायत मैं बताया कि सीसी रोड तथा नाली निर्माण कार्य अजय बेंडर स्लीमनाबाद के बिल क्रमांक 1173 दिनांक 12/09/ 2018 को 448600 की राशि ईपीओ करा ली एवं मेरे फर्जी हस्ताक्षर कर मुझे इस संबंध में कोई जानकारी नहीं थी
यह की सरपंच की दबंगई से मुझे कोई भी काम नहीं करने दिया जाता तथा धमकाया जाता है। राशि आहरण होने के बाद मुझे पता चला तो मैंने थाना प्रभारी स्लीमनाबाद मैं लिखित सूचना कर 420  का मामला कायम करवाने की जानकारी दी है



भ्रष्ट पटवारी शिवकुमार टेम्भरे ने डकारे 83 हजार रूपये वृद्ध महिला कृषक के मुआवजे के 83 हजार के गबन का मामला

भ्रष्ट पटवारी शिवकुमार टेम्भरे
TOC NEWS @ http://tocnews.org/
जिला ब्यूरो चीफ सिवनी // देवराज डहेरिया : 94256 51310
सिवनी। विगत दिनों प्राकृतिक आपदा की मार -हजयेल रहे कृषकों को शासन द्वारा मुआवजा राशि स्वीकृत की गई वहीं पीडि़त कृषकों की व्यथा को परे रखकर राजस्व विभाग के कुछ भ्रष्ट पटवारियों ने मौके का फायदा उठाकर शासन प्रशासन की आंखों में धूल -हजयौंककर किसानों की मुआवजा राशि को अपने चहेतों के खाते में डालकर लाखों रूपये का गबन किया है। 
प्राप्त जानकारी के अनुसार सिवनी जिले के केवलारी तहसील के अंतर्गत ग्राम दुधिया हल्का पटवारी शिवकुमार टेम्भरे के द्वारा किये गये गबन के आरोप का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में हमारे प्रतिनिधि देवराज डेहरिया द्वारा उक्त पूरे मामले की पड़ताल की गई तो उक्त पटवारी की कार्यप्रणाली संदेहास्पद पायी गई। ज्ञात होवे कि विगत वर्ष पूर्व ओलावृष्टि से किसानों की रवि की फसल पूर्णतः नष्ट हो गई थी जिसकी मुआवजा राशि सीधे किसानों को उनके बैंक खाते में जमा किया जाना था। 
जिसे हल्का पटवारी शिवकुमार टेम्भरे द्वारा जालसाजी कर दूसरे किसान से मिलिभगत कर पीडि़त किसान की मुआवजा राशि डकार ली गई है। ग्राम पिपरिया कला निवासी पीडि़त वृद्ध महिला कृषक बिरनिया बाई जो कि अपने पति की मृत्यु पश्चात आर्थिक तंगी में अपने दिन काट रही है, नेे अपनी आपबीती सुनाते हुये पटवारी शिवकुमार टेम्भरे पर गंभीर आरोप लगाते हुये तहसीलदार केवलारी को दी गई शिकायत में कहा है कि मेरी कृषि भूमि ग्राम दुधिया प.ह.नं. 08 रा.नि.मं. पलारी तहसील केवलारी में भूमि खसरा नं. 70, 84, रकवा 1.57, 1.52 कुल रकवा 3.09 हेक्टेयर भूमि उनकी तीन पुत्रियों समेत 04 के नाम से शामिल सरीक खाते में दर्ज है। 
उक्त भूमि में गेहूं की फसल लगाई गई थी जो कि ओलावृष्टि में पूर्णतः नष्ट हो गई थी, जिसमें शासन द्वारा फसल क्षति की मुआवजा राशि 83 हजार चार सौ तीस रूपये स्वीकृत हुये जिस पर पीडि़त कृषक बिरनिया बाई द्वारा अपना बैंक खाते की छायाप्रति संबंधित हल्का पटवारी को दी गई थी किन्तु पटवारी द्वारा वृद्ध महिला कृषक के अशिक्षित एवं असहाय होने का फायदा उठाकर अपने चहेते किसान के खाते में जमा करवाकर उक्त राशि का बंदरबांट कर दिया गया है। 
जब पीडि़ता द्वारा उक्त पटवारी से अपने बैंक खाते में मुआवजा की राशि प्राप्त न होने कि शिकायत की गई तो पटवारी द्वारा विगत कई महिनों से पीडि़ता को गुमराह कर राशि खाते में डलवाने का -हजयूठा आस्वाशन दिया जाता रहा। जब पीडि़ता द्वारा अत्यधिक परेशान होकर उक्त घटनाक्रम की शिकायत सी.एम. हेल्पलाईन में की गई तो पीडि़ता को उक्त मुआवजा राशि ग्राम दुधिया निवासी गिरजा बाई पति हरिओम भलावी के खाते में जमा किये जाने की जानकारी प्राप्त हुई। 
उक्त पटवारी द्वारा जानबू-हजयकर ग्राम दुधिया निवासी गिरजा बाई पति हरिओम भलावी का खाता दूरस्थ बैंक ऑफ महाराष्ट्र शाखा उगली में तत्काल खुलवाकर उक्त मुआवजे की राशि जालसाजी कर जमा करवा दी गई थी ताकि पीडि़ता को इसकी कानो कान कोई खबर न लगे। जबकि दुधिया एवं पिपरिया कला ग्राम की सेवाक्षेत्र बैंक पलारी एवं केवलारी है। इससे स्पष्ट होता है कि उक्त पटवारी द्वारा गिरजा बाई पति हरिओम भलावी के साथ मिलकर उक्त पीडि़ता की मुआवजे की राशि को षड़यंत्रपूर्वक हजम कर ली गई। इस संबंध में पटवारी से पूछे जाने पर आनाकानी करते हुये किसी भी प्रकार का संतोषप्रद जबाव नहीं दिया गया। 
सोचनीय विषय यह है कि राजस्व विभाग के तमाम नियम कानून को बलाये ताक में रखकर भ्रष्ट पटवारी शिवकुमार टेम्भरे द्वारा किये जा रहे गोलमाल के बाद भी संबंधित आलाधिकारियों द्वारा अभी तक इस गंभीर मामले की शिकायत को लेकर कोई वैधानिक कार्यवाही नही की गई है जिससे स्पष्ट प्रतीत होता है कि उक्त पटवारी द्वारा किये गये भ्रष्टाचार में उच्चाधिकारियों की भी मिलिभगत है। वहीं पीडि़ता द्वारा कलेक्टर से मुआवजा दिलाने एवं उक्त पटवारी पर कठोर कार्यवाही करने की गुहार लगाई है। अब देखना यह है कि जिले के संवेदनशील कलेक्टर द्वारा उक्त मामले को संज्ञान में लेकर दोषियों पर कार्यवाही कर पीडि़ता कृषक को न्याय दिलायेंगे ?

इनका कहना है

इस मामले की शिकायत मेरे समक्ष आई है जांच की जाकर दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही की जावेगी, एवं उक्त पीडि़ता भूमि स्वामी को मुआवजा राशि दिलाई जावेगी। मोहम्मद सिराज खान तहसीलदार केवलारी

फ्लिपकार्ट में Sony का यह ब्लूटूथ स्पीकर, मिलेगा बहुत ही कम कीमत में !

