जिला आबकारी विभाग द्वारा अवैध मदिरा के विरूद्ध विशेष अभियान संचालित |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
रतलाम | लोकसभा निर्वाचन 2019 के संदर्भ में जिला रतलाम में कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान के निर्देशन में तथा श्री राज नारायण सोनी सहायक आबकारी आयुक्त रतलाम के मार्गदर्शन में जिले में अवैध मदिरा का संग्रहण, परिवहन एवं व्यापार पर नियंत्रण हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
इस कड़ी मे आबकारी विभाग रतलाम के द्वारा दबिश देकर न्यायालयीन प्रकरण कायम किये। कार्यवाही में रतलाम जिले में कुल 06 प्रकरण आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) के तहत पंजीबद्ध दर्ज किये। उकत् प्रकरणों मे 30 पाव प्लेन देसी मदिरा, 67 बल्क लीटर हाथ भट्टी मदिरा, 12 बोतल बीयर एवम 600 किलोग्राम महुवा लहान जप्त कर नमूना लेकर नष्ट किया गया, जिसकी अनुमानित कीमत 59 हजार रूपये है।
उक्त कार्रवाई में सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री आर सी बारोड़, श्री मोहनलाल मांडरे, उपनिरीक्षक श्रीमती वंदना, श्री अशोक दवे, हरेन्द सिंह, चेतन वेद, पुष्पराज चौहान, दिनेश भार्गव, श्री के.के. पडरिया, मीनाक्षी रेवाले, अविनाश भूरिया, श्रीमती मंडलोई एवं आबकारी मुख्य आरक्षक, आरक्षक शामिल रहे। अवैध मदिरा के विरूद्ध जिले में कार्यवाही सतत जारी रहेगी।
No comments:
Post a Comment