Toc news @ gotegao
गोटेगांव। क्षेत्र के झांसीघाट में शुक्रवार की शाम दो पक्षों में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। जिसमें राड-तलवार से मारपीट के साथ ही गोली चली। झगड़े में 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिसमें दो को सीधे जबलपुर भेज दिया गया। जहां एक की मौत हो गई।
वहीं एक घायल को प्राथमिक इलाज के लिए पुलिस ने मैजिक वाहन से अस्पताल भेजने की कार्रवाई की। गोली चलने की घटना के बाद थाना प्रभारी मौके पर रवाना हुए हैं लेकिन विवाद का कारण और गोली किसने किसके ऊपर चलाई यह उजागर नहीं हो सका है।
घटना में गंभीर रूप से घायल होकर अस्पताल लाए गए ग्राम सिमरिया निवासी रवि पटैल ने आरोप लगाते हुए बताया है कि वह अपनी कार से जा रहा था कि झांसीघाट निवासी संदीप महंत, देवी, पप्पू ,गुड्डा महंत व रिंकू सहित 8-10 लोगों ने कार में तोड़फोड़ करते हुए राड-तलवार से मारपीट की और गोली मारी।
घायल रवि का आरोप है कि यह घटना पुलिस के सामने हुई। वहीं संदीप महंत ने बताया है कि रवि पटैल, पुष्पेंद्र सिंह एवं शिवा कंट्रक्शन कंपनी के जीएम ने विवाद करते हुए गुड्डा महंत एवं लखन श्रीपाल पर गोली चलाई जिससे जख्मी होने पर उन्हें जबलपुर इलाज के लिए ले जाया गया हैं। जहां लखन श्रीपाल की मौत हो गई।
नरेश शर्मा, एसडीओपी का कहना
झांसीघाट के घटनाक्रम के संबंध में भी जानकारी ले रहे हैं, मौके पर पहुंच रहे हैं। घटना के बारे में थोड़ी देर बाद जानकारी देता हूं।
गोटेगांव। क्षेत्र के झांसीघाट में शुक्रवार की शाम दो पक्षों में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। जिसमें राड-तलवार से मारपीट के साथ ही गोली चली। झगड़े में 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिसमें दो को सीधे जबलपुर भेज दिया गया। जहां एक की मौत हो गई।
वहीं एक घायल को प्राथमिक इलाज के लिए पुलिस ने मैजिक वाहन से अस्पताल भेजने की कार्रवाई की। गोली चलने की घटना के बाद थाना प्रभारी मौके पर रवाना हुए हैं लेकिन विवाद का कारण और गोली किसने किसके ऊपर चलाई यह उजागर नहीं हो सका है।
घटना में गंभीर रूप से घायल होकर अस्पताल लाए गए ग्राम सिमरिया निवासी रवि पटैल ने आरोप लगाते हुए बताया है कि वह अपनी कार से जा रहा था कि झांसीघाट निवासी संदीप महंत, देवी, पप्पू ,गुड्डा महंत व रिंकू सहित 8-10 लोगों ने कार में तोड़फोड़ करते हुए राड-तलवार से मारपीट की और गोली मारी।
घायल रवि का आरोप है कि यह घटना पुलिस के सामने हुई। वहीं संदीप महंत ने बताया है कि रवि पटैल, पुष्पेंद्र सिंह एवं शिवा कंट्रक्शन कंपनी के जीएम ने विवाद करते हुए गुड्डा महंत एवं लखन श्रीपाल पर गोली चलाई जिससे जख्मी होने पर उन्हें जबलपुर इलाज के लिए ले जाया गया हैं। जहां लखन श्रीपाल की मौत हो गई।
नरेश शर्मा, एसडीओपी का कहना
झांसीघाट के घटनाक्रम के संबंध में भी जानकारी ले रहे हैं, मौके पर पहुंच रहे हैं। घटना के बारे में थोड़ी देर बाद जानकारी देता हूं।
No comments:
Post a Comment