फ्लिपकार्ट में Sony का यह ब्लूटूथ स्पीकर, मिलेगा बहुत ही कम कीमत में ! के लिए इमेज परिणाम

TOC NEWS @ http://tocnews.org/

यदि आप एक ब्लूटूथ स्पीकर लेने की सोच रहे हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए अच्छा साबित हो सकता है क्योंकि इस आर्टिकल में हम आपको एक सोनी कंपनी के ब्लूटूथ के बारे में बताने जा रहे हैं जो कि फ्लिपकार्ट में आपको काफी कम कीमत में दिया जाएगा।

दोस्तों हम सोनी के जिस ब्लूटूथ स्पीकर की बात कर रहे हैं उसका नाम Sony XB01 है। आपको बता दें कि इस ब्लूटूथ की वास्तविक कीमत ₹2299 है लेकिन फिलिपकार्ड की तरफ से आयोजित होने वाली "द बिग दिवाली सेल" में यह ब्लूटूथ स्पीकर आपको कम कीमत में दिया जाएगा।

फ्लिपकार्ट में Sony का यह ब्लूटूथ स्पीकर, मिलेगा बहुत ही कम कीमत में ! के लिए इमेज परिणाम

आपको बता दें कि फ्लिपकार्ट की तरफ से अभी इस ब्लूटूथ स्पीकर की नई कीमत जारी नहीं की गई है लेकिन कंपनी ने इसकी कीमत की जगह पर ₹_,_99/- लिखा है। इसका मतलब है कि शुरुआत के 2 कॉलम में आपको कोई ना कोई नंबर देखने को मिल सकते हैं।

आपको बता दें कि इस ब्लूटूथ की कम वाली कीमत 1 नवंबर को ही फ्लिपकार्ट पर दिखाई जाएगी। क्योंकि फ्लिपकार्ट की है सेल 1 नवंबर से 5 नवंबर के बीच में ही आयोजित होनी है। आपको बता दें कि इन दोनों कॉलम में कंपनी की तरफ से 0 से 9 के बीच के कोई ना कोई नंबर भरे जाएंगे। जिसके बाद आपको यह ब्लूटूथ उसी कीमत में उपलब्ध कराया जाएगा।

छिंदवाड़ा नगर निगम में लोकायुक्त पुलिस की बड़ी कार्रवाई एक कर्मचारी को रिश्वत लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार


TOC NEWS @ http://tocnews.org/

जिला ब्यूरो चीफ छिंदवाड़ा  // जय नारायण गुप्ता : 9111914114 
छिंदवाड़ा. मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में लोकायुक्त पुलिस ने दावा किया है कि उन्होंने नगर निगम के सहायक राजस्व निरीक्षक शेरसिंह मोखलगाया को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। शेर सिंह ने एक व्यक्ति द्वारा कराए जा रहे घर के निर्माण कार्य को अवैध बताते हुए नोटिस चस्पा कर दिया था और नोटिस हटाने के बदले में 25 हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी।
जानकारी के मुताबिक नगरनिगम के सहायक राजस्व निरीक्षक शेरसिंह मोखलगाया को लोकायुक्त ने मंगलवार को 25 हजार रुपए की रिश्वत के साथ रंगेहाथों पकड़ा है। उसने एक व्यक्ति से मकान के आगे निर्माण की अनुमति देने यह रिश्वत मांगी थी। पहले यह गाँव पंचायत में था, लेकिन अब नगर निगम की सीमा के वार्ड 40 में है, जिसके चलते नगरनिगम ने उसके मकान के सामने निर्माण कार्य रोकने का नोटिस चस्पा किया था। इसी नोटिस को हटाकर निर्माण की अनुमति देने सहायक राजस्व निरीक्षक ने फरियादी महेश साहू से रिश्वत की मांग की थी।
फरियादी ने इसकी शिकायत लोकायुक्त को की थी। लोकायुक्त डीएसपी सुनील झरबड़े के नेतृत्व में टीम ने कार्रवाई करते हुए पूजा लॉज के सामने सहायक राजस्व निरीक्षक शेरसिंह मोखलगाय को रंगेहाथों पकड़ लिया और इसके बाद उसे नगर निगम कार्यालय ले गए। जहां फरियादी और आरोपित के बयान लिए गए।

Tuesday, October 30, 2018

शिवराज की धमकी के बाद राहुल गांधी ने अपने बयान पर मारी पलटी, बोले- मैं कन्फ्यूज हो गया था

मैं कन्फ्यूज हो गया था के लिए इमेज परिणाम
TOC NEWS @ http://tocnews.org/
नई दिल्ली: राहुल गांधी ने कल यानि सोमवार को आरोप लगाया था कि मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज के बेटे कार्तिकेय चौहान का नाम पनामा पेपर्स घोटाले में शामिल है। लेकिन अब कांग्रेस अध्यक्ष ने अपने इस बयान पर पलटी मार ली है।
इसी कड़ी में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपनी गलती मानते हुए कहा है कि बीजेपी में इतना भ्रष्टाचार है कि मैं कल कन्फ्यूज हो गया था। एमपी के मुख्यमंत्री ने पनामा नहीं किया, उन्होंने तो ई-टेंडरिंग और व्यापमं घोटाले किए हैं।
ज्ञात हो कि एमपी में अगले महीने विधानसभा चुनाव होने हैं, जिसको देखते हुए कांग्रेस अध्यक्ष प्रदेश के 2 दिवसीय दौरे पर हैं। इस दौरान सोमवार को झाबुआ में एक सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने सूबे के सीएम के बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान पर निशाना साधते हुए कहा था,
'पनामा पेपर्स मामले में सीएम के बेटे का नाम भी सामने आया है, लेकिन उनपर कोई कार्रवाई नहीं की गई। जबकि पाकिस्तान जैसे देश ने इसी मामले को लेकर अपने पूर्व प्रधानमंत्री (नवाज शरीफ) को दंडित कर जेल में डाल दिया।' कांग्रेस अध्यक्ष (Rahul Gandhi) के इसी बयान पर मुख्यमंत्री चौहान भड़क गए थे और उन्होंने राहुल गांधी पर मानहानि का मुकदमा करने की चेतावनी दी थी।
बता दें कि सूबे के सीएम ने देर रात एक ट्वीट करते हुए लिखा था, 'पिछले कई वर्षों से कांग्रेस मेरे और मेरे परिवार के ऊपर अनर्गल आरोप लगा रही है। हम सबका सम्मान करते हुए मर्यादा रखते हैं, लेकिन आज तो कांग्रेस अध्यक्ष ने मेरे बेटे कार्तिकेय का नाम पनामा पेपर्स में आया है कह कर, सारी हदें पार कर दी।
कल ही हम उन पर मानहानि का दावा करेंगे।' साथ ही शिवराज ने यह भी कहा था कि यदि 48 घंटे में राहुल गांधी ने माफी नहीं मांगी तो मैं उन पर कठोरतम कानूनी कार्रवाई के लिए बाध्य हो जाऊंगा।

नाबालिग बालिका के सामूहिक दुष्कर्म मामले में दो आरोपितों को 20 साल की सजा

नाबालिग बालिका के सामूहिक दुष्कर्म मामले में दो आरोपितों को 20 साल की सजा के लिए इमेज परिणाम
TOC NEWS @ http://tocnews.org/
बालाघाट। एक आदिवासी नाबालिग का अपहरण कर उससे सामूहिक दुष्कर्म और कमरे में बंद कर देह शोषण करवाने के मामले में अनुसूचित जाति जनजाति अधिनियम के विशेष न्यायाधीश राजाराम भारतीय की अदालत ने दोषियों को सजा सुनाई है।
अदालत ने मुकेश उर्फ आशीष (25) पिता पुनाजी राहुलकर खुड़सोड़ी निवासी और शहनवाज (28) पिता सलीम खान कोसमी निवासी को दुष्कर्म के मामले में 20-20 वर्ष व अपहरण के मामले में 7-7 साल की सजा व 19-19 हजार के अर्थदंड की सजा सुनाई है।
इसी प्रकार कारीबाई उर्फ सकुनबाई (55) पति नत्थूलाल लोधी हीरापुर भरवेली निवासी, गीता (42) पति दिलबखत कटरे लालगपुर रामपायली निवासी, पुष्पा (46) पति रामेश्वर जगने आवासटोला वारासिवनी निवासी, सुनीता (41) पति विजय मसखरे गर्रा आवासटोला निवासी, कविता (40) पति गेंदलाल करवती बैहर को देह व्यापार कराने में 12 वर्ष व बंधक बनाने के मामले में 7 वर्ष के सश्रम कारावास और 15-15 हजार के अर्थदंड की सजा सुनाई है।
यह है मामला
15 वर्षीय नाबालिग के साथ उसका भाई गलत काम करता था। इसके कारण वह 3 मई 2016 को घर से निकल कर रेलवे स्टेशन में रुकी थी। 5 मई को जब नाबालिग रेलवे स्टेशन से कोसमी रोड पर जा रही थी, इसी दौरान शहनवाज और आशीष राहुलकर जान से मारने की धमकी देकर बाइक से लौंगुर के जंगल में उसे ले गए और दोनों ने सामूहिक दुष्कर्म किया।
इसके बाद युवकों ने नाबालिग को कारीबाई के यहां पर कमरे में बंद कर रखा। नाबालिग से यहां देह व्यापार कराया जाता रहा। किसी तरह नाबालिग 11 मई की रात को मौका पाकर कारीबाई के घर से निकल कर भरवेली तक पहुंची और पुलिस को सूचना दी। इसके बाद 12 मई को पुलिस ने मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया था।

