वाराणसी/नई दिल्ली: बीजेपी सांसद योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी में विवादास्पद बयान दिया है. आदित्यनाथ ने कहा है, ''जो लोग सूर्य नमस्कार को नहीं मानते, उन्हें समुद्र में डूब जाना चाहिए.'' आदित्यनाथ ने ये भी कहा कि जिन्हें योग से परहेज है, उन्हें भारत की धरती को छोड़ देना चाहिए.
वाराणसी में गोरखपुर के सांसद योगी आदित्यनाथ अन्नपूर्णा मंदिर में तीन दिनों से चल रहे रजत राजित सिंघासन महोत्सव के तीसरे और अंतिम दिन कार्यक्रम के समापन में शामिल होने आये थे.
मंच से अपने सम्बोधन में योगी आदित्यनाथ ने सूर्य नमस्कार को लेकर मचे घमासान पर कड़े शब्दों में कहा जो लोग सूर्य के नमस्कार को नहीं मानते उन्हें समुंद्र में डूब जाना चाहिए या अँधेरे कमरे में जीवन बिताना चाहिए.
बीजेपी सांसद ने आगे कहा, ''जिन्हे योग से परहेज है ,वो भारत की धरती को छोड़ देना चाहिए.जो लोग इसका विरोध कर रहे है. उनको भगवान सूर्य से कभी प्रकाश नहीं लेना चाहिए और घरो में बिलो में अंधरे में कैद रहना चाहिए.''
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 21 जून को विश्व योग दिवस है. विश्व के 43 मुस्लिम देश योग दिवस को मनाएंगे. योग को सयुक्त राष्ट्र संघ ने मनाने का निर्णय लिया है. योग भारत की प्राचीन जो विधा है, उसको अंतर्राष्ट्रीय मान्यता और पुनः प्रतिष्ठा प्राप्त हुई है.
योगी आदित्य ने माँ अन्नपूर्णा के दरबार में अनुष्ठान भी किया. मंच से सम्बोधन में योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पिछले दस वर्षो में पंद्रह लाख किसानों ने आत्महत्या कर ली. पाकिस्तान के न्यायलय ने हज की सब्सिडी पर रोक लगा दी. इस्लाम में कहा गया है कि सब्सिडी इस्लाम विरुद्ध है.
योगी आदित्य नाथ ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार प्रकट करना चाहिए कि दुनिया के 163 देश 21 जून को योग दिव के रूप में मनायेगे . सब से बड़ा सोचने वाली बात है उनमे ४३ मुस्लिम देश भी योग दिवस मनाएंगे है. इस लिए योग को किसी संक्रिता और किसी दायरे में कैद करने वाले लोग मुझे लगता है, वो भारत की प्रतिष्ठा को गिराने का कार्य कर रहे है. योग गीता या सूर्य नमस्कार के महत्व को जो लोग नहीं जानते वो इस प्रकार की बाते कर रहे है.यह सब बकवाश के सिवाय कुछ नहीं गीता एक सर्वहोम ग्रन्थ है.
एक संकीर्ण मानसिकता के लोग साम्प्रदायिकता के दायरे में कैद करने वाले लोग भारत की ऋषि परम्परा का अपमान कर रहे है. सूर्य नमस्कार को जो लोग साम्प्रदायिक कह रहे है. उनसे हमारी प्रार्थना है दिन के समय भगवान सूर्य ने कभी भी अपने प्रकाश अपनी ऊर्जा से किसी को वंचित नहीं किया है. सूर्य भगवान ने प्रकाश देते समय किसी प्रकार का ऊच नीच का भेद भाव नहीं किया है.
