Saturday, March 30, 2019

खुशखबरी : मोटापा मुक्त भारत अभियान शिविर, मात्र तीन खुराक में मोटापे से मुक्ति पाएं



  *खुशखबरी😳 खुशखबरी😳 खुशखबरी😳*
-------------------------------------------------------
    *:----{निःशुल्क औषधि वितरण}-----:*
   *🎅🎅 वजन कम करने हेतु}🎅🎅*
   *{मोटापा मुक्त भारत अभियान शिविर}*
************************************
*(मात्र तीन खुराक में मोटापे से मुक्ति पाएं)*

........जी हां बिलकुल यह खबर आपके लिए चौंकाने वाली हो सकती है, पर यह सत्य है कि आप मात्र तीन खुराक चमत्कारिक औषधि लेकर अपना वजन चमत्कारिक रूप से 2 किलो तक कम कर सकते हैं।
यह पुनीत कार्य *आरोग्य सेवा शोध संस्थान भोपाल  द्वारा आगामी *31 मार्च रविवार*को कोलार रोड बैरागढ़ चीचली यूनिहोम्स पर निःशुल्क औषधि का वितरण किया जाएगा।।*
.......अतः आप जिन भाइयों-बहनों, माताओं को अपना वजन कम करना हो वह इस संस्थान द्वारा बाटी जा रही निःशुल्क औषधि लेकर मात्र तीन खुराक में 2 किलो तक अपना वजन कम कर सकते हैं।।*
*यह वाकई आश्चर्यजनक परिणाम आपके सामने होंगे यह सब आयुर्वेद द्वारा संभव है।
*आरोग्य सेवा शोध संस्थान द्वारा समय-समय पर ऐसे शिविरों का आयोजन किया जाता रहा है- जिसमें निःशुल्क- नशामुक्ति दवा, अस्थमा, श्वास की बीमारी, मोटापा, शुगर ,लकवा ,पीलिया ऐसे तमाम तरह की बीमारियों के लिए निःशुल्क औषधि का वितरण किया जाता है।*

*अतः आप सभी से विनम्र अनुरोध है कि प्रातः 8:00 से 11:00 बजे तक निःशुल्क औषधि वितरण किया जाएगा, अत:आप लोग समय पर उपस्थित होकर इस अवसर का पूरा लाभ उठाएं,। यह जानकारी अपने रिश्तेदारों, मित्रों,पड़ोसियों को भी अवश्य रूप से दें और उनको भी साथ में लेकर आएं।।
*विशेष:-आने वाले व्यक्तियों की निःशुल्क नाड़ी परीक्षण कर गंभीर रोगों की जानकारी भी निःशुल्क दी जाएगी।।*

*{फोन से निःशुल्क रजिस्ट्रेशन जरूर कराएं}*
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
(सभी असाध्य रोगों हेतु निःशुल्क परामर्श करें)
 *{लगातार 60 वर्षों का खानदानी अनुभव}*
      🇨🇮नाड़ी वैद्य पं.विनोद मिश्रा🇮🇳
    *(आयुर्वेद एवं प्राकृतिक चिकित्सक)*
      *8770448757,9827334608*
 *आरोग्य सेवा शोध संस्थान भोपाल (म.पृ.)*

  *:-(कृपया इसे जनहित में जरूर शेयर करें):-*

Friday, March 29, 2019

राहुल गांधी बोले- अगर सत्ता में लौटे, तो खत्म कर देंगे नीति आयोग

राहुल गांधी बोले- अगर सत्ता में लौटे, तो खत्म कर देंगे नीति आयोग
TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
हरियाणा के करनाल में कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा में हिस्सा लेने पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने नीति आयोग पर करारा हमला बोला है. साथ ही इसको खत्म करने की बात कही है.
हरियाणा के करनाल में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष गांधी ने कहा कि अगर इस बार उनकी पार्टी लोकसभा चुनाव जीतकर सत्ता में आती है, तो वो नीति आयोग को भंग कर देंगे. राहुल गांधी ने कहा कि नीति आयोग को भंग करने के साथ ही योजना आयोग को बहाल किया जाएगा. इसमें चुनिंदा अर्थशास्त्रियों और 100 से कम स्टाफ को रखा जाएगा.
इस दौरान उन्होंने आरोप लगाया कि नीति आयोग के पास प्रधानमंत्री के लिए मार्केटिंग करने और फर्जी आंकड़े तैयार करने के सिवाय कोई काम नहीं हैं. आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सत्ता में आने के बाद एक जनवरी 2015 को योजना आयोग को भंग कर दिया था और इसकी जगह नीति आयोग का गठन किया था. नीति आयोग के अध्यक्ष प्रधानमंत्री हैं.
नीति आयोग की संचालन परिषद में सभी राज्यों के मुख्यमंत्री, सभी केंद्र शासित प्रदेशों के उपराज्यपाल, कई मामलों के विशेषज्ञ और पेशेवर शामिल हैं. नीति आयोग के सांगठनिक ढांचे में प्रधानमंत्री के अलावा एक उपाध्यक्ष, पूर्ण कालिक सदस्य, अंशकालिक सदस्य, पदेन सदस्य, मुख्य कार्यकारी अधिकारी और एक सचिवालय की भी व्यवस्था की गई है.
हाल ही में नीति आयोग के अध्यक्ष राजीव कुमार ने कांग्रेस की न्याय यानी न्यूनतम आय योजना को देश के लिए अनुचित बताया था. उन्होंने कहा था कि न्याय से राजकोषीय घाटा 3.5 फीसदी से बढ़कर 6 फीसदी हो जाएगा. ये स्कीम चांद को तोड़कर लाने जैसी है, जिसको पूरा कर पाना मुमकिन नहीं है. इसके बाद चुनाव आयोग ने इस बयान को लेकर राजीव कुमार को नोटिस भेजकर जवाब तलब किया है.
शुक्रवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने करनाल से पहले यमुनानगर में चुनावी रैली की. यहां उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2014 के लोकसभा चुनाव से पहले 15 लाख रुपये देने के वादे से उनको गरीबों के लिए न्याय यानी न्यूनतम आय योजना का विचार मिला. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि देश के गरीबों के लिए कांग्रेस का चुनावी वादा ‘न्याय’ यानी न्यूनतम आय योजना ऐतिहासिक है. जब से इसकी घोषणा हुई है, तब से प्रधानमंत्री हिल गए हैं.
उन्होंने कहा कि न्याय योजना के तहत देश के 20 फीसदी गरीबों के बैंक खाते में हर साल 72 हजार रुपये जमा कराए जाएंगे. राहुल ने कहा कि पीएम मोदी अमीरों की सुरक्षा करते हैं, जबकि कर्ज से लदे किसानों की मदद से बच रहे हैं. यह चौकीदार चोर है.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी गरीबों, कमजोर वर्गों और किसानो के लिए काम करती है. 2019 के लोकसभा चुनाव दो विचारधाराओं के बीच की लड़ाई है. इसमें एक तरफ बीजेपी, आरएसएस और पीएम नरेंद्र मोदी हैं, तो दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी है. आपको बता दें कि हरियाणा में लोकसभा चुनाव के लिए छठे चरण में 12 मई को लिए वोट डाले जाएंगे. इसके बाद 23 मई को वोटों की गणना होगी और चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे.

दिग्विजय बोले- मैंने कभी ‘हिंदू आतंकवाद’ नहीं कहा, बल्कि सिर्फ ‘संघी आतंकवाद’ शब्द कहा

दिग्विजय बोले- मैंने कभी ‘हिंदू आतंकवाद’ नहीं कहा, बल्कि सिर्फ ‘संघी आतंकवाद’ शब्द कहा के लिए इमेज परिणाम
TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने शुक्रवार को कहा कि अभियोजन और बचाव पक्ष एक साथ होने से जो लोग पकड़े गए, वह अब छूट रहे हैं। इसके साथ ही दिग्विजय सिंह ने दावा किया कि उन्होंने कभी ‘हिंदू आतंकवाद’ नहीं बल्कि सिर्फ ‘संघी आतंकवाद’ शब्द कहा था, जिस पर वह आज भी कायम हैं।
भोपाल लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार दिग्विजय ने कहा, ‘मैंने सिर्फ संघी आतंकवाद कहा है, जो आज भी कहता हूं, कोई मुझे क्लिप दिखा दे क्योंकि हिंदू आतंकवाद कभी नहीं कहा। जो लोग पकड़े गए और अब छूट रहे हैं क्योंकि प्रॉसिक्यूशन और डिफेंस एक साथ हैं।’ दिग्विजय सिंह ने आरोप लगाया कि चुनाव जीतने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुछ भी कर सकते हैं।
दिग्विजय ने कहा, ‘मैं कभी पाकिस्तान नहीं गया, नरेंद्र मोदी गए हैं पाकिस्तान। नरेंद्र मोदी वहां के पीएम से गले मिले, शादी में गए, पाकिस्तान की जांच एजेंसी आईएसआई को जांच के लिए पठानकोट बुलाया। एक ओर तो पाकिस्तान का विरोध करवाते हैं, दूसरी ओर उसी को चिठ्ठी लिखवाते हैं। चुनाव जीतने के लिए नरेंद्र मोदी कुछ भी कर सकते हैं, नरेंद्र मोदी अपने गिरेबान में देखें, आतंकवाद से समझौता किसने किया। बीजेपी सरकार ने आतंकी मसूद अजहर को छोड़ा। कांग्रेस ने तो हमेशा शहादत दी है।’
प्रधानमंत्री मोदी के इस बयान कि बीजेपी के सामने कोई नहीं है और लोकसभा चुनाव में बीजेपी 300 सीटें जीतेगी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए दिग्विजय ने कहा, ‘जब विपक्ष समाप्त हो जाता है तो प्रजातंत्र समाप्त हो जाता है। यह उनकी हिटलरी मनोवृत्ति है, जो मूलरूप से प्रजातंत्र की विरोधी है।’ मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर भ्रष्टाचार के अपने आरोप दोहराते हुए उन्होंने कहा, ‘शिवराज चौहान के रिश्तेदार रेत के अवैध खनन में लगे हुए थे और इसका हिस्सा चौहान के परिवार को जाता था।’
बता दें कि भोपाल लोकसभा सीट को बीजेपी का गढ़ माना जाता है और तीन दशक से बीजेपी यहां से लगातार जीत रही है। कांग्रेस ने इस बार बीजेपी से यह सीट हथियाने के लिए अपने वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को उम्मीदवार बनाया है, वहीं दिग्वियजय की उम्मीदवारी के बाद बीजेपी ने अभी तक अपना उम्मीदवार घोषित नहीं किया है।