भाजपा और कांग्रेस मध्य प्रदेश में मिलकर लड़ रही हैं चुनाव: गोपाल राय



TOC NEWS @ http://tocnews.org/

  • डबरा में आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी रामवती शाक्य के समर्थन में हुई पार्टी की बड़ी जनसभा
  • पुलिस और प्रशासन का इस्तेमाल कर आप कार्यकर्ताओं को डराने की कोशिश कर रही है सरकार : हिमांशु कुलश्रेष्ठ


ग्वालियर, 30 अक्टूबर 2018 । आम आदमी पार्टी ने डबरा में आयोजित जनसभा में भाजपा और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। पार्टी के प्रदेश प्रभारी और दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री गोपाल राय ने तीखों शब्दों में कहा कि मध्य प्रदेश को लूटने वाली भाजपा और कांग्रेस आगामी विधानसभा चुनाव को मिलकर लड़ रही हैं। इन दोनों पार्टियों के बीच अंदरखाने गठबंधन हमेशा से रहा है और इस बार भी जनता को सही सरकार, ईमानदार सरकार चुनने से रोकने के लिए ये दोनों पार्टियां मिलकर चुनाव लड़ रही हैं।

सभा में आप के प्रदेश संगठन सचिव और ग्वालियर जोन के प्रभारी हिमांशु कुलश्रेष्ठ ने आरोप लगाया कि पुलिस और प्रशासन के जरिये सरकार आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को डराने की कोशिश कर रही है, लेकिन आप कार्यकर्ता किसी से डरने वाले नहीं हैं। ये आंदोलनों से उपजी पार्टी है और यहां का हर कार्यकर्ता लडऩा जानता है।

आम आदमी पार्टी के नेता डबरा से प्रत्याशी रामवती शाक्य के समर्थन में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। रामवती शाक्य राष्ट्रीय स्तर की थ्रो बॉल खिलाड़ी रही हैं और वे आम आदमी पार्टी के टिकट पर इस बार विधानसभा चुनाव लड़ रही हैं।

जनसभा को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री गोपाल राय ने कहा कि मध्य प्रदेश में आम आदमी पार्टी पूरी मजबूती से प्रदेश की 230 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। यहां पार्टी भाजपा और कांग्रेस के खिलाफ एक मजबूत विकल्प के रूप में जनता के सामने है। हमारे डोर टू डोर कैंपेन के जरिये जनता पार्टी से जुड़ रही है। आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी जनता के राज को स्थापित करेगी।

उन्होंने कहा कि आजादी के बाद मध्य प्रदेश के लोगों ने कांग्रेस को मौका दिया। कांग्रेस ने सत्ता हासिल करने के बाद देश की तरह मध्य प्रदेश में भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया। किसानों पर अत्याचार हुआ। भुखमरी, कुपोषण, गरीबी जैसी समस्याएं लगातार बढ़ती चली गईं। इससे निराश होकर मध्य प्रदेश के लोगों ने कांग्रेस को हटाकार भाजपा को सत्ता सौंपी। इसके बाद पिछले 15 सालों में भाजपा ने जिस तरह से किसान, नौजवान, आदिवासी हर आवाज को दबाया।

इन हालात में अब पूरा प्रदेश बदलाव चाहता है। बदलाव के लिए जनता के पास दो विकल्प हैं, एक कांग्रेस का है, जो भाजपा की तरह ही भ्रष्ट और जनविरोधी है, जिसे मध्य प्रदेश के लोगों ने उखाड़कर फेंका था। दूसरा विकल्प दिल्ली का है। जहां आम आदमी पार्टी की सरकार ने विकास का एक अलग मॉडल पेश किया है। साढ़े तीन साल में दिल्ली में स्कूल, अस्पताल, बिजली, पानी के लिए एक क्रांति पैदा हुई है।

विकास के हर पैमाने पर काम किया गया है। मध्य प्रदेश में लोग इस विकास के मॉडल में शामिल होना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी घर घर जा रही है और लोगों के भीतर यह विश्वास जागा है कि मध्य प्रदेश भी इस बदलाव में शामिल होगी। मध्य प्रदेश में आम आदमी पार्टी सत्ता में आकर शिक्षा, स्वास्थ्य व्यवस्था को ठीक करने के साथ नौजवानों को रोजगार देगी, किसानों की समस्याओं को हल करेगी। आम आदमी पार्टी ने अपना शपथ पत्र दिया है और इसके आधार पर हम चुनाव लड़ रहे हैं। यहां दिल्ली के नेता भी लगातार आ रहे हैं।

अभी हमारा प्रवास ग्वालियर जोन में है। इसके बाद केंद्रीय नेतृत्व के अलग-अलग जगह कार्यक्रम होंगे। राय ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में व्यवस्था बदलने की जो शुरुआत की है, उसे मध्य प्रदेश में आगे बढ़ाया जाएगा। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस और भाजपा की सरकारों ने लूट और भ्रष्टाचार की जो व्यवस्था बनाई है, उसके कारण प्रदेश में हर ओर समस्याएं हैं। शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, किसान, बिजली, सड़क, पानी जैसे बुनियादी मुद्दों पर मध्य प्रदेश की स्थिति बेहद खराब है। आज आम आदमी इन दोनों ही पार्टियों से त्रस्त हो चुका है और व्यवस्था परिवर्तन के लिए आम आदमी पार्टी पर भरोसा जता रहा है।

जनसभा को संबोधित करते हुए आप के प्रदेश संगठन सचिव हिमांशु कुलश्रेष्ठ ने कहा कि आम आदमी पार्टी से डरकर सरकार अब पुलिस और प्रशासन के माध्यम से हमें कमजोर करने की कोशिश कर रही है। सोमवार को भोपाल में आम आदमी पार्टी के 8 प्रत्याशियों समेत 11 नेताओं को पुलिस ने जानबूझकर देर से अदालत में पेश किया, नतीजतन उन्हें जेल जाना पड़ा। जबकि यह मामला एक साल पुराना है और अन्य सभी आंदोलनकारियों को इसमें जमानत मिल चुकी है। यही नहीं पिछले दिनों लगातार आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं को गिरफ्तार करने का सिलसिला सरकार ने शुरू किया हुआ है।

चाहे वह ग्वालियर में हमारी प्रत्याशी मनीक्षा सिंह तोमर, जोन सचिव शुभम गुप्ता और मुझे स्वयं गिरफ्तार करने की बात हो, या छतरपुर में हमारे प्रदेश उपाध्यक्ष अमित भटनागर, युवा शक्ति के जोन प्रभारी केश कुमार राजपूत या फिर हमारे युवा विंग के प्रदेश अध्यक्ष निशांत गंगवानी को गिरफ्तार करने की बात हो, यह दर्शाता है कि आम आदमी पार्टी से सरकार किस कदर डरी हुई है। उन्होंने कहा कि हम डरने वालों में से नहीं हैं। चुनावी लड़ाई में आम आदमी पार्टी इस सरकार को उखाड़कर जनता का राज स्थापित करेगी।

जनसभा में डबरा की प्रत्याशी रामवती शाक्य, आप के ग्वालियर जोन प्रभारी शुभम गुप्ता, जिला संयोजक सौमिल शर्मा, अखिलेश शर्मा, अभिजीत वाघ समेत सैंकड़ों की संख्या में आम लोग और पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे।

सरदार पटेल की प्रतिमा के नीचे रह रहे लोगों का हाल जान चौंक जाएंगे आप, हुआ बड़ा खुलासा

सरदार पटेल की प्रतिमा के लिए इमेज परिणाम
TOC NEWS @ http://tocnews.org/
गुजरात में बनी लौह पुरुष सरदार पटेल की प्रतिमा पूरे देश भर में चर्चा का विषय बनी हुई है। आपको बता दें कि सरदार पटेल की प्रतिमा तकरीबन 600 फीट ऊंची है तथा यह संसार में बनी अब तक की सबसे बड़ी प्रतिमा है।
हम सभी जानते हैं सरदार वल्लभ भाई पटेल ने संपूर्ण देश को एक करने के लिए कितनी कड़ी मशक्कत की थी। यही वजह है कि मोदी सरकार ने उनकी याद में यह एक अनोखा कारनामा कर दिखाया है। इसके साथ ही भाजपा के साथ तमाम पाटीदार लोगों का समर्थन भी जुड़ गया है।

