शो जीतने के लिए नेशनल टी.वी पर न्यूड हो गई यह हसीना!
बिग
बॉस में राजीव-सना के किस को लेकर बवाल खड़ा हो गया था। और इमाम सिद्दीकी
के व्यवहार के कारण बिग बॉस के घर के बाहर नारे लगने शुरू हो गए थे।
पर अगर मूल शो बिग ब्रदर देख लें तो आप दांतो तले उगलियां दबा लेंगे। बिग ब्रदर रियलटी शो में इस बार नेशनल टेलीविजन पर लाइव कुछ ऐसा दिखा दिया जिसे देख सब हैरान रह गए। इस शो की प्रतिभागी मॉडल लैसे बैंगहार्ड नेशनल टेलीविजन पर बिलकुल न्यूड हो गई।
गौरतलब है कि लैसे नहाकर बाथरूम से बाहर आ रही थी और इसे शो में लाइव प्रसारित कर दिया गया। लोगों का कहना है कि लैसे ने जानबूझकर यह फंडा अपनाया ताकि उनके फैन्स उन्हें ज्यादा से ज्यादा वोट दें और उन्हें शो से बाहर जाने से बचा लें।
पर अगर मूल शो बिग ब्रदर देख लें तो आप दांतो तले उगलियां दबा लेंगे। बिग ब्रदर रियलटी शो में इस बार नेशनल टेलीविजन पर लाइव कुछ ऐसा दिखा दिया जिसे देख सब हैरान रह गए। इस शो की प्रतिभागी मॉडल लैसे बैंगहार्ड नेशनल टेलीविजन पर बिलकुल न्यूड हो गई।
गौरतलब है कि लैसे नहाकर बाथरूम से बाहर आ रही थी और इसे शो में लाइव प्रसारित कर दिया गया। लोगों का कहना है कि लैसे ने जानबूझकर यह फंडा अपनाया ताकि उनके फैन्स उन्हें ज्यादा से ज्यादा वोट दें और उन्हें शो से बाहर जाने से बचा लें।
SABHAR - PANJAB KESRI

No comments:
Post a Comment