योगी आदित्य नाथ को झांसी में मिली जान से मारने के सवाल पर कहा की मै इस प्रकार की गीदड़ धमकी से नहीं डरता अगर उनमे हिम्मत होती सामने आ कर मुकाबला करते सामने आ कर वार करते वो कायर लोग है बस धमकी देते है. मुलायम सिंह ने नितीश को cm के लिए घोषित किया है बिहार में प्रश्न पर कहा की मुलायम सिंह तो पहले ही उससे अपने को अलग कर चुके है. मुलायम सिंह अपनी हार स्वीकार कर चुके
वाराणसी में गोरखपुर के सांसद योगी आदित्यनाथ अन्नपूर्णा मंदिर में तीन दिनों से चल रहे रजत राजित सिंघासन महोत्सव के तीसरे और अंतिम दिन कार्यक्रम के समापन में शामिल होने आये थे.
मंच से अपने सम्बोधन में योगी आदित्यनाथ ने सूर्य नमस्कार को लेकर मचे घमासान पर कड़े शब्दों में कहा जो लोग सूर्य के नमस्कार को नहीं मानते उन्हें समुंद्र में डूब जाना चाहिए या अँधेरे कमरे में जीवन बिताना चाहिए.
बीजेपी सांसद ने आगे कहा, ''जिन्हे योग से परहेज है ,वो भारत की धरती को छोड़ देना चाहिए.जो लोग इसका विरोध कर रहे है. उनको भगवान सूर्य से कभी प्रकाश नहीं लेना चाहिए और घरो में बिलो में अंधरे में कैद रहना चाहिए.''
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 21 जून को विश्व योग दिवस है. विश्व के 43 मुस्लिम देश योग दिवस को मनाएंगे. योग को सयुक्त राष्ट्र संघ ने मनाने का निर्णय लिया है. योग भारत की प्राचीन जो विधा है, उसको अंतर्राष्ट्रीय मान्यता और पुनः प्रतिष्ठा प्राप्त हुई है.
योगी आदित्य ने माँ अन्नपूर्णा के दरबार में अनुष्ठान भी किया. मंच से सम्बोधन में योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पिछले दस वर्षो में पंद्रह लाख किसानों ने आत्महत्या कर ली. पाकिस्तान के न्यायलय ने हज की सब्सिडी पर रोक लगा दी. इस्लाम में कहा गया है कि सब्सिडी इस्लाम विरुद्ध है.
योगी आदित्य नाथ ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार प्रकट करना चाहिए कि दुनिया के 163 देश 21 जून को योग दिव के रूप में मनायेगे . सब से बड़ा सोचने वाली बात है उनमे ४३ मुस्लिम देश भी योग दिवस मनाएंगे है. इस लिए योग को किसी संक्रिता और किसी दायरे में कैद करने वाले लोग मुझे लगता है, वो भारत की प्रतिष्ठा को गिराने का कार्य कर रहे है. योग गीता या सूर्य नमस्कार के महत्व को जो लोग नहीं जानते वो इस प्रकार की बाते कर रहे है.यह सब बकवाश के सिवाय कुछ नहीं गीता एक सर्वहोम ग्रन्थ है.
एक संकीर्ण मानसिकता के लोग साम्प्रदायिकता के दायरे में कैद करने वाले लोग भारत की ऋषि परम्परा का अपमान कर रहे है. सूर्य नमस्कार को जो लोग साम्प्रदायिक कह रहे है. उनसे हमारी प्रार्थना है दिन के समय भगवान सूर्य ने कभी भी अपने प्रकाश अपनी ऊर्जा से किसी को वंचित नहीं किया है. सूर्य भगवान ने प्रकाश देते समय किसी प्रकार का ऊच नीच का भेद भाव नहीं किया है.
योगी आदित्य नाथ को झांसी में मिली जान से मारने के सवाल पर कहा की मै इस प्रकार की गीदड़ धमकी से नहीं डरता अगर उनमे हिम्मत होती सामने आ कर मुकाबला करते सामने आ कर वार करते वो कायर लोग है बस धमकी देते है. मुलायम सिंह ने नितीश को cm के लिए घोषित किया है बिहार में प्रश्न पर कहा की मुलायम सिंह तो पहले ही उससे अपने को अलग कर चुके है. मुलायम सिंह अपनी हार स्वीकार कर चुके
No comments:
Post a Comment