 
 
Third party image reference
हालांकि इसी बीच सरदार पटेल की प्रतिमा के आसपास रह रहे गांव के लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी को एक खुली चिट्ठी लिखी है। जिसमें उन्होंने कहा है कि वह भले यहां आकर सरदार पटेल की प्रतिमा का उद्घाटन करेंगे, लेकिन सभी गांव वासी उनका स्वागत नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार ने जितना पैसा इस प्रतिमा पर खर्च किया है, उतना पैसा यहां के किसानों पर खर्च कर दिया जाता। तो किसान धनी हो जाते। इसके अलावा कई किसानों ने यह कहा कि नर्मदा के किनारे रहने के बावजूद उनके खेतों में पानी नहीं पहुंचता। इसके अलावा उन्होंने कहा कि राज्य सरकार और केंद्र सरकार के तमाम दावों के बावजूद यहां के किसान की स्थिति अभी भी दयनीय है। लेकिन भाजपा सरदार पटेल की प्रतिमा को लेकर इतना उत्साहित है कि उसे किसानों का दर्द नजर ही नहीं आता।

 
 
Third party image reference
वहीं सरदार पटेल की प्रतिमा को लेकर राज्य सरकार और केंद्र सरकार का अलग ही तर्क है। आपको बता दें कि केंद्र सरकार का मानना है कि आजादी की लड़ाई में अपनी अहम भूमिका निभाने वाले सरदार वल्लभ भाई पटेल को जिस तरह से पिछले 70 वर्षों में नजरअंदाज किया गया है। उससे देश के तमाम लोग काफी आहत हुए हैं तथा यह प्रतिमा बनवा कर उन्हें विशेष सम्मान प्रदान किया गया है। वहीं राज्य सरकार ने अपना तर्क दिया है कि सरदार पटेल की प्रतिमा को देखने के लिए प्रतिवर्ष तकरीबन 25 लाख लोग आएंगे। इसके चलते यहां के स्थानीय लोग एक बेहतर रोजगार प्राप्त कर पाएंगे। इसके अलावा सरकार ने दिया कि पर्यटन के मामले में गुजरात काफी आगे है, इससे उम्मीद की जा सकती है कि इस प्रतिमा को देखने वालों की संख्या इससे और भी कहीं ज्यादा हो सकती है। ऐसे में वहां के स्थानीय लोग अधिक पर्यटन होने की वजह से एक उत्तम रोजगार प्राप्त कर पाएंगे।

 
 
Third party image reference
हालांकि सरदार पटेल की प्रतिमा को लेकर हम जिसकी बात सुनते हैं, उसी की बात सच लगने लगती है। क्योंकि इस प्रतिमा की हकीकत और वहां पर रह रहे स्थानीय लोगों की हकीकत में कुछ भी गलत नहीं है। लेकिन आपके अनुसार क्या राज्य सरकार और केंद्र सरकार को सरदार पटेल की प्रतिमा पर इतना खर्चा करना चाहिए था तथा क्या किसानों की मांगे सही हैं? 

मैं हिंदूवादी नहीं, बल्कि राष्ट्रवादी नेता हूं : राहुल गांधी

मैं हिंदूवादी नहीं, बल्कि राष्ट्रवादी नेता हूं : राहुल गांधी
TOC NEWS @ http://tocnews.org/
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अपने मध्य प्रदेश दौरे के दूसरे दिन मंगलवार को अलग अंदाज में नजर आए. धार में एक जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल ने बातों-बातों में कई बार पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी पर निशाना साधा. कभी 'अच्छे दिन' के नारे को लेकर, कभी 'फैंसी ड्रेस हिंदूवाद' के आरोप पर पलटवार करते हुए, तो कभी चिप्स के पैकेट को लेकर. राहुल पूरी तरह 'अटैकिंग मोड' में नजर आए.

हम कहते हैं कि 'चौकीदार' तो जनता कहती है 'चोर'

धार में राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चुनाव के दौरान दिए गए नारे को लेकर हमला बोला.उन्होंने कहा कि चार साल पहले नारा था 'अच्छे दिन आएंगे', मगर अब नारा हो गया है 'चौकीदार चोर है'.
राहुल ने कहा, "चार साल पहले मोदी कहते थे कि 'अच्छे दिन' तो जनता कहती थी 'आएंगे', मगर चार साल में हालत बदल गए हैं. हम कहते हैं कि 'चौकीदार' तो जनता कहती है 'चोर है'. यह उनके कारनामों की वजह से हुआ है."
राहुल गांधी ने जनता के बीच आवाज लगाई 'चौकीदार', तो जनता के बीच से आवाज आई 'चोर है'. इसे लगातार कई बार राहुल ने दोहराया. साथ ही कहा कि अब देखिए यह हाल हो गया है.
उन्होंने आगे कहा, "प्रधानमंत्री मोदी खुद को जनता का चौकीदार बताते हैं, मगर वह देश के गरीबों की नहीं, बल्कि अनिल अंबानी, मेहुल चोकसी, नीरव मोदी, विजय माल्या की चौकीदारी कर रहे हैं. यही वजह है कि हजारों करोड़ रुपये लेकर ये उद्योगपति देश से भाग गए हैं."

'चिप्स के पैकेट में कितना आलू?'

किसानों की समस्याओं का जिक्र करते हुए राहुल ने चिप्स के पैकेट का उदाहरण दिया और उससे आलू की खेती करने वाले किसानों को मिलने वाली कीमत के बारे में बताया. राहुल ने कहा:
-राहुल गांधी "आप चिप्स का पैकेट उठाइए. आलू का क्या दाम है आजकल? 5 रुपए. चिप्स का पैकेट कितने का बिकता है? उसमें कितना आलू होता है? आधा आलू होता है. उस चिप्स के पैकेट में से किसान को कितना रुपया मिलता है? 50 पैसे, उससे भी कम."

'मैं हिंदूवादी नेता नहीं, बल्कि राष्ट्रवादी नेता हूं'

इससे पहले राहुल ने बीजेपी की ओर से उनके ऊपर लगाए गए 'फैंसी ड्रेस हिंदूवाद' के आरोपों का जवाब देते हुए खुद को 'राष्ट्रवादी नेता' बताया. इंदौर में चुनिंदा संपादकों और पत्रकारों से हुई अनौपचारिक बातचीत में उन्होंने कहा, ''जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह किसी मंदिर में दर्शन के वक्त उस देवस्थान की परंपरा के मुताबिक कपड़े पहनते हैं, तो बीजेपी इस पर खामोश रहती है. लेकिन जब मैं, कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया किसी मंदिर में वहां की परंपरा के मुताबिक कपड़े पहनते हैं, तो कहा जाता है कि हम फैंसी ड्रेस हिंदूवाद का प्रदर्शन कर रहे हैं."

राहुल ने तल्ख लहजे में कहा:

''क्या देश के मंदिर बीजेपी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की संपत्ति हैं? क्या वहां जाने का ठेका केवल मोदी और शाह के पास है? मेरा किसी भी मंदिर में भगवान के दर्शन का मन करेगा, तो मैं वहां जरूर जाऊंगा. मुझे मंदिर जाने के लिये बीजेपी से सर्टिफिकेट लेने की जरूरत नहीं है. मैं हिन्दू धर्म को बीजेपी से बेहतर समझता हूं.''
इसके साथ ही राहुल ने कहा, ''मैं हिंदूवादी नेता नहीं, बल्कि राष्ट्रवादी नेता हूं. मैं हर धर्म, हर जाति, हर भाषा और हर वर्ग का नेता हूं.''
बता दें कि राहुल ने मध्य प्रदेश में 28 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मालवा-निमाड़ अंचल में कांग्रेस के दो दिवसीय प्रचार अभियान की शुरुआत सोमवार को उज्जैन में महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन-पूजन के साथ की थी.
चुनावी दौर में राहुल के अलग-अलग मंदिरों में पारम्परिक वेश-भूषा में दिखायी देने पर बीजेपी ने आरोप लगाया था कि कांग्रेस अध्यक्ष हिन्दुओं की आंखों में धूल झोंकने के लिये 'फैंसी ड्रेस हिंदूवाद' का प्रदर्शन कर रहे हैं.