प्रत्याशी जमानत राशि 12 हजार 5 सौ का सिक्का लेकर थैले में पहुंचा, अधिकारियों के पसीने छूटे

TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 
रायगढ़ कलेक्टर कार्यालय में निर्वाचन कार्य में लगे अधिकारी कर्मचारी उस समेत सकते में आ गए जब एक प्रत्याशी ने अपनी जमानत राशि 12 हजार 5 सौ का सिक्का लेकर थैले में पहुंच गया।
जब उसने जमानत के बतौर सिक्का देने की बात कही तो अधिकारियों के पसीने छूट गए। इतने पैसे गिनेगा कौन ? नियम का दवाब लिहाजा उन्हें यह सिक्का गिनना पड़ा।
रायगढ़ से नामांकन तिथि के दूसरे दिन शुक्रवार को लोकसभा प्रत्यशी के बतौर रविशंकर सिदार, अम्बेडक राइट पार्टी ऑफ इंडिया के लिए नामांकन दाखिल करने पहुंचे थे। इससे पहले विधान सभा चुनाव के दौरान ऐसा वाक्या राज्य के दूसरे जिले में हुआ था लेकिन रैगरह का यह पहला मामला है।
देखिये कैसे सिक्के गिन रहे हैं अधिकारी – 

02 आरोपियों से 08 किलो गांजा व मोटर सायकल जप्त, डोंगरीपाली पुलिस की कार्यवाही

क्राइम के लिए इमेज परिणाम
02 आरोपियों से 08 किलो गांजा व मोटर सायकल  जप्त, डोंगरीपाली पुलिस की कार्यवाही
TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 
रायगढ़।   दिनांक 28/03/19 को थाना प्रभारी डोंगरीपाली उप निरीक्षक जयसिंह खूंटे को मुखबिर से सूचना मिला कि दो व्यक्ति एक मोटर सायकल हीरो CD डीलक्स मैहरून कलर में सवार होकर अवैध मादक पदार्थ गाँजा को बिक्री करने सोहेला उडीसा से डोंगरीपाली मार्ग होते हुये बरमकेला की ओर रवाना हुये हैं ।
सूचना तस्दीक एवं कार्यवाही के लिए थाना प्रभारी डोंगरीपाली अपने हमराह स्टाफ के साथ डोंगरीपाली कोसाबाडी सोहेला-बरमकेला मार्ग पर घेराबंदी कर मोटर सायकल हीरो CD डीलक्स OD 17 B- 1813 पर अवैध मादक पदार्थ गांजा को बिक्री करने लाते हुए दो व्यक्तियो को पकडे़ । पकडे गये आरोपियों ने अपना नाम (1) विश्वमित्र बाघ S/O क्रुपासिंधु बाघ उम्र 26 वर्ष सा0 ठेलक बेडा, सांछापाली थाना कान्टामाल जिला बौद्ध उडीसा  (2) घसिया बगरती S/O गुंजा बगरती उम्र 40 वर्ष सा0 भीमटिकरा थाना बिनका जि0 सोनपुर (उडीसा) बताया जिनके कब्जे से *08 किलो गांजा कीमती 64,000 रूपये व उनकी मोटर सायकल हीरो CD डीलक्स OD 17 B -1813* जप्त किया गया है । आरोपियों के विरूद्ध थाना डोंगरीपाली में अप.क्र. 11/19 धारा 20(B)NDPS Act. की कार्यवाही की गई है।

भाजपा नेता ने पूर्व प्रधानमंत्री पर किया अश्लील पोस्ट, कांग्रेस पहुंची थाना



TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 
रायगढ़. भाजपा नेताओं के लिए यह नया नहीं है लेकिन रायगढ़ जैसे शहर के लिहाज से एकदम नई बात है क्योंकि इससे पहले भाजपा के बड़े नेताओं में इस तरह की न तो मनोवृति देखी गई और न ही कभी इस तरह की हरकत तमाम मतभेदों के बावजूद किसी ने की।
भाजपा नेता व जिला पंचायत के उपाध्यक्ष नरेश पटेल ने सोशल मीडिया में भारत की पूर्व प्रधान मंत्री इंदिरा गांधी की एक अश्लील तस्वीर पोस्ट कर दी। उन्होंने दैनिक अम्बर नामक एक पोस्ट को शेयर किया था जिसमें पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के बारे में आपत्तिजनक बातें लिखी गई थी। उसमें एक फेक वीडियो भी डाल गया था।पोस्ट देखने के बाद जब कांग्रेसियों ने इसके खिलाफ थाना जाने की धमकी दी टी बीजेपी नेता ने पोस्ट तो हटा दी लेकिन कांग्रेसी इस नेता पर एफआईआर दर्ज करवाने पर अड़े हैं।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष जयंत ठेठवार ने कहा कि हम थाने जा रहे हैं और इस मामले की एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी। चुनाव के समय भाजपा नेता का यह कृत्य उल्टा काम कर सकता है। पिछले विधानसभा चुनाव में जिस तरह भाजपा नेताओं ने बड़ी बड़ी बात की उसका सीधा लाभ कांग्रेस को ही मिल था, लगता है भाजपा के कुछ नेता पुरानी बातें भूलकर फिर से ऐसी बातों की।पुनरावृति कर रहे हैं जिससे कांग्रेस को लाभ मिले

वीरासन माता की महिमा दान पेटी में निकले 95000 हजार रूपए

वीरासन माता की महिमा दान पेटी में निकले 95000 हजार रूपए
TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ ढीमरखेड़ा जिला कटनी // रमेश कुमार पांडे : 95895 76205
कटनी-ढीमरखेड़ा-जनपद तहसील क्षेत्र में स्थित वीरासन माता मंदिर में गुरुवार को चैत्र नवरात्र उत्सव प्रारंभ होने से पहले तहसीलदार के निर्देश पर राजस्व कमेटी की टीम ने दान पेटी खोली गई।
जिसमें 95000 हजार रूपए प्राप्त हुए इस संबंध में नायब तहसीलदार एलपी अहिरवार ने बताया कि नवरात्र पर मंदिर प्रांगण में पूर्व वर्षों की तरह इस वर्ष भी धूमधाम से क्षेत्रीय उत्सव माता के दरबार में मनाया जाएगा एवं वाहन स्टैंड निशुल्क रहेगा दान पेटी खोलने के दौरान आर आई, पटवारी, रामनाथ हल्दकार, अशोक सिंह बागरी, नीरज झारिया, सचिव विनोद बागरी, प्रशांत राय, बालकृष्ण बागरी, राजेश दहिया, रामचरण दहिया, प्रकाश दहिया, प्रेम सिंह, मिश्रीलाल दहिया, भैयालाल, सोनू दुबे, लवलेश सेन, इमरत बागरी, कमल सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे।

