Toc News @ jabalpur
गोटेगांव। यहां मंगलवार को आइसक्रीम खाने से दो गांवों के 50 बच्चे बीमार हो गए। नगर से लगे ग्राम तिघरा में साइकिल से आइस्क्रीम बेचने आए एक विक्रेता से ली गई आइस्क्रीम खाने से एक के बाद एक 15 बच्चों को उल्टी-दस्त की शिकायत होने लगी। जिससे घबराए परिजन बच्चों को लेकर गोटेगांव स्वास्थ्य केंद्र लाए जहां से 3 बच्चों को स्थिति गंभीर होने पर जबलपुर रेफर कर दिया गया है। इसके अलावा ग्राम टिकरी के भी 15 बच्चे आइसक्रीम खाने से बीमार हो गए हैं। बीमारों की संख्या अब बढ़कर 50 हो गई है।
बताया जाता है कि गोटेगांव से एक आइस्क्रीम विके्रता तिघरा आया था जिससे बच्चों ने आइस्क्रीम खरीदी और जैसे ही खाई थोड़ी देर बाद बच्चों को उल्टी होने लगी और कुछ बेहोशी जैसी हालत में आ गए। जिन्हें लेकर परिजन अस्पताल पहुंचे।
बीएमओ डॉ. एसएस ठाकुर ने बताया कि आइस्क्रीम में सेक्रीन हो सकती है अथवा खराब पानी का इस्तेमाल किया गया होगा। इसलिए बच्चों की तबियत खराब हुई। बताया जाता है कि अस्पताल में सभी बच्चों को प्राथमिक उपचार देने के साथ भर्ती किया गया लेकिन तीन बच्चों रूपेश, रूद्र, एवं अशिंका को जबलपुर रेफर कर दिया गया है।
गोटेगांव। यहां मंगलवार को आइसक्रीम खाने से दो गांवों के 50 बच्चे बीमार हो गए। नगर से लगे ग्राम तिघरा में साइकिल से आइस्क्रीम बेचने आए एक विक्रेता से ली गई आइस्क्रीम खाने से एक के बाद एक 15 बच्चों को उल्टी-दस्त की शिकायत होने लगी। जिससे घबराए परिजन बच्चों को लेकर गोटेगांव स्वास्थ्य केंद्र लाए जहां से 3 बच्चों को स्थिति गंभीर होने पर जबलपुर रेफर कर दिया गया है। इसके अलावा ग्राम टिकरी के भी 15 बच्चे आइसक्रीम खाने से बीमार हो गए हैं। बीमारों की संख्या अब बढ़कर 50 हो गई है।
बताया जाता है कि गोटेगांव से एक आइस्क्रीम विके्रता तिघरा आया था जिससे बच्चों ने आइस्क्रीम खरीदी और जैसे ही खाई थोड़ी देर बाद बच्चों को उल्टी होने लगी और कुछ बेहोशी जैसी हालत में आ गए। जिन्हें लेकर परिजन अस्पताल पहुंचे।
बीएमओ डॉ. एसएस ठाकुर ने बताया कि आइस्क्रीम में सेक्रीन हो सकती है अथवा खराब पानी का इस्तेमाल किया गया होगा। इसलिए बच्चों की तबियत खराब हुई। बताया जाता है कि अस्पताल में सभी बच्चों को प्राथमिक उपचार देने के साथ भर्ती किया गया लेकिन तीन बच्चों रूपेश, रूद्र, एवं अशिंका को जबलपुर रेफर कर दिया गया है।
No comments:
Post a Comment