भोपाल। मध्य प्रदेश में लैंड माफिया द्वारा पत्रकार संदीप कोठारी की हत्या कर जलाए जाने की मामले की एसआईटी जांच कराई जाएगी। वहीं, पत्रकार के परिवार वालों को कहना है कि
भोपाल। मध्य प्रदेश में लैंड माफिया द्वारा पत्रकार संदीप कोठारी की हत्या
कर जलाए जाने की मामले की एसआईटी जांच कराई जाएगी। वहीं, पत्रकार के
परिवार वालों को कहना है कि उन्होंने कई बार संदीप को पत्रकारिता छोड़ने के
लिए कहा था, क्योंकि उनकी जान पर खतरा बना हुआ था।
कोठारी की बहन संध्या का कहना है, ' मेरा भाई कोई रेपिस्ट नहीं था लेकिन उन्होंने उसके खिलाफ कई झूठे केस लगाए। मैंने कई बार उससे पत्रकारिता को छोड़ देने की गुजारिश की, कितनी बार मैंने कहा कि पत्रकारिता छोड़ दें तुम मर जाओगे।'
वहीं, कोठारी के भाई राहुल का कहना है कि संदीप के खिलाफ 20 से 25 फर्जी केस लगाए गए थे। लैड माफियाओं की कारगुजारी का खुलासा करने की सजा उसे जान देकर चुकानी पड़ी। राहुल का कहना है, 'वह 17 महीनों तक जेल में था। 15 दिन पहले ही उसने उन 27 लोगों को नोटिस भेजे जिन्होंने झूठी गवाही दी। पिछले पांच सालों से वह लगातार लैड माफियाओं के खिलाफ लिख रहा था। संदीप की मौत उसी काम का नतीजा है। इन पांच सालों संदीप को 20 से 25 केस झेलने पड़े।'
मृतक पत्रकार के भाई का कहना है, 'आप नहीं समझ सकते कि किसी बाप पर क्या बीतती है जब उसका जवान बेटा मर जाता है। ' राहुल का कहना है कि चार-पांच ताकतवर लोग हैं, जिनका यह सब किया धरा है। पुलिस भी उन्हीं के हिसाब से काम कर रही है।
मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में संदीप कोठारी का अपहरण कर हत्या कर दी गई और उन्हें रविवार को जला दिया गया।
कोठारी की बहन संध्या का कहना है, ' मेरा भाई कोई रेपिस्ट नहीं था लेकिन उन्होंने उसके खिलाफ कई झूठे केस लगाए। मैंने कई बार उससे पत्रकारिता को छोड़ देने की गुजारिश की, कितनी बार मैंने कहा कि पत्रकारिता छोड़ दें तुम मर जाओगे।'
वहीं, कोठारी के भाई राहुल का कहना है कि संदीप के खिलाफ 20 से 25 फर्जी केस लगाए गए थे। लैड माफियाओं की कारगुजारी का खुलासा करने की सजा उसे जान देकर चुकानी पड़ी। राहुल का कहना है, 'वह 17 महीनों तक जेल में था। 15 दिन पहले ही उसने उन 27 लोगों को नोटिस भेजे जिन्होंने झूठी गवाही दी। पिछले पांच सालों से वह लगातार लैड माफियाओं के खिलाफ लिख रहा था। संदीप की मौत उसी काम का नतीजा है। इन पांच सालों संदीप को 20 से 25 केस झेलने पड़े।'
मृतक पत्रकार के भाई का कहना है, 'आप नहीं समझ सकते कि किसी बाप पर क्या बीतती है जब उसका जवान बेटा मर जाता है। ' राहुल का कहना है कि चार-पांच ताकतवर लोग हैं, जिनका यह सब किया धरा है। पुलिस भी उन्हीं के हिसाब से काम कर रही है।
मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में संदीप कोठारी का अपहरण कर हत्या कर दी गई और उन्हें रविवार को जला दिया गया।
No comments:
Post a Comment