विद्युत विभाग के कर्मचारी व अधिकारियों द्वारा खेला जा रहा है आंख मिचोली का खेल

TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ ढीमरखेड़ा जिला कटनी // रमेश कुमार पांडे : 95895 76205
कटनी. ढीमरखेड़ा-जनपद क्षेत्रीय ग्राम पंचायत अंतर्वेद गनियारी मैं समस्याओं का अंबार भरा पड़ा हुआ है कहीं पानी की समस्या बिजली की समस्याओं से अत्याधिक पीड़ित हैं ग्राम के नागरिक किसान ।
विद्युत विभाग मैं अनेकों बार ग्रामीणों ने मौखिक एवं फोन मोबाइल के माध्यम से कंप्लेंट किया गया की शाम होते ही बिजली आंख में चोली का खेल खेलती है कभी ऊपर फेस कभी बीच का फेस कभी नीचे का फेस बदलते रहते हैं लेकिन कुछ समय बाद ग्राम अंधेरे में हो जाता है शिकायतों के बाद भी बिजली की समस्या से जूझ रहे हैं ग्रामीण आज ग्राम वासियों ने कहां की 4 महीने पूर्व लाइट वोल्टेज काफी हद तक ठीक रहता था परंतु जब से ग्राम के ट्रांसफार्मर को किसानी ट्रांसफार्मर मैं बदल दिया गया ।
एक माह बाद दूसरा ट्रांसफार्मर लगा दिया परंतु नया ट्रांसफार्मर में आज भी कनेक्शन नहीं किया गया यदि कनेक्शन कर दिया जाए तो लाइट की समस्या का निदा हो जाता परंतु बिजली विभाग के कर्मचारी अधिकारियों द्वारा नजरअंदाज कर दिया गया है 4 महीने से ग्रामवासी बिजली के कारण बहुत परेशान है शाम होते ही ग्रामवासी लाइट बदलते रहते हैं । एक फेस लाइट रहती है वह भी उजाला नहीं रहता बिजली ऐसी रहती है की न्यूज़ समाचार देखने के लिए लोग व्याकुल रहते हैं क्योंकि मोबाइल फोन डिस्चार्ज हो जाते हैं एवं टीवी कूलर पंखे चलते ही नहीं व इस भीषण गर्मी में मच्छरों का शिकार होते रहते हैं एवं बीमारी के शिकार हो जाते हैं ।
कभी इस प्रकार बिजली का बोल्टेज बढ़ता है कि ग्रामीणों के कूलर पंखे टीवी जलकर खाक हो जाते। अर्जुन पटेल चंद्रभान पटेल राजाराम पटेल करताल पटेल राममिलन शिव प्रसाद हीरालाल महेंद्र प्रसाद रोहित सतीश रामगिरी सुशील गिरी मदन अखिलेश रवि गणेश महादेव केस लाल गोविंद संतोष भजन सुग्रीव जयप्रकाश सुरेंद्र संत कुमार सुरजीत सिंह कुंज बिहारी अन्य लोग मौजूद थे।

इनका कहना

बिजली की समस्याओं का शीघ्र सुधार कार्य किया जायेगा एवं ट्रांसफार्मर का कार्य चालू है  कनेक्शन कर दिया जाएगा

जे.ई  एस.पी .यादव

‘आप’ ने किन्नर अखाड़ा की महामंडलेश्वर भवानी मां पर खेला दांव, यहां से दिया टिकट

‘आप’ ने किन्नर अखाड़ा की महामंडलेश्वर भवानी मां पर खेला दांव, यहां से दिया टिकट के लिए इमेज परिणाम
TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
नई दिल्ली। इस्‍लाम धर्म छोड़कर हिंदू धर्म अपनाने वाली किन्‍नर अखाड़े की महामंडलेश्‍वर भवानी मां वाल्मीकि अब चुनावी राजनीति में उतरने जा रही हैं। बता दें, आम आदमी पार्टी ने उन्‍हें इलाहाबाद से लोकसभा का टिकट दिया है। उनके अलावा यूपी से तीन और उम्मीदवारों को उतारा गया है। 
‘आप’ ने किन्नर अखाड़ा की महामंडलेश्वर भवानी मां पर खेला दांव, यहां से दिया टिकट आम आदमी पार्टी के वरिष्‍ठ नेता और राज्‍यसभा सांसद संजय सिंह ने शुक्रवार को इसका ऐलान किया। बता दें, इस सीट पर छठे चरण में 12 मई को वोट डाले जाएंगे। इसके लिए 16 अप्रैल को अधिसूचना जारी की जाएगी।   इलाहाबाद सीट हाई प्रोफाइल सीट मानी जाती है। ऐसे में इस सीट पर देशभर की निगाह रहती है। इस सीट से लाल बहादुर शास्त्री, वीपी सिंह, मुरली मनोहर जोशी, जनेश्वर मिश्रा जैसे दिग्गजों के साथ ही अभिनेता अमिताभ बच्चन यहां से सांसद रह चुके हैं। 
फिलहाल इलाहाबाद सीट से श्यामाचरण गुप्त सांसद हैं। उन्होंने साल 2014 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के टिकट से जीत दर्ज की थी। हालांकि अब उन्होंने भारतीय जनता पार्टी का दामन छोड़कर समाजवादी पार्टी ज्वॉइन कर लिया है। समाजवादी पार्टी ने उनको बांदा से अपना प्रत्याशी भी घोषित कर दिया है। इसके अलावा आम आदमी पार्टी ने उत्तर प्रदेश की आज़मगढ़ लालगंज लोकसभा सीट से अजीत सोनकर, संभल लोकसभा सीट से अंजु सैनी और कानपुर देहात से आशुतोष ब्रह्मचारी को प्रत्याशी बनाया है।   
किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर भवानी मां को आम आदमी पार्टी में शामिल करते हुए संजय सिंह ने कहा, ‘जिस किन्नर समाज की हर राजनीतिक पार्टी ने उपेक्षा की। हम उनके साथ हैं। मोदी सरकार तो एक बिल भी लाई थी, जिसमें वो किन्नरों को भिखारी की केटेगरी में रखना चाहती थी। अब किन्नर समाज की भवानी मां इलाहाबाद लोकसभा सीट से लड़ाई जीतेंगे।’   
वहीं, आम आदमी पार्टी ज्वॉइन करने के बाद किन्‍नर अखाड़े की महामंडलेश्‍वर मां भवानी नाथ बाल्मीकि ने कहा, ‘मैं किसी को हराने नहीं आई हूं। मैं जीतने आई हूं। हमारा मुद्दा बेरोजगारी, नोटबंदी और जो वादे किए गए थे, वो सब हैं।’

हार्दिक पटेल को झटका, हाईकोर्ट ने सजा पर रोक से किया इनकार, चुनाव लड़ना मुश्किल

हार्दिक पटेल को झटका, हाईकोर्ट ने सजा पर रोक से किया इनकार, चुनाव लड़ना मुश्किल के लिए इमेज परिणाम
हार्दिक पटेल को झटका, हाईकोर्ट ने सजा पर रोक से किया इनकार, चुनाव लड़ना मुश्किल
TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
लोकसभा चुनाव 2019 में कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल को करार झटका लगा है। मेहसाणा के विधायक के दफ्तर पर तोड़फोड़ मामले में हार्दिक पटेल की सजा पर रोक से हाईकोर्ट ने इनकार कर दिया है। इसके चलते माना जा रहा है कि अब वह लोकसभा चुनाव नहीं लड़ पाएंगे। हार्दिक पटेल जामनगर से चुनाव लड़ने की तैयारी में थे। 
गुजरात में चार अप्रैल नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख है ऐसे में पाटीदार नेता के लिए फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देने के लिए कुछ ही दिन बचे हैं। पटेल ने 12 मार्च को कांग्रेस में शामिल होने के बाद से पार्टी के टिकट पर जामनगर से चुनाव लड़ने की तैयारी शुरू कर दी थी। जामनगर रैली में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की मौजूदगी में उन्होंने कांग्रेस का हाथ थामा था। 

जन प्रतिनिधित्व कानून और सुप्रीम कोर्ट की व्यवस्था के तहत दो साल या अधिक वर्षों की जेल की सजा काट रहा व्यक्ति दोषसिद्धि पर रोक लगने तक चुनाव नहीं लड़ सकता। न्यायमूर्ति ए जी उरैजी के समक्ष पटेल की याचिका का विरोध करते हुए राज्य सरकार ने कहा कि पटेल के खिलाफ 17 प्राथमिकी दर्ज हैं, इसमें देशद्रोह के दो मामले हैं। भाजपा सरकार ने अदालत में कहा कि उन्हें भड़काऊ भाषण देने के लिए जाना जाता है।

हाई कोर्ट के फैसले के बाद हार्दिक के वकील ने कहा कि सबसे पहले वे आदेश को पढ़ेंगे और फिर सुप्रीम कोर्ट जाने का फैसला करेंगे। पिछले साल जुलाई में मेहसाणा जिले के विसनगर में सत्र अदालत ने पटेल को दो साल जेल की सजा सुनाई थी। निचली अदालत के फैसले के खिलाफ हार्दिक पटेल ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी कि उन्हें चुनाव लड़ने के लिए सजा से राहत दी जाए। लेकिन हाईकोर्ट ने उनकी सजा पर रोक लगाने से इनकार कर दिया। 

हालांकि हार्दिक के पास अभी सुप्रीम कोर्ट में अपील करने का विकल्प है। पिछले साल जुलाई में गुजरात की एक अदालत ने मेहसाणा के भाजपा विधायक के दफ्तर पर हमला करने के आरोप में हार्दिक पटेल और उनके दो अन्य साथियों को दोषी ठहराते हुए दो-दो साल की सजा सुनाई थी। इसके अलावा उन्हें 50-50 हजार रुपये मुआवजा देने का भी आदेश दिया था। 