विधानसभा चुनाव 2018 मैं मतदाता जागरूकता में अच्छा कार्य करने वाले होंगे पुरस्कृत


TOC NEWS @ http://tocnews.org/
ब्यूरो चीफ गाडरवाराजिला नरसिंहपुर // अरुण श्रीवास्तव : 91316 56179
गाडरवार. आगामी विधानसभा चुनाव 2018 में लोगों को अधिक से अधिक अपने मत का उपयोग करने के लिए मतदाता जागरूकता मैं अच्छा कार्य करने बालों को 26 जनवरी पर पुरस्कृत किया जाएगा यह बात अधिकारी कर्मचारियों की बैठक में जिला पंचायत नरसिंहपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आरपी अहिरवार ने बताई उन्होंने जागरूकता के लिए जिन क्षेत्रों में अच्छा कार्य होगा
और परिणाम स्वरूप आगामी चुनाव में सर्वाधिक मतदान होगा वहां के बीएलओ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता स्व सहायता समूह सेक्टर सुपरवाइजर रिटर्निंग अधिकारी आदि को आगामी 26 जनवरी को पुरस्कृत किया जाएगा इस बैठक में जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रभात उईके जिला शिक्षा अधिकारी जेके मैहर जिला कार्यक्रम अधिकारी एकीकृत बाल विकास सेवा श्वेता जाधव डीपीसी एसके कोष्टि आजीविका मिशन के एसके मालवीय सोशल मीडिया कोऑर्डिनेटर सौरभ चौबे विभिन्न कालेजों के प्राचार्य और केंपस एम्बेसडर छात्र-छात्राएं बी ओ बी आर सी परियोजना अधिकारी व सुपरवाइजर महिला बाल विकास और अन्य अधिकारी मौजूद थे

बड़ी खबर : नरसिंहपुर जिले की तेंदूखेड़ा विधानसभा के विधायक संजय शर्मा, कांग्रेस में हुए शामिल

संजय शर्मा तेंदुखेडा से 2 बार के विधायक के लिए इमेज परिणाम
TOC NEWS @ http://tocnews.org/
ब्यूरो चीफ गाडरवाराजिला नरसिंहपुर // अरुण श्रीवास्तव : 91316 56179
इंदौर| मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों के ऐलान में जहां भाजपा और कांग्रेस दोनों में देरी हो रही है| वहीं जोड़तोड़ की राजनीति जोरो पर है| अब कांग्रेस ने चुनाव से पहले बीजेपी को बड़ा झटका दिया है|

नरसिंहपुर जिले के तेंदूखेड़ा से भाजपा विधायक संजय शर्मा ने कांग्रेस का हाथ थाम लिया है| संजय मंगलवार सुबह राहुल गांधी के सामने कांग्रेस में शामिल हुए हैं| टिकट वितरण से पहले इसे बीजेपी के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है| 

संजय शर्मा पहले कांग्रेस में ही थे, भाजपा में शामिल होने के बाद उन्हें तेंदूखेड़ा से टिकट मिली थी और जीतने के बाद वे विधायक बने। बताया जा रहा है कि संजय शर्मा को टिकट कटने की आशंका थी, सांसद राव उदय प्रताप को टिकिट मिलने की अटकलों के बीच उन्होंने कांग्रेस का दामन थाम लिया है| 

संभावना है कांग्रेस उन्हें तेंदूखेड़ा से ही टिकट देगी| पूर्व केंद्रीयमंत्री सुरेश पचौरी ने उनकी वापसी कराई है|  संजय शर्मा तेंदुखेडा (बोहानी) से 2 बार के विधायक रहे चुके हैं| 40000 मतों से उन्होंने पिछला चुनाव जीता था| 

रणनीति में सफल हुई कांग्रेस  

संजय शर्मा के कांग्रेस में शामिल होने के बाद कांग्रेस जहां रणनीतियों में सफल हुई है, वहीं अब तक मौके का इन्तजार कर रहे हैं ऐसे ही कई नेता पार्टी बदलने पर अब खुलकर फैसला कर सकते हैं| प्रत्याशियों के ऐलान में देरी का एक यह भी बड़ा कारण माना जा रहा है| बीजेपी हो या कांग्रेस दोनों ही पार्टी अब तक सूची जारी नहीं कर पाई है|

इससे पहले ही टिकट के संकट के चलते नेता पार्टी बदल रहे हैं| वहीं पिछले दिनों कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने दावे से कहा था कि कई भाजपा विधायक उनके संपर्क में हैं| इसको लेकर चर्चा है और भी कई बड़े नाम सामने आने वाले हैं|

नव-नियुक्त सूचना आयुक्तों की शपथ 31 अक्टूबर शाम 4 बजे

नव- नियुक्त सूचना आयुक्तों के लिए इमेज परिणाम
TOC NEWS @ http://tocnews.org/
भोपाल। नव-नियुक्त सूचना आयुक्तों की शपथ 31 अक्टूबर, शाम 4 बजे राज्य सूचना आयोग में होगी।
शपथ समारोह में नव-नियुक्त सूचना आयुक्त सर्वश्री डी.पी. अहिरवार, सुरेन्द्र सिंह, राजकुमार माथुर, विजय मोहन तिवारी और डॉ. अरुण कुमार पाण्डे को सूचना भवन, 35-बी, अरेरा हिल्स में शपथ दिलाई जायेगी।

पत्रकार चंदन तिवारी की निर्मम हत्या,पत्रकार इंद्रदेव यादव के बाद चतरा में दूसरी हत्या

www.tocnews.org

चतरा : दैनिक आज  के पत्रकार चंदन तिवारी की पीटकर निर्मम हत्या कर दी गयी है, झारखण्ड के चतरा जिला में इस से पूर्व पत्रकार इंद्रदेव यादव की हत्या कर दी गयी थी।चंदन तिवारी का शव सिमरिया थाना क्षेत्र के बलथरवा गांव से  बरामद किया गया है। पत्थलगड्डा थाना क्षेत्र के दूम्बी गांव का रहने वाला था चन्दन। दैनिक आज अखबार का पत्थलगड्डा प्रखंड के प्रतिनिधि के रूप में थे कार्यरत। जानकारी के अनुसार मजदूर नेता रघुवर तिवारी के पुत्र चंदन बीते रात लगभग 8 बजे पथलगड़ा चौक पर देखें गए थे। वहीं से कुछ लोग उन्हें अपने मोटरसाइकिल से ले गए।उसके बाद पुलिस को सूचना मिली कि उन्हें जंगल मे अपहरण कर के ले जाया गया है।

सूचना मिलते ही पुलिस व परिजन रात में जंगल मे निकले। खोजबीन के दौरान ही सिमरिया बल्थर जंगल में वह जख्मी हालत में मिले। जिसके बाद उन्हें सिमरिया रेफरल अस्पताल उपचार के लिए ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया।शरीर मे गंभीर चोट व मारपीट के भी निशान मिले है। घटना की सूचना पाकर सिमरिया एसडीपीओ प्रदीप पाल कच्छप, पत्थलगड्डा थाना प्रभारी नवीन रजक दलबल के साथ मौके पर पहुंच चुके हैं।

IFWJ के राष्ट्रीय सम्मेलन से झारखण्ड लौट रहे सभी पत्रकारों में रोष व्याप्त है, पत्रकार की निर्मम हत्या को लेकर झारखण्ड जर्नलिस्ट एसोसिएशन के संस्थापक शाहनवाज़ हसन ने कहा है कि चंदन तिवारी की हत्या मिल लोकतंत्र की हत्या है उन्हें लगातार धमकी मिलने की बात भी सामने आरही है,उग्रवादी संगठन के विरुद्ध लगातार चंदन तिवारी समाचार प्रकाशित कर रहे थे, चंदन तिवारी के हत्यारों को अविलंब गिरफ्तार किया जाये दोषियों के विरुद्ध स्पीडी ट्रायल चलाकर फांसी की सज़ा दी जाये।



JJA के प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र सिंह ने आज चंदन तिवारी की हत्या के विरोध में समस्त देश भर के पत्रकारों से काला दिवस मनाने का आह्वान करते हुये इस निर्मम हत्या की कड़ी निंदा की है।प्रदेश महासचिव कृपा सिंधु तिवारी बच्चन ने कहा है कि अब पत्रकार झारखण्ड में सुरक्षित नहीं हैं उनकी आवाज़ को दबाने के लिये लगातार निर्मम हत्या की जारही है,


