Toc news @ Bhopal
चुनाव आयोग ने सीआरपीएफ की चार कम्पनी आवंटित की
भोपाल : जून 15, 2015
मध्यप्रदेश में मंदसौर जिले के गरोठ विधानसभा उप चुनाव को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से करवाने के लिये तैयारियाँ की जा रही हैं। उप चुनाव में 8 अभ्यर्थी है। इनमें भारतीय जनता पार्टी के श्री चंदर सिंह सिसोदिया, इण्डियन नेशनल कांग्रेस के श्री सुभाष कुमार सोजतिया तथा निर्दलीय सर्वश्री अब्दुल रशीद, देवीलाल धाकड़, प्रहलाद सिंह चौहान, बालाराम हाटेला, महमूद और श्यामलाल मालवीय शामिल हैं।
गरोठ विधानसभा क्षेत्र में विगत 26 मई से आदर्श आचरण संहिता का पालन करवाया जा रहा है। सुरक्षा की दृष्टि से भारत निर्वाचन आयोग ने सीआरपीएफ की चार कम्पनी आवंटित की हैं। राज्य की दो कम्पनी पूर्व से ही क्षेत्र में तैनात की जा चुकी हैं। सीआरपीएफ आगामी 23 जून से क्षेत्र में तैनात होगी। एक कम्पनी में 90 से 100 पुलिसकर्मी रहेंगे। इस प्रकार लगभग 360 से 400 सुरक्षाकर्मी शांति व्यवस्था सम्हालेंगे। क्षेत्र में 263 मतदान-केन्द्र हैं। संवेदनशील एवं वल्नेरेबल क्षेत्र के मतदान-केन्द्रों पर हाफ कम्पनी (1+6) के गार्ड तैनात रहेंगे। कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिये वन विभाग के 22 अधिकारी-कर्मचारी, 395 कोटवार और 122 होमगार्ड को विशेष पुलिस अधिकारी बनाया गया है।
आयोग ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी श्री उपेन्द्र नारायण (मो. नं.-8989652549) को सामान्य प्रेक्षक नियुक्त किया है, जो अपना कार्य सम्हाल चुके हैं। निर्वाचन व्यय पर निगरानी के लिये भारतीय राजस्व सेवा के वरिष्ठ अधिकारी श्री लालजी प्रसाद (मो.नं.-8989653079) व्यय प्रेक्षक है। उप चुनाव को सम्पन्न करवाने के लिये विधानसभा क्षेत्र में स्थापित कंट्रोल-रूम का दूरभाष नम्बर 07425-238092 और जिला मुख्यालय के कंट्रोल-रूम का नम्बर 07422-235440 है।
कम्युनिकेशन प्लॉन तैयार करने के लिये रिटर्निंग ऑफीसर, सहायक रिटर्निंग ऑफीसर और पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं। प्लॉन में जिला निर्वाचन अधिकारी, पुलिस अधीक्षक, सेक्टर ऑफीसर, सेक्टर मजिस्ट्रेट, संबंधित थाना प्रभारी तथा बूथ-लेवल अधिकारियों के दूरभाष की जानकारी दी गयी है।
निर्वाचन संबंधी शिकायतों की जाँच के लिये आयोग ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों का पेनल बनाया है। पेनल में कृषि उत्पादन आयुक्त श्री आर.के. स्वाई, प्रमुख सचिव वन श्री ए.पी. श्रीवास्तव, प्रमुख सचिव वाणिज्यिक कर श्री मनोज श्रीवास्तव, प्रमुख सचिव ऊर्जा श्री आई.सी.पी. केसरी और प्रमुख सचिव वाणिज्य एवं उद्योग श्री मोहम्मद सुलेमान शामिल हैं।
कानून एवं व्यवस्था
उप चुनाव को देखते हुए जिले में कानून एवं व्यवस्था की स्थिति पर नजर रखी जा रही है। जिला एवं पुलिस प्रशासन द्वारा जाँच की कार्यवाही निरंतर जारी है। जाँच के दौरान 20 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद कर दो आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन की दो शिकायत की जाँच की जा रही है। मतदान दलों की ड्यूटी में तैनात होने वाले सरकारी अधिकारी-कर्मचारी, ड्रायवर-कंडक्टर-क्लीनर को डाक मत-पत्र/इलेक्शन ड्यूटी सार्टिफिकेट जारी करने की व्यवस्था की गयी है। सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग को रोकने के लिये कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को कड़े निर्देश जारी किये गये हैं।
