Rafale पर पी चिदंबरम का तंज, 'लगता है चोर ने चोरी किए दस्तावेज लौटा दिए' |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
पी चिदंबरम ने रफाल सौदे से जुड़े दस्तावेजों की ‘चोरी’ के संदर्भ में अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल के ताजा दावे को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा है
पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने रफाल सौदे को लेकर नरेंद्र मोदी सरकार पर कटाक्ष किया है. उन्होंने सौदे से जुड़े दस्तावेजों की ‘चोरी’ के संदर्भ में अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल के ताजा दावे को लेकर सरकार पर निशाना साधा है. वेणुगोपाल ने कहा है कि रफाल सौदे के दस्तावेजों के चोरी होने की बात पूरी तरह से गलत है. इस पर चिदंबरम ने कहा कि ऐसा लगता है कि चोर ने दस्तावेज लौटा दिए.
पीटीआई के मुताबिक वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ने ट्वीट किया, ‘सरकार ने बुधवार को कहा कि दस्तावेज चोरी हो गए. शुक्रवार को कहा कि दस्तावेजों की फोटोकॉपी चोरी हुई है. मुझे लगता है कि बीच में बृहस्पतिवार को चोर ने दस्तावेज लौटा दिए.’ इसके बाद उन्होंने तंज कसते हुए कहा, ‘मैं सरकार की समझ को सलाम करता हूं.’
अटॉर्नी जनरल ने शुक्रवार को दावा किया था कि रफाल सौदे से संबंधित दस्तावेज रक्षा मंत्रालय से चोरी नहीं हुए हैं और उच्चतम न्यायालय में दाखिल किए अपने जवाब में उनका मतलब था कि याचिकाकर्ताओं ने ‘वास्तविक कागजातों की प्रति’ का इस्तेमाल किया.
वहीं, इससे पहले वेणुगोपाल ने बुधवार को उच्चतम न्यायालय को बताया था कि रफाल विमान सौदे से संबंधित दस्तावेज रक्षा मंत्रालय से चोरी किए गए हैं और याचिकाकर्ता इन दस्तावेजों के आधार पर विमानों की खरीद के खिलाफ याचिकायें रद्द करने के फैसले पर पुनर्विचार चाहते हैं.
No comments:
Post a Comment