ग्वालियर।पुलिस ने विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र से एक फर्जी आईएएस अफसर को गिरफ्तार किया है। मुरैना के सिंहोनिया (अडूसी गांव) निवासी आठवीं पास यह युवक अब तक कई लोगों से ठगी कर चुका है। राजगढ़ पुलिस अधीक्षक ने इस पर पांच हजार रूपए का इनाम घोषित किया हुआ है। पुलिस व प्रशासनिक सेवाओं में कार्यरत करीब पचास महिलाओं से इसके द्वारा दुष्कर्म करने की बात भी सामने आई है। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने रविवार को उसका एसपी कार्यालय से जुलूस निकाला। पुलिस अब उसे रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है।
एसपी डॉ. जीके पाठक के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि कैलाश नगर में किराए के मकान में कोई डीके शर्मा फर्जी डिप्टी कलेक्टर बनकर रह रहा है। एडीएशनल एसपी वीरेन्द्र जैन, योगेश्वर शर्मा, सीएसपी नीरज पांडे और डीबीएस भदौरिया की टीम ने रविवार को उसके घर दबिश दी तो वहां यह फर्जी अफसर मिला।
पहले इन अधिकारियों पर डीके शर्मा ने रौब गांठना चाहा। उसने खुद को रेवन्यू बोर्ड में पदस्थ आईएएस अफसर बताया। यह भी कहा कि वह मसूरी स्थित ट्रेनिंग स्कूल में प्रशिक्षण ले रहा है। घर पर मौजूद दो महिलाओं में उसने एक को पत्नी और दूसरी को अपनी साली बताया।
एसपी डॉ. जीके पाठक के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि कैलाश नगर में किराए के मकान में कोई डीके शर्मा फर्जी डिप्टी कलेक्टर बनकर रह रहा है। एडीएशनल एसपी वीरेन्द्र जैन, योगेश्वर शर्मा, सीएसपी नीरज पांडे और डीबीएस भदौरिया की टीम ने रविवार को उसके घर दबिश दी तो वहां यह फर्जी अफसर मिला।
पहले इन अधिकारियों पर डीके शर्मा ने रौब गांठना चाहा। उसने खुद को रेवन्यू बोर्ड में पदस्थ आईएएस अफसर बताया। यह भी कहा कि वह मसूरी स्थित ट्रेनिंग स्कूल में प्रशिक्षण ले रहा है। घर पर मौजूद दो महिलाओं में उसने एक को पत्नी और दूसरी को अपनी साली बताया।
No comments:
Post a Comment