Toc news @ chhatarpur
छतरपुर जिला मुख्यालय पर आवासीय कॉलौनियों में लगे मोबाईल टाबरों की किणरों से फलने वाली गंभीर बीमारियों को देखते हुये कलेक्टर ने अपनी टेडी नजर कर ली है। कलेक्टर ने पीजी सेल में हुई शिकायत को आधार मानते हुये उसकी सत्यता प्रमाणित पर एक फरमान जारी किया है जिसमें मोबाईल टाबर को हटाये जाने के लिये नगरपालिका परिषद छतरपुर को आदेशित करते हुये कहा है कि समय सीमा में मोबाईल टाबर को हटाये जाने की कार्रवाई सुनिश्चित करें।
यह मामला शहर के शांति नगर कालौनी में स्थित मोबाईल टाबर का है जिसमें अभी कुछ दिन पहले आग लग जाने से पूरी कॉलौनी में हडकंप मच गई थी और कॉलौनी वासियों की तरफ से एक जागरूक नागरिक ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को मय तथ्यों के साथ शिकायत प्रेषित की थी जिस पर जांच कराई गई और जांच में शिकायत सही पाई गई जिसके आधार पर मोबाईल टाबर को हटाये जाने का आदेश सोमबार की शांय किया गया।
कलेक्टर ने मीडिया ने चर्चा करते हुये कहा कि हमें शहर के आवासीय क्षेत्रों में लगे मोबाईल टाबरों की शिकायत प्राप्त होतीं हैं तो उनको भी हटाये जाने की कार्रवाई करवा दूंगा।
उल्लेखनीय है कि मोबाईल टाबरों से आवासीय क्षेत्र वासियों को कई गंभीर बीमारियों का सामना करना पड रहा है और उन बीमारियों का ईलाज ना होने के कारण मानव जीवन समाप्त होता जा रहा है। इन टाबरों से निकलने वाली किरणें इतनी घातक होंती है जो सीधे मानव के दिलों पर असर करतीं हैं और वह कई लाईलाज बीमारियों से पीढित हो जाता है। कलेक्टर के द्वारा शिकायत के आधार पर शांतिनगर कॉलौनी का मोबाईल टाबर हटाये जाने का निर्णय एक स्वागत योग्य है।
शहर के जागरूक नागरिकों को अगर अपने घरों के आसपास लगे मोबाईल टाबरों से गंभीर बीमारियों का सामना करना पड रहा है तो कलेक्टर के दरबाजे शिकायतें करने के लिये खुल गये हैं और उन पर कार्रवाई कलेक्टर शीघ्र से शीघ्र करने के मूड में दिखाई दे रहे हैं। कलेक्टर की कार्रवाई से मानव जीवन सुरक्षित व स्वस्थ्य रहेगा।
छतरपुर जिला मुख्यालय पर आवासीय कॉलौनियों में लगे मोबाईल टाबरों की किणरों से फलने वाली गंभीर बीमारियों को देखते हुये कलेक्टर ने अपनी टेडी नजर कर ली है। कलेक्टर ने पीजी सेल में हुई शिकायत को आधार मानते हुये उसकी सत्यता प्रमाणित पर एक फरमान जारी किया है जिसमें मोबाईल टाबर को हटाये जाने के लिये नगरपालिका परिषद छतरपुर को आदेशित करते हुये कहा है कि समय सीमा में मोबाईल टाबर को हटाये जाने की कार्रवाई सुनिश्चित करें।
यह मामला शहर के शांति नगर कालौनी में स्थित मोबाईल टाबर का है जिसमें अभी कुछ दिन पहले आग लग जाने से पूरी कॉलौनी में हडकंप मच गई थी और कॉलौनी वासियों की तरफ से एक जागरूक नागरिक ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को मय तथ्यों के साथ शिकायत प्रेषित की थी जिस पर जांच कराई गई और जांच में शिकायत सही पाई गई जिसके आधार पर मोबाईल टाबर को हटाये जाने का आदेश सोमबार की शांय किया गया।
कलेक्टर ने मीडिया ने चर्चा करते हुये कहा कि हमें शहर के आवासीय क्षेत्रों में लगे मोबाईल टाबरों की शिकायत प्राप्त होतीं हैं तो उनको भी हटाये जाने की कार्रवाई करवा दूंगा।
उल्लेखनीय है कि मोबाईल टाबरों से आवासीय क्षेत्र वासियों को कई गंभीर बीमारियों का सामना करना पड रहा है और उन बीमारियों का ईलाज ना होने के कारण मानव जीवन समाप्त होता जा रहा है। इन टाबरों से निकलने वाली किरणें इतनी घातक होंती है जो सीधे मानव के दिलों पर असर करतीं हैं और वह कई लाईलाज बीमारियों से पीढित हो जाता है। कलेक्टर के द्वारा शिकायत के आधार पर शांतिनगर कॉलौनी का मोबाईल टाबर हटाये जाने का निर्णय एक स्वागत योग्य है।
शहर के जागरूक नागरिकों को अगर अपने घरों के आसपास लगे मोबाईल टाबरों से गंभीर बीमारियों का सामना करना पड रहा है तो कलेक्टर के दरबाजे शिकायतें करने के लिये खुल गये हैं और उन पर कार्रवाई कलेक्टर शीघ्र से शीघ्र करने के मूड में दिखाई दे रहे हैं। कलेक्टर की कार्रवाई से मानव जीवन सुरक्षित व स्वस्थ्य रहेगा।
No comments:
Post a Comment