भारतीय जनता पार्टी की दोहरी नीति से व्यापारी व सामान्य वर्ग नाराज
toc news internet channal
नौगॉव - हरपालपुर कृषि उपज मण्डी समिति हरपालपुर का अध्यक्ष पद सामान्य होने के बाद भी भारतीय जनता पार्टी व्दारा पिछड़ावर्ग के प्रत्याषी को अध्यक्ष पद का उम्मीदवार बनाये जाने से नौगॉव एंव हरपालपुर के व्यापारी एवं सामान्य वर्ग के सदस्य पूरी तरह से नाराज है , जिसका परिणाम भारतीय जनता पार्टी को आने बाले बिधान सभा चुनाव में बुरी तरह से भुगतने केलिए तैयार होना चाहिये ।
महाराजपुर विधान सभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याषी को पराजित करने बाले एवं भाजपा को पटकनी लगाने बाले व्यक्तियों को यदि भाजपा अपने साथ मिलाकर चलती है तो उसे यह भी नही भूलना चाहिये कि भाजपा के प्रत्याषी को चुनाव हराने में व्यापारी एंव सामान्य वर्ग के व्यक्ति पीछे रहेगे । राजनैतिक सूत्रों से यह पता चला है कि भाजपा के नेताओं ने गुप्त समझौता करते हुये यह तय किया है कि महाराजपुर क्षेत्र में पिछड़ावर्ग का मण्डी अध्यक्ष बन जाने से सामान्यवर्ग का प्रत्याषी विधायक बन सकता है तो यह उसकी भूल है क्योकि जो व्यक्ति सामान्य वर्ग से अपनी सीट तैयार कर रहे है वह पंचायत स्तर पर भाजपा को बिरोध झेलना पड़ता है लेकिन पार्टी के नेता इस बात को जब तक नही मानते है जब तक वह हार नही जाते हैं हारने के बाद समीक्षा व बिचार मंथन में कहते कुछ है और करते कुछ है । जब सरकार ने सामान्य मण्डी अध्यक्ष का पद आरक्षण किया है तो पार्टी को सामान्य वर्ग के प्रत्याषी को ही अपना प्रत्याषी बनाना चाहिये ।
No comments:
Post a Comment