पूर्व में जब चंदन तिवारी ने थाना में अपनी जान का खतरा बताकर सनहा दर्ज किया था तब उसपर पुलिस ने अगर कार्यवाई की होती तो आज चंदन तिवारी की हत्या नहीं होती।IFWJ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ के विक्रम राव ने झारखण्ड के मुख्यमंत्री रघुवर दास से पत्रकार चंदन तिवारी हत्या की सीबीआई जांच की मांग की है, विक्रम राव ने इस हत्या की कड़े शब्दों में निंदा करते हुये इसे पुलिस की नाकामी बताया है।

सात डम्परो सहित एक ट्रक को ओवर लोड रेत परिवहन करते बगैर रायल्टी के पकडे


 *शिवपुर थाना पुलिस की कार्रवाई*
*सात डम्पर एक ट्रक जब्त*

 होशंगाबाद । सिवनीमालवा / पुलिस कप्तान अरविंद सक्सेना के मागॅदशॅन मे एव एएसपी राकेश खाखा के नेतृत्व मे व एसडीओपी एस एल सोनिया के कुशल निर्देशन मे शिवपुर थाना प्रभारी व उनकी टीम ने आज वाहन चेकिंग अभियान के दौरान कार्रवाई करते हुए  सात डम्परो सहित एक ट्रक को ओवर लोड रेत परिवहन करते बगैर रायल्टी के पकडे जाने पर पुलिस थाने मे वाहन खडा कराकर सूचना खनिज विभाग को दी है।

 ततसबंध मे थाना प्रभारी शिवपुर ने बताया कि आज पुलिस लाइन से बल लेकर रानीपुर मे मोरन नदी की रेत खदान पर दबिश दी गयी । लेकिन खनिज माफिया को सूचना पहले से लग गई थी इस कारण से खदान मे एक भी वाहन नही मिला लेकिन बाद मे हरदा होशंगाबाद मार्ग मे चेकिंग की गई तो आठ वाहनो को पकडा गया। शिवपुर पुलिस की कार्रवाई से खनिज माफियाओ मे हड़कंप मच गया है ।

भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा के कब्जे में अवैध सरकारी जमीन, मामला पंहुचा चुनाव आयोग



भोपाल। विधायक रामेश्वर शर्मा ने अपने निवास के पास स्थित सरकारी जमीन पर 5000 वर्गफुट पर अवैध कब्ज़ा कर लिया है जिसकी शिकायत मनोज त्रिपाठी ने चुनाव आयोग और मुख्य निवार्चन अधिकारी को लिखित तौर से की है। 

शिकायत में कहा गया है कि विधायक रामेश्वर शर्मा ने अपने विधायकी के रुतबे से 5000 वर्गफुट जमीन पर अवैध कब्ज़ा कर सरकार की करोड़ों की जमीन पर अवैध निर्माण कर लिया है जिसकी जाँच होना चाहिए, साथ ही अवैध निर्माण से जमीन को मुक्त होना चाहिए। 

शिकायत में शिकायतकर्ता ने यह भी कहा कि भाजपा विधायक रामेश्वर ने अपने पद का दुरपयोग कर सरकारी संपत्ति को अवैध तरीके से बलात कब्ज़ा किया है जिसकी एफआईआर कर वैधानिक कार्यवाही होना चाहिए। 

Monday, October 29, 2018

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अन्तर्गत बनने वाली क़रीब 20 की.मी सड़क का मामला

Image may contain: 1 person, outdoor
TOC NEWS @ http://tocnews.org/
ब्यूरो चीफ मनासा, जिला नीमच // मिश्रीलाल पाटीदार : 96306 24851 
नीमच जिला मुख्यालय से मनासा कंजार्डा सड़क मार्ग अधर में ठेकेदार द्वारा रोड़ की एक साइड खोदकर हुए गायब जनता को होती है आने जाने में काफी परेशानी गांव परदा से लेकर गांव रावतपूरा  भाटखेड़ी तक एक साइड पूरी खोद दी और निर्माण कार्य अभी तक चालू नही किया गया जिससे यात्री वाहनों से लेकर आम जनता को भी बड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ता है लगभग 2 महीने पहले इस सड़क की खुदाई हो चुकी है पर उसके बाद ठेकेदार ऐसे नदारत हुए की पता भी नही अब ऐसे में क्या ये कार्य पूरा होने की संभावना है या नही ये तो प्रशाशनिक अधिकारी या ठेकेदार ही जाने।

इनका कहना

ठेकेदारो को आज ही बुलवाया था और बता दिया है कुछ टेक्निकल परेशानी होने से काम रुक गया होगा बहुत जल्दी कार्य चालू  करवाया जाएगा 1 वर्ष से पहले काम पूर्ण करना है     

यशपाल जोशी महाप्रबंधक पीएम जी एस व्याय नीमच

मध्यप्रदेश में आरबीआई ने 15 नॉन बैंकिंग फायनेंशियल कम्पनी के रजिस्ट्रेशन किये निरस्त

संबंधित इमेज
TOC NEWS @ http://tocnews.org/
भारतीय रिजर्व बैंक ने मध्यप्रदेश की 15 नॉन बैंकिंग फायनेंशियल कम्पनी के रजिस्ट्रेशन निरस्त कर दिये हैं। इस संबंध में भोपाल स्थित मंत्रालय में पिछले दिनों हुई 35वीं राज्य स्तरीय समन्वय समिति की बैठक में चर्चा हुई थी। चर्चा के बाद यह निर्णय लिया गया है।
जिन नॉन बैंकिंग फायनेंशियल कम्पनी के रजिस्ट्रेशन रद्द किये गये हैं। उनमें देवकी लीजिंग एण्ड फायनेंश लिमिटेड रिंग रोड इंदौर, कटनी की एमजीएस फिनवेस्ट प्राइवेट लिमिटेड, कटनी की पटेल निगम फायनेंश एण्ड इन्वेस्टमेंट प्राइवेट लिमिटेड, उज्जैन की विश्वा गुलाब फायनेंशियल सर्विस प्राइवेट लिमिटेड हैं। इसी तरह नरसिंहपुर की मनसाता फायनेंश एण्ड लीजिंग लिमिटेड, जबलपुर की शेर सिक्युरिटी लिमिटेड, इंदौर की एसएमजे सिक्युरिटीज एण्ड फायनेंश प्राइवेट लिमिटेड और इंदौर की ही चेयर फायनेंश एण्ड इन्वेस्टमेंट प्राइवेट लिमिटेड हैं।
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने जिन 15 वित्तीय कम्पनियों के रजिस्ट्रेशन निरस्त किये हैं उनमें कटनी की श्रंखला फायनेंश एण्ड इन्वेस्टमेंट प्राइवेट लिमिटेड, इंदौर की श्री कांकरिया टी एण्ड फायनेंश कम्पनी लिमिटेड, जबलपुर की बी.जाजोदिया फायनेंशियल एण्ड मेनेजमेंट सर्विस प्राइवेट लिमिटेड, इंदौर की उत्तम लीजिंग एण्ड केपीटेल सर्विसेस लिमिटेड, इंदौर की चोरदिया केपीटल मार्केट लिमिटेड, इंदौर की महिमा ऑटो एण्ड फायनेंश लिमिटेड और ग्वालियर की सोनाली केपीटल प्राइवेट लिमिटेड हैं।
रिजर्व बैंक ने नागरिकों को आगाह किया है कि रिजर्व बैंक कभी-भी मोबाइल फोन पर किसी तरह के ई-मेल, एसएमएस और फोनकॉल्स कर व्यक्तिगत जानकारी जैसे बैंक एकाउण्ट डिटेल्स, पासवर्ड और अन्य जानकारी नहीं लेता है। नागरिकों को इस तरह के फोनकॉल्स से सावधान रहना चाहिये।

रेलवे स्टेशन प्रबंधक एवं रेलवे चीफ टिकट कंडक्टर सहित दिए कई फर्जी नियुक्ति पत्र, गारंटी के नाम पर मंत्री के नाम से करोड़ों के चेक