चुनाव आयोग ने सीआरपीएफ की चार कम्पनी आवंटित की
भोपाल : जून 15, 2015
मध्यप्रदेश में मंदसौर जिले के गरोठ विधानसभा उप चुनाव को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से करवाने के लिये तैयारियाँ की जा रही हैं। उप चुनाव में 8 अभ्यर्थी है। इनमें भारतीय जनता पार्टी के श्री चंदर सिंह सिसोदिया, इण्डियन नेशनल कांग्रेस के श्री सुभाष कुमार सोजतिया तथा निर्दलीय सर्वश्री अब्दुल रशीद, देवीलाल धाकड़, प्रहलाद सिंह चौहान, बालाराम हाटेला, महमूद और श्यामलाल मालवीय शामिल हैं।
गरोठ विधानसभा क्षेत्र में विगत 26 मई से आदर्श आचरण संहिता का पालन करवाया जा रहा है। सुरक्षा की दृष्टि से भारत निर्वाचन आयोग ने सीआरपीएफ की चार कम्पनी आवंटित की हैं। राज्य की दो कम्पनी पूर्व से ही क्षेत्र में तैनात की जा चुकी हैं। सीआरपीएफ आगामी 23 जून से क्षेत्र में तैनात होगी। एक कम्पनी में 90 से 100 पुलिसकर्मी रहेंगे। इस प्रकार लगभग 360 से 400 सुरक्षाकर्मी शांति व्यवस्था सम्हालेंगे। क्षेत्र में 263 मतदान-केन्द्र हैं। संवेदनशील एवं वल्नेरेबल क्षेत्र के मतदान-केन्द्रों पर हाफ कम्पनी (1+6) के गार्ड तैनात रहेंगे। कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिये वन विभाग के 22 अधिकारी-कर्मचारी, 395 कोटवार और 122 होमगार्ड को विशेष पुलिस अधिकारी बनाया गया है।
आयोग ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी श्री उपेन्द्र नारायण (मो. नं.-8989652549) को सामान्य प्रेक्षक नियुक्त किया है, जो अपना कार्य सम्हाल चुके हैं। निर्वाचन व्यय पर निगरानी के लिये भारतीय राजस्व सेवा के वरिष्ठ अधिकारी श्री लालजी प्रसाद (मो.नं.-8989653079) व्यय प्रेक्षक है। उप चुनाव को सम्पन्न करवाने के लिये विधानसभा क्षेत्र में स्थापित कंट्रोल-रूम का दूरभाष नम्बर 07425-238092 और जिला मुख्यालय के कंट्रोल-रूम का नम्बर 07422-235440 है।
कम्युनिकेशन प्लॉन तैयार करने के लिये रिटर्निंग ऑफीसर, सहायक रिटर्निंग ऑफीसर और पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं। प्लॉन में जिला निर्वाचन अधिकारी, पुलिस अधीक्षक, सेक्टर ऑफीसर, सेक्टर मजिस्ट्रेट, संबंधित थाना प्रभारी तथा बूथ-लेवल अधिकारियों के दूरभाष की जानकारी दी गयी है।
निर्वाचन संबंधी शिकायतों की जाँच के लिये आयोग ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों का पेनल बनाया है। पेनल में कृषि उत्पादन आयुक्त श्री आर.के. स्वाई, प्रमुख सचिव वन श्री ए.पी. श्रीवास्तव, प्रमुख सचिव वाणिज्यिक कर श्री मनोज श्रीवास्तव, प्रमुख सचिव ऊर्जा श्री आई.सी.पी. केसरी और प्रमुख सचिव वाणिज्य एवं उद्योग श्री मोहम्मद सुलेमान शामिल हैं।
कानून एवं व्यवस्था
उप चुनाव को देखते हुए जिले में कानून एवं व्यवस्था की स्थिति पर नजर रखी जा रही है। जिला एवं पुलिस प्रशासन द्वारा जाँच की कार्यवाही निरंतर जारी है। जाँच के दौरान 20 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद कर दो आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन की दो शिकायत की जाँच की जा रही है। मतदान दलों की ड्यूटी में तैनात होने वाले सरकारी अधिकारी-कर्मचारी, ड्रायवर-कंडक्टर-क्लीनर को डाक मत-पत्र/इलेक्शन ड्यूटी सार्टिफिकेट जारी करने की व्यवस्था की गयी है। सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग को रोकने के लिये कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को कड़े निर्देश जारी किये गये हैं।
No comments:
Post a Comment