महादेवी में लकड़ी से भरी ट्रैक्टर-ट्राली जब्त |
कटनी। एसडीएम देवकीनंदन द्वारा सिलोड़ी चौकी अंतर्गत ग्राम दशरमन में मुरम का अवैध उत्खनन करते हुए एक जेसीबी और अवैध लकड़ी से भरे ट्रैक्टर ट्राली जब्त की गई प्राप्त जानकारी के अनुसार तकरीबन शाम 4:00 बजे एसडीएम देवकीनंदन द्वारा दशरमन की तरफ गए जहां पर एसडीएम को दशरमन के श्रीदेव भटिया पर मुरम का अवैध उत्खनन करते हुए दशरमन सरपंच की जेसीबी मिली वहीं सरपंच का ही ट्रैक्टर फरार हो गया जिसको जप्त कर एसडीएम द्वारा नया तहसीलदार और ढीमरखेड़ा पुलिस को अभिरक्षा में छोड़ी गई वहीं जेसीबी का चालक एसडीएम को देखकर फरार हो गया
लकड़ी से भरी ट्राली जब्त
जिसके बाद एसडीएम दशरमन के महादेवी की ओर निकले वहां पर अवैध कटी हुई लकड़ी से भरे ट्रैक्टर ट्राली जप्त कर सिलोड़ी चौकी भिजवाई गई जानकारी लगते ही नायाब तहसीलदार लक्ष्मी प्रसाद अहिरवार टीम के साथ जेसीबी उत्खनन किए हुए स्थान पर पहुंच कर पंचनामा बनाते हुए जब्ती बनाई गई।
No comments:
Post a Comment