Image may contain: 1 person

TOC NEWS @ http://tocnews.org/

ब्यूरो चीफ खुरई खिमलासा , जिला सागर // भैलेन्द्र कुर्मी  : 9993159460
  • बीना का नटवरलाल शुभम सेन
  • नौकरी के नाम पर कि लाखों की ठगी
  • स्वप्निल यादव ने की पुलिस थाने में शिकायत
  • बीना के भगत सिंह वार्ड का मामला
बीना के भगत सिंह वार्ड में एक नटवरलाल शुभम  सेन नौकरी के नाम पर लाखों की ठगी की है शुभम सेन के द्वारा स्वप्निल यादव के लिए रेलवे स्टेशन प्रबंधक एवं रेलवे चीफ टिकट कंडक्टर सहित कई कई फर्जी नियुक्ति पत्र दिए हैं शुभम  सेन अपने आप को एक मंत्री का बिजनेस पार्टनर बताता है और नटवरलाल ने गारटीं के तौर पर मंत्री के नाम पर करोड़ों के चेक दिए हैं जिसकी शिकायत भगत सिंह वार्ड में रहने वाले स्वप्निल यादव ने बीना पुलिस थाने में की है

बाईट- अनिल मोर्य थाना प्रभारी बीना

दरअसल में बेरोजगारी से जूझ रहे भगत सिंह वार्ड निवासी स्वप्निल यादव ने बार्ड में रहने वाले एक नटवरलाल शुभम सेन को नोकरी लगवाने के नाम पर करीब चार लाख रूपये दे दिए। नटवरलाल शुभम सेन अपने आप को एक मंत्री का बिजनेस पार्टनर  बताता था जिस के झांसे में बेरोजगार स्वप्निल यादव आ गया। नटवरलाल शुभम सेन ने रेलवे स्टेशन प्रबंधक एवं रेलवे चीफ टिकट कंडक्टर सहित कई न्युक्तिपत्र  दे दिये।

बाईट- स्वप्निल यादव फरियादी भगत सिंह वार्ड बीना

लेकिन जब जॉइनिंग के लिए स्वप्निल यादव भोपाल डीआरएम ऑफिस पहुंचे तो सारे नियुक्ति पत्र फर्जी पाए गए। लेकिन बार-बार पैसे वापसी के लिए दबाव बनाने पर शुभम सेन के द्वारा मंत्री के नाम वाले करीब 5 करोड़ के चेक स्वप्निल यादव को दे दिये। ठगी से परेशान स्वप्निल यादव ने आज बिना पुलिस थाने में शिकायत की है जिस पर बीना थाना प्रभारी अनिल मौर्या का कहना है कि मामले की जांच कर आरोपी पर मामला दर्ज किया जाएगा।

समुद्र में क्रैश हुआ विमान, 189 यात्रियों के मारे जाने की आंशका

(Indonesia Plane Crash के लिए इमेज परिणाम
TOC NEWS @ www.tocnews.org
जकार्ता। इंडोनेशिया में आज सुबह के समय सबसे बड़ा विमान (Indonesia Plane Crash) हादसा हुआ है। इंडोनेशिया के जकार्ता से पांकल पिनांग शहर जा रहा लॉयन एयर का एक यात्री विमान आज सोमवार को सुबह के समय उड़ान भरने के 13 मिनट बाद समुद्र में क्रैश हो गया। इस विमान में 3 बच्चे सहित 189 लोग सवार थे। इसके साथ ही जांच एवं बचाव दल की टीम ने एक बयान में विमान में सवार सभी 189 लोगों के मारे जाने की आशंका जताई है।
बता दें कि, इंडोनेशिया के लॉयन एयर बोइंग 737 विमान को भारतीय पायलट दिल्ली के मयूर विहार के रहने वाले भव्य सुनेजा (31 ) उड़ा रहे थे। यात्री विमान के क्रैश होने की खबर के बाद खोजबीन और बचाव कार्य शुरू हुआ है। देश की ऊर्जा कंपनी पर्टामिना के एक अधिकारी के हवाले से आइरिश समाचार एजेंसी आरटीई ने बताया कि, विमान की सीटों सहित विमान का मलबा समुद्र में मिला हैं।
इंडोनेशिया के लॉयन एयर बोइंग 737-800 विमान सुबह 6 बजकर 20 मिनट पांगकल पिनांग के लिए जकार्ता से रवाना हुआ था। विमान की स्थिति पर नजर रखने वाली वेबसाइट ‘फ्लाइटअवेयर’ पर ‘फ्लाइट 610’ से संबंधित सूचना इसके उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद नजर आना बंद हो गई। विमान को ट्रेक करने वाली सेवा फ्लाइट रडार 24 ने लापता विमान के बारे में ट्वीट कर कहा, ”जकार्ता से उड़ान भरने के तुरंत बाद ही लॉयन एयरलाइंस के विमान जेटी 610 के साथ संपर्क टूट गया।”
इसके साथ इंडोनेशिया की आपदा एजेंसी के प्रवक्ता सुतोपो पूर्वो नुग्रोहो ने हादसे का शिकार हुए विमान की कुछ तस्वीरें ट्विटर पर डालीं, जिनमें बुरी तरह टूट चुका एक स्मार्टफोन, किताबें, बैग, विमान के कुछ हिस्से दिख रहे हैं।

टमाटर के रस से होते है, ये हैरान कर देने वाले लाभ!

संबंधित इमेज
TOC NEWS @ www.tocnews.org
टमाटर वह फल है जो सभी भारतीय और अंतरराष्ट्रीय व्यंजनों में उपयोग किया जाता है। स्वाद के अलावा, इस खूबसूरत लाल फल में कई स्वास्थ्य लाभ भी हैं। न सिर्फ फल बल्कि इसका रस पोषण में भी समृद्ध है और कैलोरी और वसा कम है। इसलिए, यदि आप वजन कम करना चाहते हैं, तो यह पेय सिर्फ आपके लिए है।
स्वस्थ रहने के लिए अपने आहार में इन सुपर फूड्स को करें शामिल
1. सुपर एंटीऑक्सीडेंट गुण
टमाटर के रस की सबसे बड़ी बिक्री सुविधाओं में से एक इसकी एंटीऑक्सीडेंट गुण है। यह बीटा-कैरोटीन और लाइकोपीन में विशेष रूप से समृद्ध है, जो टमाटर के गहरे लाल रंग के लिए ज़िम्मेदार होते हैं, और हृदय रोगों के विकास के जोखिम को कम करने के लिए जुड़े हुए हैं।
सर्दियों में होठों को मुलायम और गुलाबी बनाने के लिए अपनाएं ये घरेलू उपाय
2. पाचन में मदद करता है
टमाटर का रस नियमित रूप से उपयोग उत्तेजित करने में मदद कर सकता है। इसके अलावा, यह कब्ज को रोकता है और पाचन को बढ़ावा देता है। टमाटर रस में फाइबर होते है और हल्के रेचक के रूप में कार्य करता है जो कब्ज को रोकने में मदद कर सकता है।
3. कोलेस्ट्रॉल कम करता है
टमाटर रस में अतिरिक्त फाइबर सामग्री एलडीएल कोलेस्ट्रॉल (खराब कोलेस्ट्रॉल) को तोड़ने में मदद करते है। नियासिन की उपस्थिति को भी उच्च कोलेस्ट्रॉल के स्तर पर लाभकारी प्रभाव पाया गया है।

