Toc news @ hoshangabad
होशंगाबाद।नर्मदा नदी के सेठानी घाट पर गंगाजल टू में नर्मदा की महाआरती की शूटिंग की अनुमति देने वाली नगर पालिका और फिल्म की प्रोडक्शन यूनिट के बीच शुल्क को लेकर आज दिन में विवाद की स्थिति बन गई। काफी देर तक विवाद होता रहा और दोनों पक्ष के बीच शाम तक सहमति नहीं बन पाई। इससे फिल्म की शूटिंग का शेड्यूल गड़बड़ाने की आशंका है। इधर, जेट एयरवेज से प्रियंका चोपड़ा शूटिंग के लिए भोपाल आ चुकी हैं।
गंगाजल टू में नर्मदा नदी के सेठानी घाट पर रात को महाआरती का दृश्य फिल्माया जाना है। इस दृश्य की शूटिंग के लिए प्रोडक्शन यूनिट होशंगाबाद पहुंच चुकी है लेकिन शूटिंग की अनुमति देने वाली नगर पालिका के मुखिया नपा अध्यक्ष अखिलेश खंडेलवाल शुल्क की राशि को लेकर अड़ गए हैं। वे शुल्क के रूप में 50 हजार रुपए की मांग कर रहे हैं।
नगर पालिका अध्यक्ष के स्वयं शुल्क की राशि तय किए जाने के कारण नपा के अधिकारी भी असहाय नजर आए। फिल्म की प्रोडक्शन यूनिट से जुड़े मैनेजर जुल्फीकार अली का कहना है कि राजनीति फिल्म में भी उन्होंने सेठानी घाट पर एक दृश्य की शूटिंग की थी और उस समय केवल 20 रुपए की राशि शुल्क के रूप में ली गई थी। इस बात को कुछ साल ही हुए हैं तो फिर अचानक शुल्क ढाई गुना क्यों लिया जा रहा है।
मगर नपा अध्यक्ष खंडेलवाल 50 हजार रुपए की राशि की मांग को जायज ठहरा रहे हैं। उनका कहना है कि फिल्म की शूटिंग व्यवसायिक गतिविधि है और उसी हिसाब से शुल्क लिया जाएगा। शाम तक यह विवाद हल नहीं हुआ था और रात को महाआरती की शूटिंग होना थी।
होशंगाबाद।नर्मदा नदी के सेठानी घाट पर गंगाजल टू में नर्मदा की महाआरती की शूटिंग की अनुमति देने वाली नगर पालिका और फिल्म की प्रोडक्शन यूनिट के बीच शुल्क को लेकर आज दिन में विवाद की स्थिति बन गई। काफी देर तक विवाद होता रहा और दोनों पक्ष के बीच शाम तक सहमति नहीं बन पाई। इससे फिल्म की शूटिंग का शेड्यूल गड़बड़ाने की आशंका है। इधर, जेट एयरवेज से प्रियंका चोपड़ा शूटिंग के लिए भोपाल आ चुकी हैं।
गंगाजल टू में नर्मदा नदी के सेठानी घाट पर रात को महाआरती का दृश्य फिल्माया जाना है। इस दृश्य की शूटिंग के लिए प्रोडक्शन यूनिट होशंगाबाद पहुंच चुकी है लेकिन शूटिंग की अनुमति देने वाली नगर पालिका के मुखिया नपा अध्यक्ष अखिलेश खंडेलवाल शुल्क की राशि को लेकर अड़ गए हैं। वे शुल्क के रूप में 50 हजार रुपए की मांग कर रहे हैं।
नगर पालिका अध्यक्ष के स्वयं शुल्क की राशि तय किए जाने के कारण नपा के अधिकारी भी असहाय नजर आए। फिल्म की प्रोडक्शन यूनिट से जुड़े मैनेजर जुल्फीकार अली का कहना है कि राजनीति फिल्म में भी उन्होंने सेठानी घाट पर एक दृश्य की शूटिंग की थी और उस समय केवल 20 रुपए की राशि शुल्क के रूप में ली गई थी। इस बात को कुछ साल ही हुए हैं तो फिर अचानक शुल्क ढाई गुना क्यों लिया जा रहा है।
मगर नपा अध्यक्ष खंडेलवाल 50 हजार रुपए की राशि की मांग को जायज ठहरा रहे हैं। उनका कहना है कि फिल्म की शूटिंग व्यवसायिक गतिविधि है और उसी हिसाब से शुल्क लिया जाएगा। शाम तक यह विवाद हल नहीं हुआ था और रात को महाआरती की शूटिंग होना थी।
No comments:
Post a Comment