Toc Newe @ shehdol
शहडोल। आम आदमी पार्टी के संभागीय प्रभारी शशांक शेखर सिंह को गुरुवार शाम ट्रैक्टर ने कुचल दिया। अस्पताल पहुंचते ही उनकी सांसें थम गईं। घटना बाइपास रीवा रोड करन तलैया के पास तिराहे में हुई है। शशांक शेखर अपनी बुलेट मोटर सायकिल से अकेले करन तलैया वाले मार्ग से जा रहे थे उसी समय मुख्य मार्ग की ओर से ट्रैक्टर करन तलैया वाले मार्ग की ओर आया और बुलेट में चढ़ गया।
ट्रैक्टर क्रमांक एमपी 18 एए 4644 मिट्टी लेकर जा रहा था और रास्ते में हादसा हो गया। जब तक लोग घटना स्थल पर पहुंचे तब तक ट्रैक्टर चालक व उसमें सवार लेबर भाग गए। घटना के आधे घंटे बाद तक न तो वहां पुलिस पहुंची और न ही 108 वाहन पहुंच पाया जबकि दोनों जगह वहां मौजूद लोग सूचना दे रहे थे।
जब 108 वाहन नहीं आया तो लोगों ने ऑटो से गंभीर घायल हालत में शशांक शेखर को जिला असपताल पहुंचाया और वहां डॉक्टरों ने प्रारंभिक जांच शुरु की, लेकिन उनकी जान नहीं बच पाई। घटना की खबर लगते ही घटना स्थल में भीड़ जमा हो गई और अस्पताल में भी लोगों का आना-जाना शुरु हो गया।
शशांक शेखर मूलतः लखनऊ उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे यहां झूला पुल के पास किराये के मकान में रहकर आम आदमी पार्टी में सेवाएं दे रहे थे। भारत स्वाभीमान से भी यह जुड़े हुए थे। 28 वर्षीय युवा की मौत की खबर से इनके चाहने वालों में मातम छा गया।
संभागीय मुख्यालय में शहर के दो-चार किलोमीटर के अंदर घटना की सूचना देने के बाद एक घंटे तक पुलिस नहीं पहुंच पाती। शशांक शेखर की घटना के बाद तत्काल पुलिस कंट्रोल रूम और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी गई इसके बावजूद पौने एक घंटे तक मौके पर पुलिस नहीं पहुंच पाई। जबकि कोतवाली और सोहागपुर थाने की दूरी घटना स्थल से चार किलोमीटर के अंदर ही है।
डीएसपी एसके सिंह के द्वारा जब बीट प्रभारी को डांटकर बोला गया तब वह पौने एक घंटे बाद घटना स्थल पर पहुंचा तब तक घाय
शहडोल। आम आदमी पार्टी के संभागीय प्रभारी शशांक शेखर सिंह को गुरुवार शाम ट्रैक्टर ने कुचल दिया। अस्पताल पहुंचते ही उनकी सांसें थम गईं। घटना बाइपास रीवा रोड करन तलैया के पास तिराहे में हुई है। शशांक शेखर अपनी बुलेट मोटर सायकिल से अकेले करन तलैया वाले मार्ग से जा रहे थे उसी समय मुख्य मार्ग की ओर से ट्रैक्टर करन तलैया वाले मार्ग की ओर आया और बुलेट में चढ़ गया।
ट्रैक्टर क्रमांक एमपी 18 एए 4644 मिट्टी लेकर जा रहा था और रास्ते में हादसा हो गया। जब तक लोग घटना स्थल पर पहुंचे तब तक ट्रैक्टर चालक व उसमें सवार लेबर भाग गए। घटना के आधे घंटे बाद तक न तो वहां पुलिस पहुंची और न ही 108 वाहन पहुंच पाया जबकि दोनों जगह वहां मौजूद लोग सूचना दे रहे थे।
जब 108 वाहन नहीं आया तो लोगों ने ऑटो से गंभीर घायल हालत में शशांक शेखर को जिला असपताल पहुंचाया और वहां डॉक्टरों ने प्रारंभिक जांच शुरु की, लेकिन उनकी जान नहीं बच पाई। घटना की खबर लगते ही घटना स्थल में भीड़ जमा हो गई और अस्पताल में भी लोगों का आना-जाना शुरु हो गया।
शशांक शेखर मूलतः लखनऊ उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे यहां झूला पुल के पास किराये के मकान में रहकर आम आदमी पार्टी में सेवाएं दे रहे थे। भारत स्वाभीमान से भी यह जुड़े हुए थे। 28 वर्षीय युवा की मौत की खबर से इनके चाहने वालों में मातम छा गया।
संभागीय मुख्यालय में शहर के दो-चार किलोमीटर के अंदर घटना की सूचना देने के बाद एक घंटे तक पुलिस नहीं पहुंच पाती। शशांक शेखर की घटना के बाद तत्काल पुलिस कंट्रोल रूम और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी गई इसके बावजूद पौने एक घंटे तक मौके पर पुलिस नहीं पहुंच पाई। जबकि कोतवाली और सोहागपुर थाने की दूरी घटना स्थल से चार किलोमीटर के अंदर ही है।
डीएसपी एसके सिंह के द्वारा जब बीट प्रभारी को डांटकर बोला गया तब वह पौने एक घंटे बाद घटना स्थल पर पहुंचा तब तक घाय
No comments:
Post a Comment