फोटोग्राफर जगदीश माली |
दरअसल, मिंक बरार मुंबई में भिखारियों को कंबल बांट रही थीं, तभी मुंबई की सड़कों पर भिखारियों के बीच उन्हें बेहद दुखद हालत में एक जाना-पहचाना चेहरा नजर आया। ये शख्स कोई और नहीं बल्कि 80 और 90 के दशक के प्रसिद्ध फोटोग्राफर जगदीश माली थे। मिंक के मुताबिक, जगदीश मैली टी-शर्ट पहने हुए थे| उनकी हालत देखकर ऐसा लग रहा था कि उन्होंने कई दिनों से कुछ खाया नहीं है।
खैर, इस हाल में भी मिंक ने उन्हें पहचान लिया। मिंक और उनके भाई ने उनसे बात करने की भी कोशिश की लेकिन उन्होंने उनके किसी भी बात का जवाब नहीं दिया। मिंक के मुताबिक, जगदीश काफी परेशान और पूरी तरह टूटे हुए लग रहे थे। जब उनसे पूछा गया कि वह कहां जाना चाहते हैं तो उन्होंने जवाब दिया अपने स्टूडियो। उन्हें अब यह तक याद नहीं कि वह अपना स्टूडियो बेच चुके हैं।
इसके बाद मिंक ने अपनी दरियादिली के लिए मशहूर बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की मदद लेकर जगदीश को उनके घर पहुंचाया। बॉलीवुड इंडस्ट्री में यह खबर आग की तरह फ़ैल गई है और हर कोई स्तब्ध है| फिल्ममेकर पहलाज निहलानी ने कहा कि उनकी फिल्म और फीचर की दुनिया में एक अलग पहचान थी लेकिन सब कुछ होते हुए भी वह अकेले थे। पहलाज जगदीश के साथ 'शोला और शबनम' और 'आंखें' में काम कर चुके हैं।
अस्सी और नब्बे के दशक में बॉलीवुड स्टार्स की फोटोज के लिए सुविख्यात फोटोग्राफर जगदीश माली के कैमरे ने शायद ही किसी बॉलीवुड स्टार की फोटो न खिंची हो। उस जमाने के सभी कलाकार जगदीश माली से ही अपना फोटोशूट करवाते थे जो बॉलीवुड की सुप्रसिद्ध अंग्रेजी हिन्दी अखबारों और फिल्म पत्रिकाओं में छपते थे। उन्होंने कई टॉप स्टार्स के ग्लैमरस फोटोज खींचे हैं जो फिल्म पत्रिकाओं के कवर पर छपे।
रामगोपाल वर्मा की खोज रही अभिनेत्री अंतरा माली जगदीश माली की पुत्री हैं। अंतरा माली अपनी मां के साथ माहिम में रहती हैं और जगदीश अकेले ही आरम नगर में रहते हैं। अंतरा ने एक जर्नलिस्ट से शादी कर ली है और वे अब साउथ मुंबई में रहते हैं। जब उनसे इस बारे में बात की गई तो अंतरा ने इस पर अपना कोई रिस्पॉन्स नहीं दिया। उन्होंने बस इतना ही कहा कि उन्हें हाल ही में एक बेबी हुआ है और वह फिलहाल काफी व्यस्त हैं। फिलहाल, जगदीश की यह हालत ऐसी क्यों हो गई, इसका पता लगाया जा रहा है|
No comments:
Post a Comment