दादा धूनीवाले नवीन मंदिर में चल रहा पुराण ज्ञान यज्ञ मैं उमड़ी रही भक्तों की भीड़


TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ गाडरवाराजिला नरसिंहपुर // दीपक अग्रवाल : 9039513465 
तहसील गाडावारा, साईं खेड़ा क्षेत्र ही नहीं बल्कि संपूर्ण प्रदेश प्रसिद्ध दादा धूनीवाले के मंदिर की ख्याती का  परिणम है कि साईं खेड़ा क्षेत्र मे किसी भी प्रकार से कभी कोई बड़ा संकट नहीं आ सकता आता है क्योंकि दादा का आशीर्वाद के चलते संकट आने से पहले ही नष्ट हो जाता है

इस चल चलते प्रतिवर्ष देखा जा रहा है कि दादा भक्तों साईं खेड़ा के लिए दूर-दूर से आते हुए दादा धाम के दर्शन करने से नहीं चूकते जिस जिसके चलते जहां दादा ध्यान5 दिन भक्तों की भीड़ बनी रहती है वहां दूसरी ओर इस समय साईं खेड़ा में  स्थिति श्री श्री 1008 श्री दादाजी धूनीवाले दादा नवीम् मंदिर में चल रहे पुराण कथा यज्ञ ज्ञान में भीड़ प्रत्यय देना भक्तों की भीड़ उमड़ टी हुई है
देखा जा रहा है कि यहां पर प्रदेश मानिकपुर से पधारे हुए ब्रह्मचारी रामदास महाराज द्वारा भक्तों को अपनी अमृतवाणी में कथा का रसपान करवाते हुए देखे जा रहे हैं दादा धूनीवाले की नगरी में नए-नए प्रोग्राम दादा दरबार होते रहते हैं

अशासकीय स्कूलों की सीबीएसई से संबद्धता के लिए नई प्रक्रिया निर्धारित

सीबीएसई से संबद्धता के लिए इमेज परिणाम
CBSC
TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ जबलपुर // प्रशांत वैश्य : 79990 57770
जबलपुर. राज्य शासन के स्कूल शिक्षा विभाग ने सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं कराने के उद्देश्य से अशासकीय विद्यालयों के लिए नवीन संबद्धता और संबद्धता की नवीनीकरण की संशोधित नई प्रक्रिया तय की है। इसके तहत संस्थाओं द्वारा शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए सीबीएसई के पोर्टल पर आवेदन की अंतिम तिथि 31 मार्च तय की गई है। 
संयुक्त संचालक लोक शिक्षण राजेश तिवारी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक नवीन सत्र से सीबीएसई विद्यालयों के नवीन मान्यता तथा मान्यता नवीनीकरण के समस्त आवेदनों का परीक्षण, स्थल निरीक्षण एवं अभिलेखों के सत्यापन उपरान्त विद्यालयों को मान्यता देने की अनुशंसा का अधिकार संभागों में पदस्थ संयुक्त संचालक लोक शिक्षण को दिया गया है।
अशासकीय स्कूलों की मान्यता प्रकरणों का विभिन्न स्तरों पर निरीक्षण करने के लिए एमपी ऑनलाइन का पोर्टल खोलने हेतु तिथियां तय कर दी गई हैं। शैक्षणिक सत्र 2020-21 हेतु सीबीएसई अनापत्ति प्रमाण पत्र प्रदाय करने हेतु संस्थाओं द्वारा पोर्टल पर 31 मार्च तक आवेदन किया जा सकेगा। संस्थाओं द्वारा सीबीएसई के पोर्टल पर आवेदन करने के बाद हार्डकापी तथा एमपी ऑनलाइन के पोर्टल में भरा जाकर 7 अप्रैल तक संभागीय संयुक्त संचालक लोक शिक्षण को उपलब्ध्‍ा कराना होगा।
संयुक्त संचालक 30 अप्रैल तक प्रकरणों में निर्णय लेंगे। जबकि ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से आयुक्त लोक शिक्षण को 7 मई तक प्रथम ऑनलाइन अपील की जा सकेगी। इस अपील का निराकरण 25 मई तक होगा। मान्यता समिति को ऑनलाइन द्वियतीय अपील की अवधि 30 मई है, जबकि द्वियतीय अपील के निराकरण की अवधि 10 जून निर्धारित की गई है। इसके बाद केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड को संबद्धता संबंधी एनओसी आदि ऑनलाइन 30 जून तक प्रेषित किया जाएगा।

जबलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज को मिला एनबीए का एक्रीडिटेशन

जबलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज के लिए इमेज परिणाम
Jabalpur Engineering College
TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ जबलपुर // प्रशांत वैश्य : 79990 57770
जबलपुर, जबलपुर के सबसे पुराने और ख्याति प्राप्त शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज जबलपुर को आज बड़ी उपलब्धि प्राप्त हुई है । कॉलेज के सिविल एवं विद्युत इंजीनियरिंग विभाग को नेशनल बोर्ड ऑफ एक्रीडिटेशन से तीन वर्ष के लिए मान्यता प्राप्त हुई है ।
एक्रीडिटेशन प्राप्त होने के बाद जबलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज को विभिन्न परियोजनाओं, शोध कार्य, छात्र फैलोशिप एवं डेवलपमेंट प्रोग्राम के लिए नेशनल बोर्ड ऑफ एक्रीडिटेशन से वित्तीय मदद एवं संबद्ध सहयोग प्राप्त होगा ।
जबलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज के प्राचार्य एस.एस. ठाकुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार महाविद्यालय के एक्रीडिटेशन के लिए नेशनल बोर्ड ऑफ एक्रीडिटेशन की टीम ने 22, 23 एवं 24 फरवरी को महाविद्यालय की सिविल इंजीनियरिंग एवं विद्युत इंजीनियरिंग विभाग का निरीक्षण किया था ।
आईआईटी रूडकी के रिटायर्ड प्रोफेसर जे.पी. गुप्ता की अध्यक्षता में गठित्‍ एनबीए की इस टीम में आईआईटी एवं एनआईटी के प्रोफेसर शामिल थे । एनबीए से एक्रीडिटेशन प्राप्त होने पर महाविद्यालय के प्राचार्य ने कॉलेज के छात्रों, प्राध्यापकों एवं स्टॉफ को बधाई दी है ।

Thursday, March 28, 2019

मेरठ से कुख्यात बदमाश बदन सिंह बद्दो पुलिस हिरासत से फरार...चार कांस्टेबिल और एक दरोगा को किया निलम्बित

TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
मेरठ। पश्चिमी उत्तर प्रदेश का कुख्यात बदमाश बदन सिंह बद्दो गुरुवार को पुलिस हिरासत से फरार हो गया, जिससे यहां पुलिस अधिकारियों में हड़कंप मच गया। इस मामले में उसकी सुरक्षा में तैनात चार कांस्टेबल और एक दरोगा समेत पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।
कुख्यात बद्दो गाजियाबाद जेल में अधिवक्ता रविंद्र हत्याकांड मामले में आजीवन कारावास की सजा काट सजा काट रहा है। साथ ही उस पर हत्या के अलावा और भी कई मामले दर्ज हैं। पुलिस के अनुसार बद्दो को आज पेशी पर फतेहगढ़ से गाजियाबाद लाया गया था, लेकिन वह मेरठ कैसे पहुंचा इसी छानबीन की जा रही है। बताया गया है कि बदन सिंह बद्दो मेरठ के ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र में स्थित होटल मुकुट महल में कमरा नंबर 202 में रुका था। वह पुलिस के साथ पार्टी चल रही थी। इसी दौरान पुलिसकर्मियों को मिठाई में नशीला पदार्थ खिला दिया गया और उसके साथी उसे लेकर फरार हो गए। इस बीच वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नितिन तिवारी ने बताया कि कुख्यात बदनसिंह बद्दो पर पूर्व में एक लाख रुपये का ईनाम भी रखा जा चुका है। उन्होंने बताया कि आज फर्रुखाबाद पुलिस उसे गाजियाबाद अदालत में पेशी पर लेकर गई थी।

इस बीच पेशी पर से लौटते हुए पुलिस उसे मेरठ ले आई जहां टीपीनगर एवं ब्रह्म्पुरी क्षेत्र के बीच पुलिसकर्मियों को चकमा देकर उसके साथियों ने उसे छुड़ा लिया। श्री तिवारी का कहना है कि कुख्यात बद्दो की तलाश में दबिश दी जा रही है। होटल के कर्मचारियों से पूछताछ जारी है और कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है उनसे पूछताछ की जा रही। उन्होंने कहा कि जल्द ही फरार बदमाश बद्दो को पकड़ लिया जाएगा।

1 अप्रैल के बाद प्लास्टिक का टुकड़ा हो जाएगा PAN कार्ड, नहीं किया ये काम तो अभी करें