कर्ज माफ नहीं किया तो 11वें दिन बदल जाएगा कांग्रेस का CM : राहुल गांधी

कर्ज माफ नहीं किया तो 11वें दिन बदल जाएगा कांग्रेस का CM : राहुल गांधी के लिए इमेज परिणाम
TOC NEWS @ www.tocnews.org
मध्य प्रदेश चुनाव के लिए प्रचार करने उज्जैन पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर जमकर हमला किया. उन्होंने इस दौरान एक बड़ा ऐलान भी किया, राहुल ने कहा कि अगर उनकी सरकार मध्य प्रदेश में बनती है तो वह 10 दिन में किसानों का कर्ज माफ करेंगे.
राहुल गांधी ने यहां तक कहा कि अगर 10 दिन में मुख्यमंत्री ने कर्ज माफ नहीं किया, तो 11वें दिन वह मुख्यमंत्री को बदल देंगे. 11वें दिन हम दूसरा मुख्यमंत्री लाएंगे और वह किसानों का कर्ज माफ करेगा.
राहुल गांधी ने कहा कि मध्य प्रदेश में एक गरीब महिला जो बिल के पैसे नहीं दे पाई, तो सरकार उसे पकड़कर जेल में डाल देती है. लेकिन इतने लोग हजारों करोड़ रुपये लेकर देश छोड़कर भाग गए ये लोग कुछ नहीं कर पाए.
कांग्रेस अध्यक्ष बोले कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मेहुल चोकसी, विजय माल्या और नीरव मोदी को भाई कहते हैं. लेकिन हमारे लिए गरीब महिला बहन है. मोदी सरकार ने अमीरों का 3.5 लाख करोड़ रुपये का कर्ज माफ कर दिया, लेकिन गरीबों के लिए कुछ नहीं किया.
वित्त मंत्री अरुण जेटली पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि विजय माल्या देश छोड़ने से पहले वित्त मंत्री से मिलता है. उन्होंने कहा कि मेहुल चोकसी ने अरुण जेटली की बेटी के अकाउंट में पैसे डलवाए. बीजेपी और संघ वाले देश के गरीबों की जेब से पैसा निकाल कर अमीरों को दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि इन्होंने कहा कि करोड़ों रुपये कर शिप्रा नदी की सफाई की है, लेकिन शिप्रा नदी का पानी पीने लायक नहीं है. अगर किसी मंत्री को पानी पिला दिया, तो मंत्री ही बेहोश हो जाएगा.
राहुल गांधी बोले कि अगर आप पकोड़े तलोगे, तो भी बीजेपी वाले आपके पैसे ले जाएंगे. ये लोग आपका तेल और पकोड़े दोनों ही ले जाएंगे. आपको बता दें कि राहुल गांधी ने इस रैली को संबोधित करने से पहले उज्जैन के महाकाल मंदिर में पूजा की. रैली के दौरान भी वह माथे पर तिलक-टीका लगाए हुए दिखे.
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि बीजेपी वाले धर्म की बात करते हैं, लेकिन इन लोगों का धर्म ही भ्रष्टाचार है. उन्होंने कहा कि आज हर जगह Made In China लिखा हुआ है, यहां तक की टेक्सटाइल इंडस्ट्री में Made In Bangladesh आगे निकल गया है.
उन्होंने कहा कि शिवराज चौहान जहां भी जाते हैं घोषणा करते हैं, 20,000 घोषणाएं की मगर यहां की टेक्सटाइल इंस्डस्ट्री को ख़त्म कर दिया. राहुल ने कहा कि बीजेपी वाले पूरे दिन उल्टी-सीधी बात करते हैं, लेकिन काम की बात कोई नहीं करता है. बीजेपी वाले किसानों पर गोली चलाकर जेल में डाल देते हैं. राहुल गांधी ने कहा कि OROP पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झूठ बोलते हैं. इन लोगों ने जम्मू-कश्मीर को जला दिया.
राफेल मामले पर राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 30,000 करोड़ रुपये अनिल अंबानी की जेब में डाले. उन्होंने HAL से कॉन्ट्रैक्ट छीन कर अपने दोस्त अनिल अंबानी को दे दिया, उनकी कंपनी के पास विमान बनाने का कोई अनुभव नहीं है. राफेल की जांच जब सीबीआई करने लगी तो आधी रात को नरेंद्र मोदी ने सीबीआई डायरेक्टर है. इस दौरान राहुल गांधी ने रैली में ‘चौकीदार चोर है’ के नारे भी लगवाए.

CCH ADD

CCH ADD
CCH ADD

Popular Posts

dhamaal Posts

जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / रिपोर्टरों की आवश्यकता है

जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / रिपोर्टरों की आवश्यकता है

ANI NEWS INDIA

‘‘ANI NEWS INDIA’’ सर्वश्रेष्ठ, निर्भीक, निष्पक्ष व खोजपूर्ण ‘‘न्यूज़ एण्ड व्यूज मिडिया ऑनलाइन नेटवर्क’’ हेतु को स्थानीय स्तर पर कर्मठ, ईमानदार एवं जुझारू कर्मचारियों की सम्पूर्ण मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के प्रत्येक जिले एवं तहसीलों में जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / ब्लाक / पंचायत स्तर पर क्षेत्रीय रिपोर्टरों / प्रतिनिधियों / संवाददाताओं की आवश्यकता है।

कार्य क्षेत्र :- जो अपने कार्य क्षेत्र में समाचार / विज्ञापन सम्बन्धी नेटवर्क का संचालन कर सके । आवेदक के आवासीय क्षेत्र के समीपस्थ स्थानीय नियुक्ति।
आवेदन आमन्त्रित :- सम्पूर्ण विवरण बायोडाटा, योग्यता प्रमाण पत्र, पासपोर्ट आकार के स्मार्ट नवीनतम 2 फोटोग्राफ सहित अधिकतम अन्तिम तिथि 30 मई 2019 शाम 5 बजे तक स्वंय / डाक / कोरियर द्वारा आवेदन करें।
नियुक्ति :- सामान्य कार्य परीक्षण, सीधे प्रवेश ( प्रथम आये प्रथम पाये )

पारिश्रमिक :- पारिश्रमिक क्षेत्रिय स्तरीय योग्यतानुसार। ( पांच अंकों मे + )

कार्य :- उम्मीदवार को समाचार तैयार करना आना चाहिए प्रतिदिन न्यूज़ कवरेज अनिवार्य / विज्ञापन (व्यापार) मे रूचि होना अनिवार्य है.
आवश्यक सामग्री :- संसथान तय नियमों के अनुसार आवश्यक सामग्री देगा, परिचय पत्र, पीआरओ लेटर, व्यूज हेतु माइक एवं माइक आईडी दी जाएगी।
प्रशिक्षण :- चयनित उम्मीदवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण भोपाल स्थानीय कार्यालय मे दिया जायेगा, प्रशिक्षण के उपरांत ही तय कार्यक्षेत्र की जबाबदारी दी जावेगी।
पता :- ‘‘ANI NEWS INDIA’’
‘‘न्यूज़ एण्ड व्यूज मिडिया नेटवर्क’’
23/टी-7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, प्रेस काम्पलेक्स,
नीयर दैनिक भास्कर प्रेस, जोन-1, एम. पी. नगर, भोपाल (म.प्र.)
मोबाइल : 098932 21036


क्र. पद का नाम योग्यता
1. जिला ब्यूरो प्रमुख स्नातक
2. तहसील ब्यूरो प्रमुख / ब्लाक / हायर सेकेंडरी (12 वीं )
3. क्षेत्रीय रिपोर्टरों / प्रतिनिधियों हायर सेकेंडरी (12 वीं )
4. क्राइम रिपोर्टरों हायर सेकेंडरी (12 वीं )
5. ग्रामीण संवाददाता हाई स्कूल (10 वीं )

SUPER HIT POSTS

TIOC

''टाइम्स ऑफ क्राइम''

''टाइम्स ऑफ क्राइम''


23/टी -7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, जोन-1,

प्रेस कॉम्पलेक्स, एम.पी. नगर, भोपाल (म.प्र.) 462011

Mobile No

98932 21036, 8989655519

किसी भी प्रकार की सूचना, जानकारी अपराधिक घटना एवं विज्ञापन, समाचार, एजेंसी और समाचार-पत्र प्राप्ति के लिए हमारे क्षेत्रिय संवाददाताओं से सम्पर्क करें।

http://tocnewsindia.blogspot.com




यदि आपको किसी विभाग में हुए भ्रष्टाचार या फिर मीडिया जगत में खबरों को लेकर हुई सौदेबाजी की खबर है तो हमें जानकारी मेल करें. हम उसे वेबसाइट पर प्रमुखता से स्थान देंगे. किसी भी तरह की जानकारी देने वाले का नाम गोपनीय रखा जायेगा.
हमारा mob no 09893221036, 8989655519 & हमारा मेल है E-mail: timesofcrime@gmail.com, toc_news@yahoo.co.in, toc_news@rediffmail.com

''टाइम्स ऑफ क्राइम''

23/टी -7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, जोन-1, प्रेस कॉम्पलेक्स, एम.पी. नगर, भोपाल (म.प्र.) 462011
फोन नं. - 98932 21036, 8989655519

किसी भी प्रकार की सूचना, जानकारी अपराधिक घटना एवं विज्ञापन, समाचार, एजेंसी और समाचार-पत्र प्राप्ति के लिए हमारे क्षेत्रिय संवाददाताओं से सम्पर्क करें।





Followers

toc news