Toc News @ Indore
इंदौर : अब- तक तो यही सुनने को मिलता था कि बदमाश प्रवृत्ति के लोग या मानसिक रूप से विक्षिप्त लोग ही बच्चों के साथ दरिंदगी के वारदात को अंजाम देते थे। लेकिन समय के बदलते हुए चक्र के साथ अब यह कह पाना मुश्किल है कि कौन व्यक्ति अपराध कर सकता है और कौन नहीं। कुछ इसी तरह की चौंकाने वाली खबर मल्हारगंज थाना क्षेत्र से जुड़ी हुई है।
मल्हारगंज थाना क्षेत्र स्थित पंचकुइया आश्रम के समीप संचालित होने वाली एक गौशाला में साधु विष्णुदास महाराज ने एक बालक को अपने हवस का शिकार बनाया और तो और बालक को ब्लैकमेल करके उससे सोलह हजार रूपये भी ऐंठ लिए। बालक की श्किायत पर मल्हारंगज पुलिस ने साधु विष्णुदास के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज करके उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। गुरूवार को दुष्कर्म के आरोपी साधु विष्णुदास को पुलिस ने कोर्ट में पेश करके उन्हें हवालात भेज दिया।
मल्हारंगज पुलिस ने बताया कि गोशाला में साधु विष्णुदास गायों की सेवा करता था। पीड़ित बालक अपने दोस्त के साथ एक दिन गोशाला मेंं आया। महाराज ने मालिश करने के बहाने बालक को कमरे में लेकर गए उसके बाद बालक के साथ घिनौनी हकरत की। बाद में महाराज ने बालक को डराते हुए कहा कि इस घटना के बारे में अगर किसी को बताया तो बदनामी होगी। इसके बाद महाराज ने बालक को ब्लैक मेल करना शुरू कर दिया। बालक अपनी इज्जत की खातिर बाबा को सोलह हजार रूपये भी दे दिए।
लोगों को महाराज पर शुरू से था शक
गोशाला के आस- पास रहने वाले रहवासियों का कहना है कि महाराज विष्णुदास के चरित्र पर उन्हें शुरू से ही शक था कि महाराज का चाल- चलन सही नहीं है। लेकिन धर्म से जुड़े होने के कारण कोई भी व्यक्ति आगे नहीं आता था। जिसके परिणाम यह रहा कि धीरे- धीरे लोगों का इस गोशाला मे आना- जाना काफी कम होता गया।
ऐसे हुआ खुलासा
साधु विष्णुदास की पोल नहीं खुलती। अगर बालक के पिता बैंक के खाते की जानकारी नहीं लेते। पीड़ित बालक साधु विष्णुदास के कहने पर पिता के एटीएम से 16 हजार रूपये निकाल महाराज को दे चुका था। जब पिता ने अपने बेटे से सोलह हजार रूपये का हिसाब मांगने लगे तो पिता के डर के आगे बालक का सब्र टूट गया और उसने अपनी आप बीती पिता को बता दी। इसके बाद पिता ने मल्हारगंज पुलिस थाने में इस मामले की शिकायत की।
इंदौर : अब- तक तो यही सुनने को मिलता था कि बदमाश प्रवृत्ति के लोग या मानसिक रूप से विक्षिप्त लोग ही बच्चों के साथ दरिंदगी के वारदात को अंजाम देते थे। लेकिन समय के बदलते हुए चक्र के साथ अब यह कह पाना मुश्किल है कि कौन व्यक्ति अपराध कर सकता है और कौन नहीं। कुछ इसी तरह की चौंकाने वाली खबर मल्हारगंज थाना क्षेत्र से जुड़ी हुई है।
मल्हारगंज थाना क्षेत्र स्थित पंचकुइया आश्रम के समीप संचालित होने वाली एक गौशाला में साधु विष्णुदास महाराज ने एक बालक को अपने हवस का शिकार बनाया और तो और बालक को ब्लैकमेल करके उससे सोलह हजार रूपये भी ऐंठ लिए। बालक की श्किायत पर मल्हारंगज पुलिस ने साधु विष्णुदास के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज करके उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। गुरूवार को दुष्कर्म के आरोपी साधु विष्णुदास को पुलिस ने कोर्ट में पेश करके उन्हें हवालात भेज दिया।
मल्हारंगज पुलिस ने बताया कि गोशाला में साधु विष्णुदास गायों की सेवा करता था। पीड़ित बालक अपने दोस्त के साथ एक दिन गोशाला मेंं आया। महाराज ने मालिश करने के बहाने बालक को कमरे में लेकर गए उसके बाद बालक के साथ घिनौनी हकरत की। बाद में महाराज ने बालक को डराते हुए कहा कि इस घटना के बारे में अगर किसी को बताया तो बदनामी होगी। इसके बाद महाराज ने बालक को ब्लैक मेल करना शुरू कर दिया। बालक अपनी इज्जत की खातिर बाबा को सोलह हजार रूपये भी दे दिए।
लोगों को महाराज पर शुरू से था शक
गोशाला के आस- पास रहने वाले रहवासियों का कहना है कि महाराज विष्णुदास के चरित्र पर उन्हें शुरू से ही शक था कि महाराज का चाल- चलन सही नहीं है। लेकिन धर्म से जुड़े होने के कारण कोई भी व्यक्ति आगे नहीं आता था। जिसके परिणाम यह रहा कि धीरे- धीरे लोगों का इस गोशाला मे आना- जाना काफी कम होता गया।
ऐसे हुआ खुलासा
साधु विष्णुदास की पोल नहीं खुलती। अगर बालक के पिता बैंक के खाते की जानकारी नहीं लेते। पीड़ित बालक साधु विष्णुदास के कहने पर पिता के एटीएम से 16 हजार रूपये निकाल महाराज को दे चुका था। जब पिता ने अपने बेटे से सोलह हजार रूपये का हिसाब मांगने लगे तो पिता के डर के आगे बालक का सब्र टूट गया और उसने अपनी आप बीती पिता को बता दी। इसके बाद पिता ने मल्हारगंज पुलिस थाने में इस मामले की शिकायत की।
No comments:
Post a Comment