संबंधित इमेज
TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
आपका पैन कार्ड 1 अप्रैल के बाद सिर्फ एक प्लास्टिक का टुकड़ा ही रह जाएगा। लेकिन अगर आप चाहते हैं कि आपका पैनकार्ड प्लास्टिक का टुकड़ा ही बचे तो उसे कैंसिल होने से बचाया जा सकता है। इसके लिए बस आपको अपना पैन कार्ड आधार से लिंक करवाना होगा।
अगर आप ऐसा कर चुके हैं तो यह बहुत अच्छी बात है। लेकिन अगर ऐसा नहीं किया है तो जान लीजिए आप मुसीबत को बुलावा दे रहे हैं। पैन को आधार से लिंक करने की तिथि पिछले पांच बार से बढ़ रही है।
लेकिन अब सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद से पैन को आधार से लिंक करने का यह आखिरी मौका होगा। अगर आपने यह नहीं किया है तो आज हम आपको बता रहे हैं कि अपने पैन कार्ड को आधार से कैसे लिंक करें। पैन को आधार से लिंक करने के दो तरीके हैं। एक है एसएमएस के जरिए। दूसरा तरीका ऑनलाइन है।

SMS से पैन आधार लिंक

मोबाइल से भी आधार को पैन कार्ड के साथ लिंक किया जा सकता है। आपको SMS के जरिए अपने पैन से आधार को लिंक कराना होगा। इनक‍म टैक्‍स डिपार्टमेंट ने बताया कि 567678 या 56161 पर एसएमएस भेज कर आधार को पैन से लिंक किया जा सकता है। SMS भेजने के लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल का इस्तेमाल करना होगा।
सबसे पहले आपको अपने मैसेज बॉक्स में UIDPAN लिखना होगा। इसके बाद स्पेस देकर अपना 12 अंकों वाला आधार नंबर लिखना होगा। फिर स्पेस देकर अपना पैन नंबर लिखना होगा। इसके बाद इस मैसेज को आप 567678 नंबर या 56161 नंबर पर भेज दीजिए। इसमें आपको किसी भी तरह से लॉगिन की आवश्यक्ता नहीं होगी।
मान लीजिए आपका आधार नंबर 123456789101 है और पैन कार्ड नंबर ABDEF2234F है तो आप इस तरह लिखिए- UIDPAN 123456789321 ABCDE1234F और इसे दिए गए नंबर पर भेज दीजिए। आपको पैन-आधार लिंक का मैसेज आ जाएगा।

ऑनलाइन पैन-आधार लिंक करने का तरीका

 
 
ऑनलाइन तरीके से पैनकार्ड को आधार से लिंक करने के लिए आपको पर जाना होगा। वहां पर आपको बांई ओर लिंक आधार कार्ड पर क्लिक करना होगा। इसके बाद एक नई विंडो खुलेगी। जहां पर आपको अपना पैन नंबर, आधार नंबर और आधार कार्ड में लिखा नाम डालना होगा। इसके बाद कैप्चा डालकर आगे बढ़ें। आपका पैन और आधार लिंक हो जाएगा।

1 अप्रैल से बैंक ऑफ बड़ौदा में मिल जाएंगे देना बैंक और विजया बैंक, ग्राहकों पर पड़ेगा असर

1 अप्रैल से बैंक ऑफ बड़ौदा में मिल जाएंगे देना बैंक और विजया बैंक, ग्राहकों पर पड़ेगा असर
1 अप्रैल से बैंक ऑफ बड़ौदा में मिल जाएंगे देना बैंक और विजया बैंक, ग्राहकों पर पड़ेगा असर
TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
एक अप्रैल से बैंक ऑफ बड़ौदा देश का दूसरा सबसे बड़ा सरकारी बैंक बन जाएगा। देना बैंक और विजया बैंक का बैंक ऑफ बड़ौदा में विलय होगा। तीनों बैंकों में सरकार की 70 फीसदी हिस्सेदारी है। विलय को मंजूरी मिलने में कोई दिक्कत नहीं होगी। सरकार ने पर्याप्त पूंजी देने का भरोसा दिया है।
देश में जो पांच बड़े बैंक हैं उनमें एसबीआई, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, पंजाब नेशनल बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा शामिल हैं। एसबीआई में फिलहाल सहयोगी बैंकों और भारतीय महिला बैंक का विलय हो चुका है।
इस विलय के साथ बैंक ऑफ बड़ौदा, भारतीय स्टेट बैंक और आईसीआईसीआई बैंक के बाद देश का तीसरा सबसे बड़ा बैंक बन जाएगा। इस विलय के बाद बैंक ऑफ बड़ौदा के पास कुल 9401 बैंक शाखाएं और कुल 13432 एटीएम हो जाएंगे। एसबीआई के पास 59,291 एटीएम और 18 हजार से ज्यादा शाखाएं हैं। वहीं आईसीआईसीआई बैंक के पास 4,867 शाखाएं और 14,367 एटीएम हैं।
ग्राहकों पर भी असर
बैंकों के विलय का असर इन बैंकों के ग्राहकों पर भी होगा। आइए जानते हैं, उन पर कौन-कौन से प्रमुख असर होंगे…
1. ग्राहकों को नया अकाउंट नंबर और कस्टमर आईडी मिल सकता है।
2. जिन ग्राहकों को नए अकाउंट नंबर या IFSC कोड मिलेंगे, उन्हें नए डीटेल्स इनकम टैक्स डिपार्टमेंट, इंश्योरंस कंपनियों, म्यूचुअल फंड, नैशनल पेंशन स्कीम (एनपीएस) आदि में अपडेट करवाने होंगे।
3. SIP या लोन EMI के लिए ग्राहकों को नया इंस्ट्रक्शन फॉर्म भरना पड़ सकता है।
4. नई चेकबुक, डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड इशू हो सकता है।
5. फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) या रेकरिंग डिपॉजिट (आरडी) पर मिलने वाले ब्याज में कोई बदलाव नहीं होगा।
6. जिन ब्याज दरों पर वीइकल लोन, होम लोन, पर्सनल लोन आदि लिए गए हैं, उनमें कोई बदलाव नहीं होगा।
7. कुछ शाखाएं बंद हो सकती हैं, इसलिए ग्राहकों को नई शाखाओं में जाना पड़ सकता है।
SBI में मिल चुके हैं ये बैंक
इससे पहले स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर ऐंड जयपुर (एसबीबीजे), स्टेट बैंक ऑफ मैसूर (एसबीएम), स्टेट बैंक ऑफ त्रावणकोर तथा दो नॉन-लिस्टेड बैंक स्टेट बैंक ऑफ पटियाला तथा स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद के साथ-साथ भारतीय महिला बैंक (बीएमबी) का स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) में विलय कर दिया गया था।

धोखाधड़ी केस में रमन सिंह के दामाद पुनीत गुप्ता के नर्सिंग होम पर पुलिस ने की छापेमारी

50 करोड़ की धोखाधड़ी के मामले में रमन सिंह के दामाद के यहां पुलिस ने की छापेमारी के लिए इमेज परिणाम
TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036

रायपुर पुलिस ने गुरुवार को छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह के दामाद डॉ. पुनीत गुप्ता के नर्सिंग होम पर छापेमारी की। यह छापेमारी 50 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले में की गई है।

रायपुर. छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह के दामाद डॉ. पुनीत गुप्ता के रायपुर स्थित नर्सिंग होम पर गुरुवार को पुलिस ने छापेमारी की। रायपुर के एसपी आरिफ शेख ने बताया कि यह छापेमारी 50 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी मामले में की गई है। बता दें कि इसी महीने डी.के. सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के पूर्व अधीक्षक डॉ. पुनीत गुप्ता पर पद का दुरुपयोग करने सहित 50 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया था। 
पुलिस के अनुसार, डी.के. सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के अधीक्षक डॉ. के.के. सहारे ने डॉ. पुनीत गुप्ता के कार्यकाल में हुई गड़बड़ियों को लेकर शिकायत दर्ज कराई गई थी, शिकायत के आधार पर पुलिस ने डॉ. गुप्ता के खिलाफ धारा 420 सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया था। 
पद के दुरुपयोग का लगा है गंभीर आरोप 
पुलिस को दी गई शिकायत में कहा गया था, ‘डॉ. गुप्ता ने अपने प्रभाव का दुरुपयोग कर सरकारी पैसे का दुरुपयोग किया। कई ऐसी मशीनें खरीदी गईं, जिनका मरीजों से सीधा कोई संबंध नहीं था।' नगर पुलिस अधीक्षक (सीएसपी) देवेंद्र चरण पटेल ने मुकदमा दर्ज करने के समय कहा था, ‘अस्पताल अधीक्षक डॉ. सहारे की ओर से दी गई शिकायत के आधार पर डॉ. गुप्ता के खिलाफ धारा 420, 467, 468, 120बी के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया गया है, जांच जारी है। डॉ. गुप्ता का डी.के. सुपर स्पेशलिटी अस्पताल से तबादला हो चुका है।’

