जनसंपर्क मंत्री श्री लक्ष्मीकांत शर्मा अंत्योदय मेला जीरापुर में हितग्राहियों को संबोधित करते हुए |
जनसंपर्क एवं जिला प्रभारी मंत्री श्री शर्मा ने राजगढ़ जिले के जीरापुर में लगे अंत्योदय मेला में विभिन्न योजनाओं के 10 हजार 71 हितग्राही को 17 करोड़ 35 लाख 39 हजार रुपये के चेक वितरित किए। श्री शर्मा ने लोगों से शासन की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेने का आग्रह किया। उन्होंने जिले में बाल विवाह रोकने की अपील भी की।
जनसंपर्क मंत्री ने बेटी बचाओ अभियान के बारे में बताया और कहा कि अब बेटियों की चिंता सरकार कर रही है। उन्होंने कहा कि बाल-विवाह रोकने के हर-संभव प्रयास किये जाये। श्री शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में सामूहिक विवाह सम्मेलन करवाये जाये।
श्री शर्मा ने कहा कि राजगढ़ जिले को 15 मई से 24 घंटे बिजली दी जाएगी। उन्होंने खेल मैदान में लगने वाले हाट-बाजार का स्थान बदलने के निर्देश दिए। इस दौरान क्षेत्रीय जन-प्रतिनिधियों ने भी विचार व्यक्त किए।
No comments:
Post a Comment