टेलीविजन अभिनेत्री उर्वशी ढोलकिया छोटे पर्दे पर प्रसारित रियलिटी शो ‘बिग
बॉस’ सीजन छह की विजेता बनी है। छोटे पर्दे पर कई धारावाहिकों में काम कर
चुकी उर्वशी ने ‘बिग बॉस 6’ के ग्रैंड फिनाले में इमाम सिद्दीकी, सना खान
और निकेतन को पीछे छोड़कर यह खिताब जीता। उर्वशी को इनाम के रूप में 50 लाख
रुपये की धनराशि मिली है।
उर्वशी ढोलकिया के विजेता बनने के साथ ही ‘बिग बॉस’ में जीत का एक नया इतिहास भी बना। उर्वशी बिग बॉस जीतने वाली लगातार तीसरी महिला प्रतियोगी बनी। उर्वशी से पहले ‘बिग बॉस’ सीजन पांच की विजेता जूही परमार बनी थी और ‘बिग बॉस’ सीजन चार को श्वेता तिवारी ने जीता था।
‘बिग बॉस’ सीजन छह में कुल 19 प्रतियोगी थे। इस सीजन में उर्वशी ने 97 दिनों तक बंद बंगले में देश दुनिया और खबरों से बेखबर हालात का सामना किया। अपने 97 दिनों के सफर के दौरान उर्वशी की शख्सियत का हर पहलू दर्शकों के सामने आया। उर्वशी ढोलकिया को धारावाहिक 'कसौटी जिंदगी की' से पहचान मिली थी जिनमें उन्होंने खलनायिका की भूमिका अदा की थी। खिताबी दौर में उर्वशी को इमाम, सना और निकेतन से कड़ी चुनौती मिली थी, लेकिन दर्शकों की पहली पसंद उर्वशी बनी।
इस सीजन के उपविजेता इमाम सिद्दीकी रहे जो पूरे शो के दौरान कई विवादों में घिरे रहे। तीसरे नम्बर पर रही सना खान जबकि चौथे नम्बर पर माडल निकेतन रहे। इस शो की मेजबानी बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सलमान खान ने की।
इस बार इस सीजन में उर्वशी, इमाम, सना और निकेतन के अलावा जिन लोगों ने हिस्सा लिया था उनमें भारतीय जनता पार्टी के नेता और क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू गुलाबी गैंग की सम्पत पाल, कार्टूनिस्ट असीम त्रिवेदी, सांयतनी घोष, भोजपुरी अभिनेता दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' तथा कामिक अभिनेता ब्रजेश हीरजी आदि शामिल थे।
उर्वशी ढोलकिया के विजेता बनने के साथ ही ‘बिग बॉस’ में जीत का एक नया इतिहास भी बना। उर्वशी बिग बॉस जीतने वाली लगातार तीसरी महिला प्रतियोगी बनी। उर्वशी से पहले ‘बिग बॉस’ सीजन पांच की विजेता जूही परमार बनी थी और ‘बिग बॉस’ सीजन चार को श्वेता तिवारी ने जीता था।
‘बिग बॉस’ सीजन छह में कुल 19 प्रतियोगी थे। इस सीजन में उर्वशी ने 97 दिनों तक बंद बंगले में देश दुनिया और खबरों से बेखबर हालात का सामना किया। अपने 97 दिनों के सफर के दौरान उर्वशी की शख्सियत का हर पहलू दर्शकों के सामने आया। उर्वशी ढोलकिया को धारावाहिक 'कसौटी जिंदगी की' से पहचान मिली थी जिनमें उन्होंने खलनायिका की भूमिका अदा की थी। खिताबी दौर में उर्वशी को इमाम, सना और निकेतन से कड़ी चुनौती मिली थी, लेकिन दर्शकों की पहली पसंद उर्वशी बनी।
इस सीजन के उपविजेता इमाम सिद्दीकी रहे जो पूरे शो के दौरान कई विवादों में घिरे रहे। तीसरे नम्बर पर रही सना खान जबकि चौथे नम्बर पर माडल निकेतन रहे। इस शो की मेजबानी बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सलमान खान ने की।
इस बार इस सीजन में उर्वशी, इमाम, सना और निकेतन के अलावा जिन लोगों ने हिस्सा लिया था उनमें भारतीय जनता पार्टी के नेता और क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू गुलाबी गैंग की सम्पत पाल, कार्टूनिस्ट असीम त्रिवेदी, सांयतनी घोष, भोजपुरी अभिनेता दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' तथा कामिक अभिनेता ब्रजेश हीरजी आदि शामिल थे।
No comments:
Post a Comment