छत्तीसगढ़ में वर्ष 2003 से 2018 तक भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सरकार थी। इसी अवधि के दौरान तीन साल डॉ. गुप्ता डी. के. सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के अधीक्षक थे। वह डॉ. रमन सिंह के दामाद हैं। पिछले राज्य विधानसभा चुनाव में बीजेपी हार गई और दिसंबर 2018 में कांग्रेस राज्य की सत्ता पर काबिज हुई। उसके बाद डॉ. गुप्ता का डीकेएस अस्पताल से स्थानांतरण हो गया। अब उनके खिलाफ मामला दर्ज हुआ है। डीके सुपर स्पेशलिटी अस्पताल राज्य की राजधानी का एक प्रमुख सरकारी अस्पताल है। इसे कभी डीके अस्पताल के तौर पहचाना जाता था। छत्तीसगढ़ राज्य के अस्तित्व में आने के बाद इस अस्पताल का स्वरूप बदल गया है। 

लोकसभा चुनाव: BJP उम्मीदवार संघमित्रा बोलीं- गुंडागर्दी करने वालों से बड़ी गुंडी बन जाऊंगी

लोकसभा चुनाव: BJP उम्मीदवार संघमित्रा बोलीं- गुंडागर्दी करने वालों से बड़ी गुंडी बन जाऊंगी के लिए इमेज परिणाम
लोकसभा चुनाव: BJP उम्मीदवार संघमित्रा बोलीं- गुंडागर्दी करने वालों से बड़ी गुंडी बन जाऊंगी
TOC NEWS
 @ www.tocnews.org

खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें
 : 98932 21036
लखनऊ. 2019 लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी घमासान के बीच अब नेता अपने बयानों से भी चर्चा में बने रहने की जुगत में जुट गए हैं। नया बयान यूपी सरकार में मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी संघमित्रा मौर्य की तरफ से आया है।
संघमित्रा ने एक चुनावी जनसभा में कहा कि अगर आपके बीच कोई गुंडागर्दी करने आता है तो उन गुंडों से भी बड़ी गुंडी मैं बन जाऊंगी। 
दरअसल, 2019 लोकसभा चुनाव के जरिए सत्ता तक पहुंचने के लिए बीजेपी, कांग्रेस सहित सभी पार्टियां जोर-शोर से चुनावी प्रचार में जुटी हैं। इस दौरान तरह-तरह के वादे हो रहे हैं तो वहीं विशेष बयानों के जरिए वोटरों को आकर्षित करने के साथ खुद को चर्चा में बनाए रखने के लिए भी नेता जुगत में जुटे हैं। 
'गुंडों से बड़ी गुंडी मैं बन जाऊंगी'
चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए स्वामी प्रसाद की बेटी संघमित्रा ने भी अब अपने बयानों को लेकर चर्चा में हैं। चुनावी जनसभा में संघमित्रा ने कहा, 'अपना आशीर्वाद मुझे दें। अगर आपके बीच कोई गुंडागर्दी करने आता है तो उन गुंडों से भी बड़ी गुंडी संघमित्रा बन जाएगी। अगर यहां पर कोई आपके सम्मान, स्वाभिमान के साथ खिलवाड़ करने की कोशिश की तो संघमित्रा उनसे भी बड़ी गुंडी बन जाएगी।'

सोशल मीडिया पर विडियो वायरल
संघमित्रा का बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस विडियो को लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रही हैं। बता दें कि संघमित्रा बदायूं से बीजेपी की उम्मीदवार हैं। बदायूं में चुनावी जनसभा के दौरान संघमित्रा ने वहां के लोगों से यह भी कहा कि उनके होते हुए उन्हें किसी भी तरह के गुंडों से डरने की जरूरत नहीं है।

नरसिंहपुर : आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन देखें, तो मतदाता शिकायत करें

नरसिंहपुर : आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन देखें, तो मतदाता शिकायत करें

TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ, जिला नरसिंहपु // अरुण श्रीवास्तव : 91316 56179
नरसिंहपुर. लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक सक्सेना और पुलिस अधीक्षक डॉ. गुरकरन सिंह ने जिले के नरसिंहपुर एवं गोटेगांव विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न मतदान केन्द्रों का गुरूवार को निरीक्षण किया।
उन्होंने धमना, नयागांव, सूरवारी, बरहेटा, सालीवाड़ा और श्रीनगर में बनाये गये मतदान केन्द्रों का भ्रमण किया। अधिकारी द्वय ने मतदाताओं से रूबरू चर्चा की। उन्होंने निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा चुनाव में मतदाताओं के लिए उपलब्ध कराई जा रही विभिन्न सुविधाओं और प्रावधानों में किये गये नवीन परिवर्तन से मतदाताओं को अवगत कराया।
कलेक्टर दीपक सक्सेना ने कहा कि मतदाता बगैर किसी दबाव, प्रलोभन या भय के अपने मताधिकार का प्रयोग आगामी लोकसभा चुनाव में निर्भय होकर करें। श्री सक्सेना ने कहा कि मतदाता कहीं भी आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन देखें, तो इसकी शिकायत करें। यह शिकायत नि:शुल्क टोल फ्री नम्बर 1950 पर या सी- विजिल एप पर की जा सकती है। शिकायत प्राप्त होते ही इस पर आधे घंटे में त्वरित कार्रवाई की जायेगी। शिकायतकर्ता की पहचान गोपनीय रहेगी।
भ्रमण के दौरान कलेक्टर एवं एसपी ने होशंगाबाद संसदीय क्षेत्र में आने वाले जिले के नरसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत धमना और मंडला संसदीय क्षेत्र में आने वाले जिले के गोटेगांव विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत नयागांव, सूरवारी, बरहेटा, सालीवाड़ा और श्रीनगर में बनाये गये विभिन्न मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया।
कलेक्टर ने मतदाताओं से कहा कि लोकसभा चुनाव में वोट डालने के लिए यदि कोई डराये- धमकाये, प्रलोभन दें, तो इसकी शिकायत करें। कहीं भी आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन देखें, शराब का अवैध वितरण या निर्माण या अन्य कोई गड़बड़ी देखें, तो इसकी शिकायत टोल फ्री नम्बर 1950 पर दें। सी- विजिल एप पर भी किसी भी अवांछित गतिविधि की फोटो खींचकर या वीडियो बनाकर इसकी शिकायत की जा सकती है। शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई की जायेगी।
कलेक्टर ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार इस बार लोकसभा चुनाव में केवल मतदाता पर्ची के आधार पर मतदाता वोट नहीं दे सकेंगे। मतदान के पूर्व मतदाता को अपनी पहचान के लिए फोटो मतदाता परिचय पत्र- ईपिक या पहचान के लिए निर्धारित 11 अन्य दस्तावेजों में से कोई एक दिखाना होगा। मतदाता की पहचान के लिए 12 दस्तावेज निर्धारित किये गये हैं।

विश्व प्रसिद्ध जादूगर आनंद का मैनेजर कट्टा एवं जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार

विश्व प्रसिद्ध जादूगर आनंद का मैनेजर कट्टा एवं जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार
TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ, जिला नरसिंहपुर // अरुण श्रीवास्तव : 91316 56179
नरसिंहपुर/ जीआरपी एवं आरपीएफ पुलिस की तलाशी के दौरान जादूगर आनंद का मैनेजर कट्टा एवं जिंदा कारतूस के साथ मिला मुखबिर की सूचना पर जबलपुर  त्रिनावेली एक्सप्रेस(02194) ट्रेन S5 बर्थ क्रमांक 65 पर एक व्यक्ति  शुभेंदु राय उम्र 46 वर्ष निवासी वाली बगडे आई आई साउथ वेस्ट बंगाल का है
जिसके पास एक देसी कट्टा और जिंदा कारतूस है जिसकी सूचना मिलते ही जीआरपी एवं आरपीएफ हरकत में आई और आरोपी की घेराबंदी कर दबोच लिया इस पूरी कार्यवाही में मुख्य भूमिका आरपीएफ टीआई अनिल झा उपनिरीक्षक वीके शुक्ला एएसआई ठक्कर आरक्षक सरफराज वृंदावन यादव दामोदर पटेल आदि की भूमिका रही पुलिस ने मामला कायम कर जांच में लिया

अमेरिका ने आतंकी मसूद अज़हर को प्रतिबंधित सूची में डालने के लिए एक और प्रस्ताव पेश किया

अमेरिका ने आतंकी मसूद अज़हर को प्रतिबंधित सूची में डालने के लिए एक और प्रस्ताव पेश किया के लिए इमेज परिणाम

TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
पाकिस्तान में मौज़ूद आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के सरगना मसूद अज़हर को संयुक्त राष्ट्र की प्रतिबंधित सूची में डालने का मामला ठंडा नहीं पड़ा है. ख़बरों के मुताबिक अमेरिका ने फिर से संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में इस बाबत एक प्रस्ताव पेश किया है. इससे अमेरिका और चीन के बीच टकराव की स्थिति बनने की संभावना भी जताई जा रही है.

मसूद अज़हर से संबंधित अमेरिकी प्रस्ताव को फ्रांस और ब्रिटेन का भी सक्रिय समर्थन हासिल है. यह प्रस्ताव बुधवार को पेश किया गया है. इस पर मतदान कब होगा, इस बारे में अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है. यह भी साफ नहीं है कि इस प्रस्ताव पर अबकी बार चीन का रुख़ क्या होगा.

