ANI NEWS INDIA // ब्यूरो ढीमरखेड़ा कटनी
कटनी ढीमरखेड़ा- के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत भमका के ग्राम पटना पट्टा हल्का नंबर 30 रा0नि0मं0 ढीमरखेड़ा स्थित खसरा नंबर 251/1 रकवा 20.00 मैं 3 हेक्टेयर भूमि पर दबंग गुंडा ब्रह्म दास बैरागी पिता जमुना दास बैरागी, बुद्धू लाल पटेल पिता भगवान दास पटेल, छकौड़ी लाल पटेल सभी निवासी ग्राम पंचायत भमका पर सेल विकासखंड ढीमरखेड़ा के निवासी हैं
इन दबंगों द्वारा गरीब मजदूर किसान कप्तान सिंह आत्मज संपत सिंह गौड़, संतु सिंह आत्मा संपत सिंह गौड़, राम सिंह आत्मज संपत सिंह गौड़ की पट्टे वाली भूस्वामी जमीन पर जिसमें की पूर्व से ही कृषि कार्य कर रहे गोंड आदिवासीयों की जमीन पर इन दबंगों द्वारा अपनी गुंडागर्दी के चलते हुए इन गरीब आदिवासियों की जमीन पर जब राना अबैध कब्जा कर लिया गया।
बेचारे गरीब गोड़ आदिवासी जब अपनी जमीन पर बोनी कार्य करने गए तो दबंगों द्वारा गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी और कहा गया यह जमीन तुम्हारे बाप की नहीं है यह जमीन शासकीय है हम इस जमीन पर कृषि कार कर रहे हैं यहां यदि तुम लोग आओगे तो हाथ पैर काट देंगे और जहां जहां शिकायत करना हो कर दो हमारा कुछ नहीं बिगाड़ लोगे क्योंकि विधायक भी हमारा है, गरीब असहाय आदिवासी गौड़ दबंगों से डर कर घर वापस आ गए इसके बाद इन गरीब परिवार की महिलाएं अपनी कृषि कार्य हेतु स्वयं की जमीन पर गई परंतु इन दबंगों द्वारा इनकी भी बेज्जती कर वहां से भगा दिया गया डर के कारण महिलाएं भी अपने निवास स्थान पहुंची और जाकर ग्राम पंचायत भमका में अपनी व्यथा पदस्थ सरपंच सचिव को सुनाई परंतु इन दबंगों के डर के कारण सरपंच सचिव भी इन गरीबों की जमीन दिलवाने में असमर्थ रहे,
आखिरकार गरीब गोंड आदिवासी अपनी शिकायत व्यथा ढीमरखेड़ा में पदस्थ अनुविभागीय अधिकारी महोदय को दिनांक 29 .12 .2018 को लिखित शिकायत की गई किंतु इनकी शिकायत पर अभी भी अधिकारियों द्वारा कोई भी निराकरण नहीं किया गया गरीब मजदूर महिलाएं रमाबाई ,चैना बाई ,सुनीता बाई, हिना बाई, कल्लू बाई द्वारा पुन:दिनांक 31-12- 2018 को थाना ढीमरखेड़ा में शिकायत किया गया और अपनी व्यथा बतलाते हुए कहा गया कि उक्त भूमि पूर्व समय में उबर खाबर थी जिसके चलते हम लोगों द्वारा अपनी स्वयं की मेहनत करते हुए उस जमीन को कृषि योग्य बनाया गया और विगत 20 वर्षों से कृषि कार्य करते आ रहे भूमिहीन होने के कारण व अन्य कोई साधन न होने के कारण अपना व अपने परिवार का उक्त भूमि के सहारे से भरण पोषण करते आ रहे हैं।
आवेदकों का कहना
यदि हमारी जमीन से दबंग गुंडों का अवैध कब्जा हटवाकर प्रशासनिक अधिकारी हमको नहीं दिलायेंगे तो मजबूर होकर ढीमरखेड़ा ब्लॉक प्रांगण में आत्मदाह करने में मजबूर हो जाएंगे।
No comments:
Post a Comment