Toc News
कोतवाली क्षेत्र में हुई वारदात, CCTV में कैद हुआ ठग
भोपाल .कोतवाली इलाके में पत्नी को ज्वेलरी दिखाने का बहाना बनाकर एक अधेड़ उम्र के ठग ने ज्वेलर्स को छह लाख रुपए का चूना लगा दिया है। घटना दो दिन पुरानी बताई जा रही है। आरोपी ज्वेलर्स शॉप के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गया है। पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाली पुलिस के अनुसार खलील उल्ला पिता स्व. उबेद उल्ला (65) इब्राहिमपुरा में रहते हैं। उनकी लखेरापुरा में ज्वेलरी की दुकान है। 16 जून को शाम करीब चार बजे 55 वर्ष का एक अधेड़ जेवर खरीदने के बहाने दुकान में घुसा। उसने अपना नाम सलीम बताया था तथा निवास पीरगेट के पास एक गली में बनी मस्जिद के पास का होना बताया था। ठग ने खलील को बताया कि मेरी पत्नी वर्षों से आपकी दुकान से सोने-चांदी के जेवर खरीदती आ रही है। एक सप्ताह बाद मेरी बेटी की शादी होने वाली है, लेकिन पत्नी की अचानक तबियत बिगड़ गई, जिस कारण वह आपकी दुकान पर नहीं आ सकती। उसने कहा कि आप किसी को मेरे साथ भेज तो जिससे मैं घर पर पत्नी को जेवर दिखा सकूं।
कोतवाली क्षेत्र में हुई वारदात, CCTV में कैद हुआ ठग
भोपाल .कोतवाली इलाके में पत्नी को ज्वेलरी दिखाने का बहाना बनाकर एक अधेड़ उम्र के ठग ने ज्वेलर्स को छह लाख रुपए का चूना लगा दिया है। घटना दो दिन पुरानी बताई जा रही है। आरोपी ज्वेलर्स शॉप के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गया है। पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाली पुलिस के अनुसार खलील उल्ला पिता स्व. उबेद उल्ला (65) इब्राहिमपुरा में रहते हैं। उनकी लखेरापुरा में ज्वेलरी की दुकान है। 16 जून को शाम करीब चार बजे 55 वर्ष का एक अधेड़ जेवर खरीदने के बहाने दुकान में घुसा। उसने अपना नाम सलीम बताया था तथा निवास पीरगेट के पास एक गली में बनी मस्जिद के पास का होना बताया था। ठग ने खलील को बताया कि मेरी पत्नी वर्षों से आपकी दुकान से सोने-चांदी के जेवर खरीदती आ रही है। एक सप्ताह बाद मेरी बेटी की शादी होने वाली है, लेकिन पत्नी की अचानक तबियत बिगड़ गई, जिस कारण वह आपकी दुकान पर नहीं आ सकती। उसने कहा कि आप किसी को मेरे साथ भेज तो जिससे मैं घर पर पत्नी को जेवर दिखा सकूं।
No comments:
Post a Comment