ग़ौरतलब है कि अभी लगभग दो सप्ताह पहले फ्रांस की अगुवाई में अमेरिका और ब्रिटेन के सक्रिय समर्थन से इसी तरह का प्रस्ताव संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में पेश किया गया था. लेकिन चीन ने सुरक्षा परिषद के स्थायी सदस्य के तौर पर मिले वीटो (निषेधाधिकार) का इस्तेमाल करते हुए उस प्रस्ताव को अटका दिया था. उसने चौथी बार इस प्रस्ताव को अटकाया था.

याद रखने की बात ये भी है कि इसी 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में केंद्रीय आरक्षित पुलिस बल के काफ़िले पर आत्मघाती आतंकी हमला हुआ था. इस हमले में 42 जवान मारे गए थे. इसकी ज़िम्मेदारी जेईएम ने ली थी. तब से ही मसूद अज़हर को वैश्विक आतंकियों की सूची में शामिल करने के प्रयासाें में तेजी आई है. बल्कि फ्रांस तो अपने स्तर पर मसूद अज़हर को प्रतिबंधित आतंकी घोषित कर ही चुका है.

*आज "सर्व ब्राह्मण महासभा" की ब्लॉक स्तर की एक विशेष बैठक



TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ गाडरवाराजिला नरसिंहपुर // दीपक अग्रवाल : 9039513465 

बैठक 'साईं छाया भवन' मैं आयोजित हुई जिसमें आगामी 7 मई को 'भगवान श्री परशुराम जी का पावन जन्मोत्सव' जिला स्तर के रूप में मनाने पर विचार विमर्श किया गया बैठक मैं परम सम्माननीय श्री दीनदयाल जी श्री डॉक्टर एमके जी श्री भगत दास जी श्री महेंद्र जी दुबे श्री मिश्रा जी श्री पचौरी जी इत्यादि वरिष्ठ सामाजिक जन उपस्थित थे
 
ब्लॉक स्तर पर कमेटी गठन की गई जिसमें सर्वसम्मति से श्री 'पंडित भानु दीक्षित' अध्यक्ष मनोनीत किए गए उपाध्यक्ष श्री राकेश जी श्री मुकेश जी एवं श्री देवेंद्र जी बसेड़ीया  नियुक्त हुए कोषाध्यक्ष श्री शशि शेखर जी श्री सुशील तिवारी श्री आरके शर्मा का मनोनयन किया गया सचिव हेतु श्री अजय शंकर तिवारी श्री राकेश शर्मा श्री आशीष शुक्ला का चयन किया गया संयोजक पद हेतु श्री अनुराग शर्मा का नाम सर्वसम्मति से पारित किया गया.
 
युवा संयोजक में श्री नितिन तिवारी श्री अनिल जी एवं श्री अभिषेक जी श्री अंकित जी व राहुल जी की नियुक्ति की गई उक्त अवसर पर श्री राजेश्वर शर्मा श्री नागेंद्र शर्मा श्री रेवा शंकर जी कटारे श्री राजेंद्र जी दुबे श्री सुनील जी बोहरे श्री बबलू जी पांडे श्री श्रवण जी बसेडिया संजय शर्मा श्री गोविंद जी पाराशर श्री सतीश शर्मा श्री प्रशांत बोहरे कपिल पाराशर इदि की उपस्थिति रही संरक्षण समिति की घोषणा वरिष्ठ जनों से स्वीकृति लेने के बाद में की जाएगी मनोनीत अध्यक्ष श्री पंडित भानु तिवारी को श्री पंडित दीनदयाल जी ने तिलक कर आशीर्वाद दिया अंत में श्री दादा दरबार पहुंचकर सभी ने आशीर्वाद ग्रहण किया*
 
 
 

साईखेडा : दुधी नदी पर पुल बनाए जाने की मांग


TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ गाडरवाराजिला नरसिंहपुर // दीपक अग्रवाल : 9039513465 
नरसिंहपुर और होशंगाबाद जिले को बांटने वाली नगर परिषद साईखेडा के पशिचम से बहने वाली दुधी नदी के बारछी जैतबाडा घाट पर पुल बनाए जाने की मांग लंबे समय से की जा रही है लेकिन शासन प्रशासन के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रहा।
 
नदी के उस पार दर्जनों गांवों के​ लोगों का स्कूल​ के बच्चों का आना जाना प्रतिदिन लगा रहता है। लेकिन बरसात के दिनों में पुल और सड़क के अभाव में क्षेत्र वासी अपनी मूल भूत सुविधाऔ से बचित रहते है।साईखेडा मैं स्कूल कालेज होने के बाद क्षेत्र के छात्र छात्राएं बरसात के दिनों में अध्यापन कार्य के लिए नहीं पहुंच पातीं जिससे उन्हें अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़नी पड़ती है।
 
नदी उस पार जैतबाडा डूमर मे सड़क न होने से साईखेडा का व्यापार चौपट हो गया है। साईखेडा के नजदीक नदी पार  बारछी, वेदर, डूमर, पुरैना, टाटरा, मलकजरा, सलैया, जैतबाडा, अन्हाई, सुरैला, आदि गांवों के रहवासियों के अपने गांव से ४० किलोमीटर दूर बनखेड़ी पिपरिया जाना पड़ता है । यदि किसी व्यक्ति की तबीयत ख़राब होने पर समय पर उपचार न मिलने के कारण अपनी जान गावानी पड़ती है।
 
प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गाडरवारा आगमन पर श्रेत्रवासियो ने साईखेडा-बारछी जैतबाडा घाट पर पुल बनाए जाने की मांग को लेकर हजारों व्यक्तियों के हस्ताक्षर कर ज्ञापन सौंपा था। जन चरचा है कि बारछी घाट पर पुल नहीं बनाया गया तो जिसका खामियाजा आगामी चुनावों  मै सत्तारुढ़ पार्टी को  भुगतना पड़ सकता है।
 
बताया जाता है कि उमरधा घाट पर नदी में भाटा न मिलने के कारण ठेका कंपनी अपना तामझाम लेकर चली गई है। नगर वासियों का कहना है कि पुल का पुनः सरवे कराकर बारछी घाट पर पुल बनाए जाये जन अपेक्षा क्षेत्र वासीयो की मांग को ध्यान में रखते हुए मांग पूरी की जावे।

ढीमरखेड़ा : पेयजल की समस्यायों से जूझ रहे हैं अंतर्वेद गनयारी के ग्रामीण


ढीमरखेड़ा : पेयजल की समस्यायों से जूझ रहे हैं अंतर्वेद गनयारी के ग्रामीण


TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ ढीमरखेड़ा जिला कटनी // रमेश कुमार पांडे : 95895 76205
कटनी - ढीमरखेड़ा- तहसील क्षेत्र से लगे 12 किलोमीटर के अंतर्गत ग्राम पंचायत अंतरवेद गनयारी में जल संकट से घिरे हुए ग्रामीणों ने अवगत कराते हुए कहा गया कि शासन ने सुविधा तो कराई  लेकिन आज तक सुविधाएं का लाभ नहीं मिला है। 
पेयजल सुविधा के लिए लगभग 15 माह पूर्व पानी टंकी का निर्माण किया गया एवं बोर भी खुदवाया गया व दो माह पहले लगभग 500 मीटर में पाईप लाईन भी बिछाई गई परंतु आज भी ग्रामीणों को एक लोटा पानी के लिए दर दर की ठोकरें खाने पड़ती है । ग्रामीणों ने यह भी कहा कि यहां पर अनुमानित 5000 हजार जनसंख्या के आबादी वाली पंचायत है यदि हम ग्रामीणों की समस्याओं को देखते हुए नहीं ध्यान दिया गया तो हम अपनी समस्याओं को लेकर कलेक्टर कटनी को शिकायत करेंगे। 
उपस्थित ग्रामीण श्याम लोधी करताल लोधी राजा लोधी शिव प्रसाद दुबे हीरालाल लोधी महेंद्र प्रसाद रोहित लोधी सतीश लोधी रामगिर सुशील गिरी मदन लाल अखिलेश रवि लोधी गनेश महादेव विजय विश्वकर्मा केशलाल गोविंद संतोष पटेल भजन पटेल चंद्रभान पटेल सुग्रीव पटेल जय प्रकाश लोधी सुरेंद्र लोधी अन्य लोग रहे ग्रामीणों ने यह भी कहा अनदेखी करते हैं पीएच विभाग के अधिकारी कर्मचारी जबकि मार्च से ही ग्रामीण क्षेत्रों में पानी-पानी की तबाही हो जाती है थोड़ी सी कमी के कारण ग्रामीणों को भारी जल संकट का सामना करना पड़ता है।


इनका कहना

पी एच ई उपयंत्री
बी. पी.चक्रवर्ती ने कहा कि दो पार्ट में काम होना था जो कि हो चुका है कुछ कार्य जो बाकी है शीघ्र हो जायेगा क्योंकि आडर हो चुका है।

रायगढ़ की भाजपा प्रत्याशी गोमती साय को चुनाव आयोग का नोटिस

रायगढ़ की भाजपा प्रत्याशी गोमती साय के लिए इमेज परिणाम
रायगढ़ की भाजपा प्रत्याशी गोमती साय को चुनाव आयोग का नोटिस
TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 
रायगढ़ की भाजपा से प्रत्याशी गोमती साय को  पुलवामा हमले पर बयानबाजी करना महँगा पड़ गया,चुनाव आयोग ने पुलवामा हमले पर टिप्पणी करने पर नोटिस जारी कर दिया है , चुनाव आयोग ने अचार संहिता के उल्लंघन करने के आरोप में नोटिस जारी कर दिया है,
चुनाव आयोग ने उन्हें पहले ही सेना पर राजनीतिक टिप्पणी करने को माना किया था, पर गोमती साय ने चुनाव आयोग की चेतावनी दी थी कि सेना पर किसी प्रकार की राजनीतिक बयानबाजी न करे, पर गोमती साय ने ऐसा नई किया जिससे अचार संहिता का उल्लंघन हुआ और चुनाव आयोग ने कलेक्टर के माध्यम से रायगढ़ से भाजपा की लोकसभा प्रत्याशी को नोटिस जारी कर दिया

विधायक ने दी परिवार को बर्बाद करने की धमकी ?

TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 
जशपुर विधायक के खिलाफ सोशल मीडिया में आवाज उठाने वाले ईसाई समाज के कांग्रेसी नेता आनंद लाल कुजूर की बेटी ने सोशल मीडिया में एक पोस्ट डालकर प्रदेश के सियासी माहौल में तूफान खड़ा कर दिया है ।
आनंद कुजूर के बेटी आशिका कुजूर ने कल देर शाम अपने फेसबुक में यह लिखकर सनसनी फैला दी है उनके परिवार को बर्बाद करने की धमकी दी जा रही है।धमकी कौन दे रहा है और क्यों दे रहा है पोस्ट में इसका कहीं कोई जिक्र नही है लेकिन एक बात जो उन्होंने लिखा है कि जिसकी जीत के लिए पूरे परिवार ने रात दिन मेहनत किया सत्ता में आते ही वह सत्ता के नशे में इतना चूर हो गया कि उसी परिवार को बर्बाद करने की धमकी दे डाली ।राजनीति के चक्कर में परिवार को बीच मे लाना क्या सही है ? जिंदगी भर की ईमानदारी का यही फल दिया?
आपको बता दें कि बीते 26 मार्च को कार्यकर्ताओं को रिचार्ज करने आये प्रभारी मंत्री उमेश पटेल के आने से पहले ही आनंद लाल कुजूर ने सोशल मीडिया में जशपुर विधायक विनय भगत के ऊपर अपने सगे भाई को आर्थिक फायदा पहुंचाने का एक दस्तावेज सोशल मीडिया में पोस्ट कर दिया था वल्कि सारे दस्तावेज लेकर प्रभारी मंत्री उमेश पटेल के पास भी पहुंच गए हांलाकि वह प्रभारी मंत्री को शिकायत नही कर पाए ।माना जा रहा था कि आनंदलाल कुंजुर को मना लिया गया है लेकिन उनकी बेटी का फेसबुक पोस्ट देखकर यह लगता है कि यह मामला अबतक शांत होने के बजाय तूल पकड़ता जा रहा है।
आशिका से ''एएनआई न्यूज़ इंडिया'' ने दूरभाष पर सम्पर्क किया तो उन्होंने कहा “-जो था हमने लिख दिया .ये सब बातें मेरे पापा ने नही बल्कि मेरो मम्मी ने और पापा के साथियों ने बताया था कि पापा को धमकियां दी जा रही है परिवार को बर्बाद कर देने की बात कही जा रही है।
आपको बता दें कि आनंद लाल कुजूर बगीचा ब्लॉक के कांग्रेस के ब्लॉक उपाध्यक्ष है।2003 में बगीचा विधानसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी भी रहे हैं ।अजीत जोगी की नई पार्टी बनने के बाद उन्होने जोगी कांग्रेस का दामन थाम लिया था लेकिन 2018 के विधानसभा चुनाव से पहले ही उन्होने जोगी का दामन छोड दिया था और कांग्रेस में आ गए थे।

CCH ADD

CCH ADD
CCH ADD

dhamaal Posts

जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / रिपोर्टरों की आवश्यकता है

जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / रिपोर्टरों की आवश्यकता है

ANI NEWS INDIA

‘‘ANI NEWS INDIA’’ सर्वश्रेष्ठ, निर्भीक, निष्पक्ष व खोजपूर्ण ‘‘न्यूज़ एण्ड व्यूज मिडिया ऑनलाइन नेटवर्क’’ हेतु को स्थानीय स्तर पर कर्मठ, ईमानदार एवं जुझारू कर्मचारियों की सम्पूर्ण मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के प्रत्येक जिले एवं तहसीलों में जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / ब्लाक / पंचायत स्तर पर क्षेत्रीय रिपोर्टरों / प्रतिनिधियों / संवाददाताओं की आवश्यकता है।

कार्य क्षेत्र :- जो अपने कार्य क्षेत्र में समाचार / विज्ञापन सम्बन्धी नेटवर्क का संचालन कर सके । आवेदक के आवासीय क्षेत्र के समीपस्थ स्थानीय नियुक्ति।
आवेदन आमन्त्रित :- सम्पूर्ण विवरण बायोडाटा, योग्यता प्रमाण पत्र, पासपोर्ट आकार के स्मार्ट नवीनतम 2 फोटोग्राफ सहित अधिकतम अन्तिम तिथि 30 मई 2019 शाम 5 बजे तक स्वंय / डाक / कोरियर द्वारा आवेदन करें।
नियुक्ति :- सामान्य कार्य परीक्षण, सीधे प्रवेश ( प्रथम आये प्रथम पाये )

पारिश्रमिक :- पारिश्रमिक क्षेत्रिय स्तरीय योग्यतानुसार। ( पांच अंकों मे + )

कार्य :- उम्मीदवार को समाचार तैयार करना आना चाहिए प्रतिदिन न्यूज़ कवरेज अनिवार्य / विज्ञापन (व्यापार) मे रूचि होना अनिवार्य है.
आवश्यक सामग्री :- संसथान तय नियमों के अनुसार आवश्यक सामग्री देगा, परिचय पत्र, पीआरओ लेटर, व्यूज हेतु माइक एवं माइक आईडी दी जाएगी।
प्रशिक्षण :- चयनित उम्मीदवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण भोपाल स्थानीय कार्यालय मे दिया जायेगा, प्रशिक्षण के उपरांत ही तय कार्यक्षेत्र की जबाबदारी दी जावेगी।
पता :- ‘‘ANI NEWS INDIA’’
‘‘न्यूज़ एण्ड व्यूज मिडिया नेटवर्क’’
23/टी-7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, प्रेस काम्पलेक्स,
नीयर दैनिक भास्कर प्रेस, जोन-1, एम. पी. नगर, भोपाल (म.प्र.)
मोबाइल : 098932 21036


क्र. पद का नाम योग्यता
1. जिला ब्यूरो प्रमुख स्नातक
2. तहसील ब्यूरो प्रमुख / ब्लाक / हायर सेकेंडरी (12 वीं )
3. क्षेत्रीय रिपोर्टरों / प्रतिनिधियों हायर सेकेंडरी (12 वीं )
4. क्राइम रिपोर्टरों हायर सेकेंडरी (12 वीं )
5. ग्रामीण संवाददाता हाई स्कूल (10 वीं )

SUPER HIT POSTS

TIOC

''टाइम्स ऑफ क्राइम''

''टाइम्स ऑफ क्राइम''


23/टी -7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, जोन-1,

प्रेस कॉम्पलेक्स, एम.पी. नगर, भोपाल (म.प्र.) 462011

Mobile No

98932 21036, 8989655519

किसी भी प्रकार की सूचना, जानकारी अपराधिक घटना एवं विज्ञापन, समाचार, एजेंसी और समाचार-पत्र प्राप्ति के लिए हमारे क्षेत्रिय संवाददाताओं से सम्पर्क करें।

http://tocnewsindia.blogspot.com




यदि आपको किसी विभाग में हुए भ्रष्टाचार या फिर मीडिया जगत में खबरों को लेकर हुई सौदेबाजी की खबर है तो हमें जानकारी मेल करें. हम उसे वेबसाइट पर प्रमुखता से स्थान देंगे. किसी भी तरह की जानकारी देने वाले का नाम गोपनीय रखा जायेगा.
हमारा mob no 09893221036, 8989655519 & हमारा मेल है E-mail: timesofcrime@gmail.com, toc_news@yahoo.co.in, toc_news@rediffmail.com

''टाइम्स ऑफ क्राइम''

23/टी -7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, जोन-1, प्रेस कॉम्पलेक्स, एम.पी. नगर, भोपाल (म.प्र.) 462011
फोन नं. - 98932 21036, 8989655519

किसी भी प्रकार की सूचना, जानकारी अपराधिक घटना एवं विज्ञापन, समाचार, एजेंसी और समाचार-पत्र प्राप्ति के लिए हमारे क्षेत्रिय संवाददाताओं से सम्पर्क करें।





Followers

toc news